देश में उगाई जाने वाली पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग दिया गया

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने देश में उगाई जाने वाली पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग देने की घोषणा हाल ही में की है. इससे पहले ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा काफी’ को GI प्रमाणन दिया गया था. इस बार जिन पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग दिया गया है वे हैं:

वायनाड रोबस्टा काफीकेरल के वायनाड जिले
कूर्ग अरेबिका काफीकर्नाटक के कोडागू जिले
चिकमगलूर अरेबिका काफीकर्नाटक के चिकमगलूर जिले
अराकू वैली अरेबिका कॉफीआंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले और ओडिशा की पहाड़ियां
बाबाबुदन गिरीज अरेबिका कॉफीकर्नाटक के चिकमगलूर जिले

पढ़ें पूरा आलेख…»

डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया

डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी को 29 मार्च को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया. भारत के राष्ट्रपति की ओर से स्विट्जरलैंड में स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत सिबी जाॅर्ज ने डॉ. जोशी को प्रशस्ति पत्र और पदक सौंपा. यह पुरस्कार उन्हें विज्ञान, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.

डॉ जोशी स्विट्जरलैंड में बसे भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक हैं. वह आरयूजे ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. जयपुर में उन्होंने भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (BSDU) की स्थापना की है.

भारत और बोलीविया के बीच संस्कृति, खनन, अंतरिक्ष सहित 8 समझौते

भारत और बोलीविया के बीच 29 मार्च को संस्कृति, खनन, अंतरिक्ष सहित 8 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये. जिसमें राजनयिकों के लिए वीजा माफी व्यवस्था, राजनयिक अकादमियों के बीच आदान-प्रदान, खनन, अंतरिक्ष, पारंपरिक चिकित्सा, आईटी में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस केंद्र की स्थापना और द्वि-महासागरीय रेलवे परियोजना शामिल हैं. ये समझौते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के बोलिविया दौरे के दौरान हुए.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बोलीविया का सर्वोच्च सम्मान

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को उनकी बोलीविया यात्रा के दौरान बोलीविया के सर्वोच्च राज्य सम्मान, ‘कोंडोर डे लॉस एंडीज एन एल ग्रैडो डी ग्रान कॉलर’ से सम्मानित किया गया है. सांता क्रूज़ में आयोजित एक समारोह में बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में बोलीविया में हैं. वह 25 मार्च से 4 अप्रैल तक क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की तीन देशों की यात्रा पर हैं.


उत्तर कोरिया ने भारतीय कॉसमॉस बैंक से 1.35 करोड़ डॉलर के साइबर हमले को अंजाम दिया

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2018 में उत्तर कोरिया के एक खतरनाक समूह ने साइबर हमले को अंजाम दिया है. इस साइबर हमले में भारत के कॉसमॉस बैंक से 1.35 करोड़ डॉलर, 14,000 ऑटोमेटिक टेलर मशीन (ATM) से एक साथ 28 देशों से निकाले गए. इसके अलावा हांगकांग की एक कंपनी के खाते में अतिरिक्त ट्रांसफर किए गए. इस रिपोर्ट के अनुसार कॉसमॉस हमला बेहद उन्नत, सुनियोजित व अत्यधिक समन्वित अभियान था, जिसने इंटरनेशल क्रिमिनल पुलिस आग्रेनाइजेशन (इंटरपोल) बैंकिंग/ATM हमले की रक्षा में निहित तीन स्तरों को दरकिनार कर दिया.


आतंकी गतिविधियों के वित्तीय मदद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्य समूह का गठन

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के CID विभाग के ADGP समिति के अध्यक्ष होंगे. समिति आतंकी फंडिंग रोकने और आतंकी वारदातों को शह देने वाले लोगों की पहचान और कार्रवाई को भी सुनिश्चित करेगी.


विकलांगों के लिए रोजगार पर ‘एक्सेस फॉर ऑल’ हैंडबुक जारी

विकलांगों को रोजगार उपलब्ध कराने से जुड़े मामलों पर आधारित ‘एक्सेस फॉर ऑल’ हैंडबुक जारी किया गया है. अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिस्एबल्ड पीपुल (NCPEDP) द्वारा आयोजित एक परिचर्चा के दौरान इस हैंडबुक को जारी किया. इसमें रोजगार उपलब्धता के विविध तत्वों पर प्रकाश डाला गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

तीसरा AUSINDEX 19 का आयोजन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विवार्षिक, द्विपक्षीय अभ्यास AUSINDEX 19 का आयोजन विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जाएगा. आगामी अभ्यास पनडुब्बी रोधी युद्ध पर केंद्रित होगा. इस द्विपक्षीय अभ्यास का यह तीसरा संस्करण है.

पीएनबी हाउसिंग अपनी हिस्सेदारी बेचेगी: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कहा कि वह PNB हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी. यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपये में होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का ब्रेक्ज़िट मसौदा नामंजूर: ब्रिटेन के सांसदों ने एक बार फिर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्ज़िट मसौदे को 286 के मुक़ाबले 344 वोटों से नामंजूर कर दिया है. फैसला न होने पर 12 अप्रैल की मध्यरात्रि से ब्रिटेन यूरोपियन युनियन से बाहर होगा. लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने प्रधानमंत्री टेरीज़ा का इस्तीफ़ा मांगा है और तत्काल चुनाव कराये जाने की मांग की है.

भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज में कमी: भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण फरवरी महीने में 9 फीसद घटकर 2.81 अरब डालर पर आ गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही में ब्याज दर अपरिवर्तित: वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है.

उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध की जरूरत नहीं: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर अब अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उनका ध्यान श्री उन के साथ अच्छे संबंध को बनाये रखने पर केंद्रित है.

नीरव मोदी की ज़मानत याचिका नामंजूर: ब्रिटेन की अदालत ने PNB घोटाले के मुख्‍य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जमानत देने से इंकार कर दिया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 26 अप्रैल की तारीख तय की है. अगली सुनवाई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होगी.