प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से 29 अक्टूबर 2018 तक जापान की दो दिवसीय यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी जापान यात्रा थी. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत यामानाशी के होटल माउंट फुजी में किया. आबे ने यामानशी में कावागुची झील के पास अपने निजी घर पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर आयोजित किया. यह पहला मौका था जब आबे ने किसी विदेशी राजनीतिक नेता को यामानशी क्षेत्र के नारुसावा गांव में अपने घर पर आमंत्रित किया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में 2017 में कुछ इसी तरह से प्रधानमंत्री शिंजो आबे का स्वागत किया था.

शिंजो आबे के लिए उपहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे को कलात्मक दरियां और प्रस्तर के दो हस्तनिर्मित कटोरेनुमा पात्र उपहारस्वरूप भेंट किए. ये पात्र राजस्थान से प्राप्त गुलाबी और पीत वर्णी स्फटिक के हैं जबकि दरियों को उत्तर प्रदेश के कारीगरों ने तैयार किया है. प्रधानमंत्री ने उन्हें परंपरागत पच्चीकारी वाला लकड़ी का जोधपुरी संदूकचा भी भेंट किया.

प्रधानमंत्री ने फानुक का दौरा किया: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की इस यात्रा के दौरान रोबोटिक्स तकनीक की कंपनी फानुक (FANUC) का दौरा किया. फानुक की 108 देशों में 263 शाखाएं हैं. भारत में 26 साल से काम कर रहे फानुक की 26 शाखाएं हैं.

13वीं भारत-जापान द्विपक्षीय शिखर बैठक: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ 13वीं भारत-जापान वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में किया गया था. शिखर वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के हालात समेत विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

दोनों देशों के बीच छह समझौते: इस द्विपक्षीय शिखर बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दोनों देशों के बीच मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए ओडीए कर्ज की दूसरी किश्त पर समझौता हुआ. इसके साथ ही आयुष्मान भारत से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल साझेदारी, खाद्य प्रसंस्करण और नौसेना के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौता हुआ.

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने की स्वीकृति: भारत-जापान द्विपक्षीय शिखर बैठक के बाद जापान ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर अपनी स्वीकृति व्यक्त की. जापान इस गठबंधन में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 71वां और इसकी पुष्टि करने वाला 48वां देश बन गया है.

13वीं भारत-जापान शिखर बैठक: एक दृष्टि

  • जापान ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर अपनी स्वीकृति व्यक्त की.
  • दोनों देशों के विदेश मंत्रियों तथा रक्षा मंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता करने पर सहमति जताई. भारत का इस तरह का अमेरिका से समझौता है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित एक्ट ईस्ट नीति पर भारत-जापान के बीच सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई.
  • रुपए की गिरती कीमत के बीच भारत और जापान ने आपस में 75 अरब डॉलर के बराबर विदेशी मुद्रा की अदला-बदली की व्यवस्था का भी करार किया.
  • जापान ने भारत में 2.5 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है. इससे भारत में करीब 30000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • जापान ने भारत में सात प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 316 अरब येन का ऋण देने पर सहमति व्यक्त की. इनमें मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना तथा दिल्ली, पूर्वोत्तर और चेन्नई की परियोजनाएं शामिल हैं.

एशियन चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता

एशियन चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. वर्षा के कारण 29 अक्टूबर को फाइनल मैच नहीं खेले जा सकने के कारण दोनों पक्ष के कोच की सहमति से यह निर्णय लिया गया. यह प्रतियोगिता ओमान के मस्कट में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के राउंड रॉबिन चरण में भारत बिना कोई मैच हारे 13 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा. भारत ने इस प्रतियोगिता में सिर्फ मलेशिया से गोलरहित ड्रॉ खेला था. उसके अलावा उसने ओमान को 11-0 से, पाकिस्तान को 3-1 से, जापान को 9-0 से, कोरिया को 4-1 से और सेमीफाइनल में जापान को 3-2 से हराया था.

चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी: एक दृष्टि

  • मलेशिया ने जापान को पराजित कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत द्वारा टॉस जीतने के आधार पर पहले साल ट्रॉफी उसके पास रहेगी. अगले साल पाकिस्तान के पास यह ट्रॉफी जाएगी.
  • इस प्रतियोगिता में आकाशदीप को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और पीआर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया.
  • पाकिस्तान के अबु बाकर महमूद को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुना गया. मलयेशिया के फैसल सारी ने सबसे ज्यादा गोल किए.
  • भारत और पाकिस्तान दो-दो बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीत चुके हैं. भारत ने यह खिताब साल 2011 और 2016 में अपने नाम किया था वहीं पाकिस्तान ने लगातार दो बार 2012 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था.

ब्राजील में दक्षिणपंथी उम्‍मीदवार जैर बोलसोनारो ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की

ब्राजील में दक्षिणपंथी उम्‍मीदवार जैर बोलसोनारो ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. इस चुनाव श्री बोलसोनारो को 56 प्रतिशत वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी वामपंथी वर्कर्स पार्टी के उम्‍मीदवार फर्नांडो हेडड को 44 प्रतिशत वोट मिले हैं. श्री बोल्‍सोनारो 1 जनवरी 2019 से कार्यभार संभालेंगे.

जैर बोलसोनारो: एक दृष्टि

  • 63 वर्षीय बोलसोनारो सेना के पूर्व कप्तान हैं. वे कन्जरवेटिव सोशल लिबरल पार्टी से आते हैं.
  • गर्भपात, नस्लवाद, समलैंगिकता और बंदूक से जुड़े क़ानूनों पर बोलसोनारो के उग्र विचारों के चलते उन्हें ‘ब्राज़ील का ट्रंप’ भी कहा जाता है.
  • बेलसोनारो का साना फ़र्नेंडो हेडड से था, जो साओ पाओलो के मेयर और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.

आयरलैंड के राष्ट्रपति के रूप में माइकल डी. हिगिन्स का चुनाव

आयरलैंड में हाल ही में हुए चुनाव में माइकल डी. हिगिन्स को फिर राष्ट्रपति चुना गया. उन्हें 56 प्रतिशत वोट मिले. पीटर कासे 23 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने ईश निंदा को अपराध मानने की धारा को संविधान से हटाने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया है. पिछले 50 वर्ष में श्री हिगिन्स पहले मौजूदा राष्ट्रपति हैं, जिन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा.


इंडोनेशिया का यात्री विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्‍त

इंडोनेशिया में 29 अक्टूबर को लॉयन एयर का विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह विमान राजधानी जकार्ता से उड़ान भरा था और पांगकाल पिनांग जा रहा था. विमान में 188 यात्री सवार थे. ये विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद रडार से गायब हो गया था.


दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाडियों के संचालन पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाडियों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में प्रदूषण के बढते स्तर को रोकने के लिए यह निर्देश दिया गया है. कोर्ट ने परिवहन विभाग को ऐसे वाहन सड़कों पर पाए जाने पर उन्हें जब्त करने का निर्देश भी दिया है. इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों के दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था.


स्वदेश निर्मित देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन-18 का ट्रॉयल

स्वदेश निर्मित देश की पहली सेमी हाई स्पीड ‘ट्रेन 18’ का 29 अक्टूबर को ट्रॉयल किया गया. ये पूरी तरह से स्वदेश में ही बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. मेट्रो ट्रेन की ही तरह ये एक ट्रेन सेट है, जिसमें अलग से इंजन नहीं हैं. ‘ट्रेन 18’ में आरामदायक कुर्सियों के साथ-साथ यात्रियों के मनोरंजन के लिए वाईफाई और इंफोटेनमेंट की पूरी सुविधा है. ये पूरी ट्रेन वातानुकूलित है और इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी ट्रेन में लगाया गया है. अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा तकरीबन 80 दिनों तक इस ट्रेन का ट्रायल जायेगा और फिर जनवरी में इसे भोपाल से दिल्ली के बीच चलाया जाएगा.

ट्रेन-18: एक दृष्टि

  • ‘मेक इन इंडिया’ के तहत चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया गया है.
  • 100 करोड़ रुपये की लागत से महज़ 18 महीनों में तैयार किया गया.
  • यह एक हाईटेक, ऊर्जा-कुशल, खुद से चलने वाला या बिना इंजन के चलने वाला ट्रेन है.
  • यह स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है. इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं.
  • अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे है.
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर सेल्फ-प्रोपेल्ड मोड में चलती है.
  • ट्रेन में अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं और इसके सभी कलपुर्ज़े विश्वस्तरीय हैं.

सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड नेटवर्क प्रयोगशालाओं की बेंगलुरू और टोक्यों में स्थापना

भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने 29 अक्टूबर को जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी राकुटेन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौता के तहत अलगी पीढ़ी (4जी और 5जी) के सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड नेटवर्क प्रयोगशालाओं की बेंगलुरू और टोक्यों में स्थापना की जाएगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-वेस्‍टइंडीज क्रिकेट सीरीज: वेस्‍टइंडीज के साथ पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को 224 रन से हरा दिया. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. भारत द्वारा जीत के लिए रखे गए 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. इस सीरीज के तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रन से हरा दिया था. इस सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था.

विदेश मंत्री कतर और कुवैत की यात्रा पर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमद अल-सानी से मुलाकात की. वे खाड़ी क्षेत्र के देशों के साथ संबंध मजबूत करने के उद्देश्‍य से अपनी यात्रा के पहले चरण में 28 अक्टूबर को दोहा पहुंची थीं. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में श्रीमती स्वराज 30 अक्‍टूबर को कुवैत जाएंगी. विदेश मंत्री के रूप में स्वराज की इन देशों की यह पहली यात्रा होगी.

श्रीलंका राजनीतिक संकट: श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना पर संसद सत्र जल्दी बुलाने का दबाव बढ़ता जा रहा है ताकि सदन में बहुमत का फैसला किया जा सके. श्री विक्रमसिंघे ने कहा है कि वे अब भी प्रधानमंत्री हैं और उन्हें सदन का बहुमत हासिल है. श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा श्री रानिल विक्रमसिंघे के स्‍थान पर महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्‍त किये जाने बाद वहां राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारु जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को ही देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मान्यता दी है.

बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को सात साल जेल की सजा: बंगलादेश की एक अदालत ने भ्रष्‍टाचार के एक अन्‍य मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को सात साल की कैद की सजा सुनाई है. वे एक अनाथालय के कोष के गबन के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद फरवरी 2018 से जेल की सजा काट रही हैं.

नाइजीरिया में बोको हरम आतंकवादियों का हमला: नाइजीरिया में बोको हरम आतंकवादियों ने उत्‍तर पूर्व के सुदूर क्षेत्र में सैन्‍य अड्डे पर हमला किया. बोको हरम ने पिछले कुछ महीनों में बोर्नो और योब के नजदीक के सैन्‍य अड्डों पर हमले तेज कर दिये हैं. उत्‍तरी नाइजीरिया में बोको हरम द्वारा 2009 में विद्रोह करने के बाद से 27 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 20 लाख से ज्‍यादा लोग बेघर हुए हैं.

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह: 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2018 तक देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आयोजन किया गया है. इस वर्ष इस सप्‍ताह का विषय है- ‘भ्रष्‍टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ’. यह सप्‍ताह प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

भारत-इटली प्रौद्योगिकी सम्मेलन: भारत-इटली प्रौद्योगिकी सम्मेलन की शुरुआत 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुई. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक एस. गुरुप्रसाद ने कहा कि निचले अंतरिक्ष में ‘ट्रैफिक जाम’ जैसी स्थिति बन गई है तथा इस पर लगाम लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियम तय होने चाहिए. उन्होंने कहा कि कम ऊंचाई वाली कक्षाओं में छोड़े गए उपग्रहों की अवधि तय की जानी चाहिए तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नियम तय कर इन उपग्रहों को ऐसी प्रौद्योगिकी से लैस किया जाना चाहिए कि तय अवधि के बाद वे दुबारा धरती पर वापस आ सकें या वायुमंडल में वापस आकर घर्षण से जल जाएं.