किसानों के हित में कई अहम फैसले की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जून को प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों के करीब 140 गन्ना उत्पादक किसानों से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने देश के किसानों के हित में कई अहम फैसले की घोषणा की. अपनी घोषणा में उन्होंने किसानों को उनकी फसल की लागत का 150% न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने की बात कही. वर्ष 2018-19 की खरीफ की नोटीफाइड फसलों के लिए बढ़ा हुआ मूल्य लागू होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धान सहित दूसरी खरीफ फसलों की एमएसपी को अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में मंजूरी दी जाएगी, जो उनकी उत्पादन लागत का कम से कम डेढ़ गुना होगा. केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने का प्रयास कर रही है और उसने चीनी क्षेत्र के लिए 8500 करोड़ रुपए के पैकेज सहित कई घोषणाएं की हैं.

सरकार ने चीनी के 30 लाख टन बफर स्टॉक को मंजूरी दी है. बफर स्टाक चीनी मिलें अपने पास रखेंगी और सरकार इसके बदले उन्हें 1175 करोड़ रुपए देगी. सरकार ने चीनी मि‍लों की एथनॉल उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने और एथनॉल की खरीद के लिए 4,500 करोड़ रुपए के साफ्ट लोन को भी मंजूरी दी है. इसके अलावा लोन पर पहले साल का ब्याज सरकार वहन करेगी जिसके लिए 1332 करोड़ का इंतजाम किया गया है.

नशीद ने मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव से उम्मीदवारी वापस ली

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहमद नशीद ने राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की 29 जून को घोषणा की. मालदीव में 23 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. मालदीव के चुनाव आयोग ने नशीद की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) को एक पत्र भेज कर कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते. चुनाव आयोग ने कहा था कि कोई भी आपराधिक मामले का दोषी राष्ट्रपति पद के लिए किसी राजनीतिक दल की प्राइमरी का चुनाव नहीं लड़ पाएगा.

वर्ष 2018 के अंतिम तिमाही में भारत का विदेशी कर्ज 529 अरब डॉलर के पार

वित्त वर्ष 2017-18 के अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में भारत का कुल विदेशी कर्ज पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी बढ़कर 529.7 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में भारत का विदेशी कर्ज 471.3 अरब डॉलर था. विदेशी ऋण में यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक उधारी, अल्पकालीन ऋण और अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की जमा रकम में इजाफा होने के कारण हुई. वित्त वर्ष 2018 के आखिर में विदेशी कर्ज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 20.5 फीसदी था, जबकि 2017 के आखिर में यह 20 फीसदी था.

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य से जुड़ी कई परियोजनाओं शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जून को स्वास्थ्य से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरूआत की. उन्होंने नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्‍सा संस्‍थान (एम्‍स) में राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था केन्‍द्र की आधारशिला रखी. दिल्ली के मस्जिद मोठ क्षेत्र में एम्स का यह नया सेंटर स्थापित किया जाएगा. 200 बिस्तरों वाला यह अस्पताल 2020 तक बनकर तैयार होगा. इसके अलावा एम्स और ट्रामा सेंटर के बीच टनल का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया. इस सुरंग के ज़रिए अखिल भारतीय आर्युविज्ञान अस्पताल से ट्रामा सेंटर जाना आसान हो सकेगा. साथ ही उन्होंने एम्स में एक विश्राम गृह को राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने सफदरजंग के नए आपातकालीन ब्लॉक के अलावा 807 बेड के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड का भी लोकार्पण किया.

चुनाव आयोग ने मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार सामग्री हटा लेने को फेसबुक से कहा

चुनाव आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से देश में मतदान से 48 घंटे पहले राजनीतिक विज्ञापन हटाने के लिए कहा है. हालांकि फेसबुक ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वह अभी इस पर विचार कर रहा है. उल्लेखनीय है कि कैंब्रिज एनालिटिका मामले में फेसबुक का नाम सामने आने और इससे अमेरिका में चुनाव प्रभावित होने की घटना के बाद दुनियाभर में सोशल मीडिया के चुनाव में दुरुपयोग को रोकने के प्रयास हो रहे हैं. इस संबंध में भारतीय चुनाव आयोग ने एक समिति का गठन किया था. समिति की चार जून की बैठक में जनप्रतिनिधित्व कानून -1951 की धारा -126 पर विचार किया गया. बैठक में फेसबुक के प्रतिनिधि ने इस बात पर सहमति जतायी कि वह अपने पेज पर एक विंडो या बटन उपलब्ध कराने पर विचार करेगा जिस पर चुनाव कानूनों के उल्लंघन की शिकायत की जा सकेगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

1 जुलाई को ‘जीएसटी दिवस’: अप्रत्यक्ष कर के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किये जाने के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 1 जुलाई को ‘जीएसटी दिवस’ मनाया जायेगा.

आईआईटी कानपुर में राष्ट्रपति का संबोधन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईआईटी कानपुर में 51वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. अपने प्रवास के दौरान वे कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आई आई टी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया.

अमेरिका में सामाचार पत्र कार्यालय में गोलीबारी: अमेरिका में एनापोलिस प्रांत की राजधानी मैरीलैंड में गुरुवार को एक सामाचार पत्र ‘कैपिटल गज़ट’ के न्यूजरूम में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों को मार डाला तथा कुछ अन्य को घायल कर दिया.

आप्रवासन मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन: अवैध आप्रवासन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ‘जीरो टौलरेंस’ नीति के विरोध में सिनेट कार्यालय पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे करीब 600 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

एनएसजी में भारत की सदस्‍यता को अमरीका का समर्थन: संयुक्‍त राष्‍ट्र में अमरीका की स्‍थायी प्रतिनिधि निक्‍की हैली ने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत और अमरीका भारत प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता बनाये रखने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि अमरीका परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्‍यता का समर्थन करता है.

चीनी अपनी ज़मीन का एक इंच भी किसी को नहीं देगा: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि चीन शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन दक्षिण चीन सागर और ताइवान जैसे विवादित इलाकों में अपनी ज़मीन का एक इंच भी किसी को नहीं देगा. श्री जिनपिंग ने ये बातें अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से बातचीत के बाद कहीं. अमरीका के अलावा भी फिलीपिंस, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे कई देशों ने दक्षिणी चीन सागर में चीनी गतिविधियों की निंदा की है, लेकिन चीन हमेशा यह दावा करता आया है कि समुद्र के सबसे बड़े हिस्से पर उसका अधिकार है.