वित्त वर्ष 2017-18 में एफडीआई में 18 फीसद की वृद्धि

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 29 जनवरी को देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में देश में FDI 18 फीसद बढ़कर 28.25 लाख करोड़ रपए हो गया. इस दौरान वित्त वर्ष 2016-17 की तुलना में FDI में 4.35 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई.

सबसे ज्यादा FDI मारीशस से
RBI के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में देश में सबसे ज्यादा FDI मारीशस (19.7%) से आया. FDI के मामले में अमेरिका और ब्रिटेन का स्थान क्रमशः दूसरा और तीसरा रहा है.

भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशों में किये गये निवेश के मामले में सिंगापुर (17.5%) पहले स्थान पर जिसके बाद नीदरलैंड और मॉरीशस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

‘ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स’ में भारत 54वें स्थान पर

हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग नवोन्मेष सूचकांक (ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स) 2019 में भारत को 54वें स्थान पर रखा गया है. यह सूचकांक विश्व के सबसे अधिक नवोन्मेषी (इनोवेटिव) देशों की सूची है. इस सूचकांक में लगातार छठवीं बार दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है. दक्षिण कोरिया के बाद जर्मनी, फ़िनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, इजराइल, सिंगापुर, स्वीडन, अमेरिका, जापान और फ्रांस हैं.

भारत इस सूचकांक में पहली बार शामिल हुआ

वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाये गये कई आर्थिक सुधारों के वजह से भारत इस सूचकांक में पहली बार शामिल हुआ है. भारत के अलावा इस सूची में मेक्सिको, वियतनाम और सऊदी अरब भी शामिल होने वाले नए देश हैं. इस सूची के लिए 95 अर्थव्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया, परन्तु ब्लूमबर्ग ने 60 अर्थव्यवस्थाओं को ही रैंकिंग प्रदान की है.

उत्तर प्रदेश में ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ और ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे’ के विकास की सैद्धांतिक सहमति

उत्तर प्रदेश मंत्रीपरिषद की 29 जनवरी को हुई बैठक में ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ और ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे’ के विकास की सैद्धांतिक सहमति दी गयी. यह बैठक कुम्भ मेले में हुई.

गंगा एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगी. एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. यह लगभग 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा. इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 6,556 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी. इस पर लगभग 36,000 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे लगभग 296 किलोमीटर लंबा होगा और जिस पर 8,864 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 3641 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता इसके लिए पड़ेगी.


टी-20 क्रिकेट विश्वकप-2020 कार्यक्रम की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परीषद (आईसीसी) ने ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट विश्वकप-2020 कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. पहली बार पुरुष और महिला टूर्नामेंट एक ही वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. महिला ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप क्रिकेट 21 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संपन्न होगा. पुरुषों की प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक चलेगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी. वहीं पुरुष टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.


गोवा में आयोजित होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित

गोवा में मार्च 2019 में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित कर दिए गए हैं. गोवा सरकार ने आगामी लोकसभा चुनावों और राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर इन खेलों का आयोजन स्थगित किया है.


भ्रष्टाचार सूचकांक 2018 में भारत की वैश्विक रैंकिंग में सुधार

भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ‘ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल’ ने हाल ही में वर्ष 2018 के लिए भ्रष्टाचार सूचकांक जारी किया है. इस सूचकांक के अनुसार 180 देशों की सूची में भारत तीन स्थान के सुधार के साथ 78वें पायदान पर है.

इस सूचकांक में चीन 87वें और पाकिस्तान 117वें स्थान पर हैं. वर्ष 2017 में भारत को 40 अंक प्राप्त हुए थे जो 2018 में 41 हो गए. इस सूची में 88 और 87 अंक के साथ डेनमार्क और न्यूजीलैंड पहले दो स्थान पर रहे. वहीं सोमालिया, सीरिया एवं दक्षिण सूडान क्रमश: 10,13 और 13 अंकों के साथ सबसे निचले पायदानों पर रहें. भ्रष्टाचार सूचकांक, 2018 में करीब दो तिहाई से अधिक देशों को 50 से कम अंक प्राप्त हुए.


30 जनवरी: शहादत दिवस

30 जनवरी 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि है. 1948 में आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. देश के स्वतंत्रता, कल्याण और प्रगति के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में यह दिन शहादत दिवस (शहीद दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है. शहीद दिवस पर महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद किया जाता है जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत और किर्गिज्‍़स्‍तान वार्ता: भारत और किर्गिज्‍़स्‍तान ने आतंकवाद से लड़ने और कट्टरवाद को समाप्‍त करने के अुनभव साझा करने में सहयोग बढ़ाने का संकल्‍प लिया है. नई दिल्‍ली में विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज और भारत की यात्रा पर आये किर्गिज्‍़स्‍तान के विदेश मंत्री चिंगि़ज अज़ामाटोविच आइदरबेकोफ की वार्ता के दौरान दोनों देशों ने शंघाई सहयोग संगठन और संयुक्‍त राष्‍ट्र में आपसी सहयोग की समीक्षा की.

ब्रेक्जिट संशोधन के पक्ष में मतदान: ब्रिटेन में सांसदों ने ब्रेक्जिट (यूरोपीय संधि से ब्रिटेन का अलग होने के) प्लान में एक संशोधन के पक्ष में मतदान किया है. संशोधन के तहत ब्रिटेन आयरलैंड और उत्‍तरी आयरलैंड की सीमाओं पर जांच से छूट जारी रखना चाह रहा है. इस महीने की 15 तारीख को ब्रिटिश संसद ने 202 के मुकाबले 432 मतों से ब्रेक्जि़ट में बने रहने के प्रधानमंत्री मे के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया था. हालांकि यूरोपीय संघ का कहता रहा है कि वह संधि पर फिर से बातचीत का इच्छुक नहीं है. संधि पर यूरोपीय संघ के 27 देशों ने हस्ताक्षर किये हैं.

अमरीका ने चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता को रिहा करने की मांग की: अमरीका ने चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता वान्ग क्वांगझांग को रिहा करने की मांग की है. राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने के अपराध में वान्ग साढ़े चार साल की कैद काट रहे हैं. अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि अमरीकी सरकार वान्ग को 28 जनवरी को सुनाई गई सजा के बारे में बेहद चिंतित है.

अमरीका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पद छोड़ देने को कहा: अमरीका ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुआडो को कोई भी नुकसान पहुंचने की स्थिति में गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. अमरीका ने श्री गुआडो को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मान्याता दी है और राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को पद छोड़ देने को कहा है.

आसिया बीबी को बरी करने का फैसला: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई महिला आसिया बीबी को ईशनिंदा के आरोप से बरी करने के फैसले की समीक्षा की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. पाकिस्तान में ईश निंदा के लिए मौत की सजा देने का प्रावधान है. 47 वर्षीय और चार बच्चे की मां आसिया बीबी को अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े के मामले में 2010 में इस्लाम का अपमान करने का दोषी करार दिया गया था.

भारत-स्‍पेन महिला हॉकी मैच: भारत-स्‍पेन महिला हॉकी के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने स्‍पेन को 5-2 से हरा दिया. दोनों टीमें चार मैच की श्रृंखला में एक-एक से बराबरी पर हैं. पहले मैच में स्पेन ने भारत को 3-2 से हराया था. दूसरा मैच 1-1 से ड्रा रहा.