योशुआ बेन्जियो, जेफरी हिंटन और यान ली चुन को ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया

वर्ष 2018 के ट्यूरिंग पुरस्कार से योशुआ बेन्जियो, जेफरी हिंटन और यान ली चुन को सम्मानित किया गया है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में डीप लर्निंग (Deep Learning) में विशेष योगदान के लिये इन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार दिया गया है. पढ़ें पूरा आलेख…»

यूरोपीय यूनियन को छोड़ने की योजना के प्रस्तावित तरीके ब्रिटेन की संसद में नामंजूर

ब्रिटिश सांसदों द्वारा प्रस्तावित आठ बेक्जिट विकल्पों पर ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में 28 मार्च को मतदान हुए. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट प्रस्ताव पर संसद का समर्थन हासिल करने में नाकाम रहने के बाद ये मतदान हुए. इन मतदान में कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. यूरोपीय यूनियन (EU) को छोड़ने की योजना के तरीके पर आम सहमति हासिल करने के उद्देश्यों से ये मतदान कराये गये. इनमें EU से अलग होने लेकिन कस्टम यूनियन में बने रहने का प्रस्ताव और EU को छोड़ने के समझौते पर ताजा जनमत संग्रह कराने का प्रस्ताव भी शामिल था.

ब्रिटिश सांसदों ने बिना किसी समझौते के 12 अप्रैल को EU से अलग होने के प्रस्ताव को 160 के मुकाबले 400 वोटों से खारिज कर दिया. इसके अलावा ब्रेक्जिट के बाद भी ब्रिटेन के कस्टम्स यूनियन में स्थायी तौर पर बने रहने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया. सांसदों ने बेक्जिट पर ताजा जनमत संग्रह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति में आतंकियों की फंडिंग पर रोक के लिए प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति (UNSC) में एक प्रस्ताव लाया गया है जिसके तहत आंतकवादी संगठनों को मिलने वाले आर्थिक मदद को रोक लगाया जा सकेगा. साथ ही जो भी देश आतंकवादियों की आर्थिक मदद करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की ओर से कार्रवाई भी की जा सकेगी.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को घेरने के लिए भारत लगातार दवाब बना रहा है. भारत की पहल पर ही अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में उस पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव फिर से लेकर लाए हैं. पहले इस प्रस्ताव को चीन ने वीटो पावर लगाकर रोक दिया था, लेकिन ये सभी देश दोबारा प्रस्ताव लेकर आए हैं.


देश में अगली जनगणना वर्ष 2021 में कराये जाने की घोषणा

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने देश में अगली जनगणना 2021 में करने की 28 मार्च को घोषणा की. घोषणा के अनुसार जम्मू कश्मीर राज्य और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिमपात प्रभावित इलाकों को छोड़कर इस जनगणना की आधार तिथि 1 मार्च 2021 होगी.

जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया.


5G और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में सहयोग के लिए विप्रो और IIT खड़गपुर के बीच साझेदारी

प्रमुख आईटी सेवा कंपनी विप्रो ने 5G और कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उद्योग केंद्रित शोध के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के फलस्वरूप जो भी शोध नतीजे होंगे उन्हें विप्रो अपने ग्राहकों के लिए समाधान विकसित करने में उपयोग करेगा. दूसरी ओर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT, खड़गपुर को संयुक्त अनुसंधान से प्राप्त साझा शोध के व्यवसायीकरण और विप्रो की उद्योग विशेषज्ञता का लाभ होगा.


दिल्ली खेल पत्रकार संघ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (DSJA) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 28 मार्च को आयोजित किया गया. समारोह में युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और निशानेबाज मनु भाकर को महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि सिडनी ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुश्ती कोच राज सिंह को जीवन पर्यत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का बोडले मैडल से सम्मानित किया गया

नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रतिष्ठित बोडले मैडल ने सम्मानित किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति लार्ड पैटन ऑफ बर्न्स और बोडले के लाइब्रेरियन रिचर्ड ओवनडेन ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.

इससे पहले यह सम्मान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग, वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्न्स ली जैसे ख्यातिलब्ध लोगों को मिल चुका है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

राष्ट्रपति क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की यात्रा पर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 28 मार्च को क्रोएशिया की यात्रा के समापन से पहले ज़ाग्रेब में रिपब्लिक ऑफ़ लाॉतविया के राष्ट्रपति रायमंड्स वकजोनियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान, भारत और क्रोएशिया ने ज़गरेब विश्वविद्यालय में पर्यटन, खेल और हिंदी और संस्कृत को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सहयोग के लिए चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. भारत और क्रोएशिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए. राष्ट्रपति 25 मार्च से 4 अप्रैल तक तीन देशों की यात्रा पर हैं.

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच होने वाली व्यापार वार्ता सकारात्मक है. उल्लेखनीय है कि चीन की राजधानी बीजिंग में चीन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच 29 मार्च को वार्ता हो रही है. इस वार्ता में अमेरिका की ओर से वित्त मंत्री स्टीव मनुचिन तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर, जबकि चीन का प्रतिनिधित्व उप-प्रधानमंत्री लियू कर रहे हैं.

विदेश सचिव नेपाल यात्रा पर: भारत के विदेश सचिव विजय गोखले दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर 28 मार्च को काठमांडू पंहुच गए हैं. इस दौरे का मकसद नेपाल में भारतीय सहायता से चल रही परियोजनाओं में प्रगति की समीक्षा करना और भारत नेपाल सम्बन्ध को मजबूत करना है. विजय गोखले नेपाल इन्वेस्टमेंट समिट 2019 का कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.