पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का 29 जनवरी को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे. कर्नाटक में मंगलोर के रहने वाले श्री फर्नांडिस आपातकाल का विरोध करने वाले अग्रणी नेताओं में से एक थे.

फर्नांडीस का जन्म 3 जून 1930 को मैंगलोर में हुआ था. वे सबसे पहले 1967 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर और नालंदा लोकसभा सीटों का प्रतिनिधित्व किया. वह कई बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्होंने संचार, उद्योग, रेलवे और रक्षा मंत्री के तौर पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी. वे अटल सरकार में अक्टूबर 2001 से मई 2004 तक रक्षामंत्री रहे.

भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन

विश्व इस्पात संघ (WSA) द्वारा हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 10.65 करोड़ टन रहा, जो 2017 में 10.15 करोड़ टन था. इस दौरान जापान का उत्पादन 0.3 प्रतिशत घटकर 10.43 करोड़ टन रह गया. इस तरह भारत ने इस्पात उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ दिया.

WSA की इस रिपोर्ट के अनुसार 92.83 करोड़ टन इस्पात उत्पादन के साथ चीन पहले स्थान पर है. कुल नियंत्रण इस्पात उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है. शीर्ष दस इस्पात उत्पादक देशों में अमेरिका चौथे, दक्षिण कोरिया पांचवे, रूस छठे, जर्मनी सातवें, तुर्की आठवें, ब्राजील नौवें और ईरान दसवें स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी

ऑस्ट्रेलिया ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता और वहां की नेशनल असेम्बली के प्रमुख जुआन गुइडो को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे दी. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने 28 जनवरी को इसकी घोषणा की. इससे पहले अमेरिका और कनाडा भी जुआन को मान्यता दे चुके हैं.

क्या है मामला?
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने जुआन गुइडो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे दी थी. गुइडो ने 23 जनवरी को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. बदलते घटनाक्रम में वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमरीका सरकार पर देश में तख्ता-पलट कराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी. अमेरिका ने निकोलस मादुरो के फैसले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जुआन गुआईडो के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मादुरो को अमेरिका से राजनयिक संबंध तोड़ने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.

रूस की प्रतिक्रिया
रूस ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने वाले वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइडो को समर्थन देने के लिए विदेशी ताकतों की निंदा की है और इसे वेनेजुएला में सत्ता हड़पने की कोशिश करार दिया. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो से बात की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.


भारत-ईरान के बीच समुद्री मार्ग शुरू

भारत और ईरान ने दोनों देशों के बीच हाल ही में समुद्री मार्ग शुरू किया है. यह समुद्री मार्ग भारतीय बंदरगाह शहर मुंबई, मुंद्रा बंदरगाह, कांडला तथा ईरान के बंदरगाह शहर चाबहार और बंदर अब्बास तक है. नए समुद्री मार्ग का उपयोग करते हुए पहला मालवाहक जहाज 27 जनवरी को चाबहार बंदरगाह के शाहिद बेहेशती पहुंचा.


बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

गणतंत्र दिवस का समारोह 29 अगस्त को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ के साथ औपचारिक रूप से समापन हो गया. गणतंत्र दिवस समारोह 26 से 29 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के साथ हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष भामरे और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति की अगवानी की. राष्ट्रीय ध्वज के फहराये जाने के बाद विभिन्न बैंडों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बीटिंग द रिट्रीट सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है जब सूर्यास्त होने पर सेना युद्ध बंद कर देती थी. जैसे ही बिगुल वादक समापन की धुन बजाते थे सैनिक युद्ध बंद कर देते थे और अपने शस्त्रास्त्र समेट कर युद्ध के मैदान से लौट जाते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए समापन धुन बजाने के दौरान अविचल खड़े रहने की परंपरा आज तक कायम है. समापन पर ध्वज और पताकाएं खोलकर रख दी जाती हैं और झंडे उतार दिये जाते हैं.


फिलिस्तीन में हमदल्लाह सरकार का इस्तीफा

प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह के नेतृत्व वाली फिलीस्तीनी सरकार ने 29 जनवरी को इस्तीफा दे दिया. नये मंत्रिमंडल का गठन होने तक निवर्तमान सरकार अपना काम करती रहेगी.

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महबूद अब्बास ने हाल ही में लेजिस्लेटिव कौंसिल को भंग कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे अंतर-फिलिस्तीनी राजनीतिक संकट के समाधान के प्रयास के तहत आम चुनाव की घोषणा की.


सुमन बोडानी पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त

पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की सुमन बोडानी ने इस समुदाय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त होने का श्रेय हासिल किया है. सुश्री बोडानी सिंध प्रांत के शाहदादकोट की रहने वाली है. उनका नाम सिविल जज, न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सूची में है.

हिन्दू समुदाय से पाकिस्तान में पहले जज के रूप में जाने-माने न्यायाधीश राना भगवानदास नियुक्त हुए थे. वह 1960 से 1968 तक पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश रहे थे.


कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में चुनाव अभियान की शुरुआत की

कमला हैरिस ने 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने अभियान की शुरुआत 28 जनवरी को वाशिंगटन में एक रैली के माध्यम से की. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवारी के लिए कमला को प्राइमरी चुनावों में जीत हासिल करनी होगी. 54 वर्षीय हैरिस अमेरिकी सीनेट में सेवा करने वाली पहली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला हैं. वर्तमान में वह कैलिफ़ोर्निया से सीनेटर हैं.

कमला हैरिस: एक दृष्टि
कैलिफोर्निया के ओकलैंड में जन्मीं कमला भारत की रहने वाली श्यामला गोपालन और जमैका मूल के अमेरिकी नागरिक डोनाल्ड हैरिस की संतान हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन 1960 में चेन्नई से अमेरिका आ गई थीं. बाद में दोनों ने शादी की और यहीं बस गए. कमला की बहन माया हैरिस 2016 में चुनाव के वक्त हिलेरी क्लिंटन के कैंपेन का हिस्सा थीं.


अमेरिका ने चीन की दूरसंचार कंपनी ‘हुआई’ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया

अमरीकी न्याय विभाग ने चीन की दूरसंचार कंपनी ‘हुआई’ और उसकी मुख्य वित्त अधिकारी मैंग वैंग्झू के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. बैंक और टेलीग्राम धोखाधड़ी, न्याय में बाधा और अमरीकी कंपनी टी मोबाइल की तकनीक चोरी सहित कई मामलों के आरोप में इन पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. इस घटनाक्रम ने अमरीकी चीन और कनाडा के बीच तनाव उत्पन्न कर दिया है. चीन ने अमेरिका के इस कदम पर नाराज़गी जताई है.
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि हुआई के मुख्य वित्त अधिकारी मैंग अमरीकी अनुरोध पर दिसम्बर 2018 में कनाडा में हिरासत में लिए गए थे. मैंग पर ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंधों में अड़चन डालने का आरोप लगा था.


डा. खेत्रपाल पुन: डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त

डा. पूनम खेत्रपाल सिंह को पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है. WHO के कार्यकारी बोर्ड ने 26 जनवरी को सर्वसम्मति से पूनम खेत्रपाल सिंह के नाम को मंजूरी दी.


भारत सरकार ने PISA में भाग लेने का फैसला लिया

भारत सरकार ने 2021 में प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेसमेंट (PISA) में भाग लेने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार और आर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन डेवलपमेंट (OECD) में समझौता हो गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर की अध्यक्षता में 28 जनवरी को मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष गर्ग और PISA के डायरेक्टर एंड्रियास स्केलियर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. PISA में भाग लेने से भारत की ओवरऑल रैंकिंग में भी सुधार आएगा.

PISA परीक्षा तीन साल में एक बार आयोजित होती है. इसकी तीन साल पहले तैयारी शुरू करनी होती है. इसी के तहत यह समझौता हुआ है.


चित्रा मुदगल को साहित्य अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल को वर्ष 2018 के लिए साहित्य अकेडमी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अकेडमी के अध्यक्ष एवं कन्नड़ के प्रख्यात नाटककार चंद्रशेखर क्म्बार ने 29 जनवरी को एक समारोह में यह प्रस्कार प्रदान किया. पुरस्कार में एक लाख रुपए की राशि प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न एवं शाल शामिल है.

पैंसठ वर्षीय चित्रा को यह पुरस्कार ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203 नाला सोपारा’ पर दिया गया जो किन्नर के जीवन पर आधारित है. गत 45 वर्षों से साहित्य में सक्रिय श्रीमती मुदगल की पहली कहानी 1964 में सफ़ेद सेनारा नाम से प्रकाशित हुई थी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-न्यूजीलैंड महिला वनडे क्रिकेट सीरीज: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी को न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 44.2 ओवर में 161 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 35.2 ओवर में दो विकेट पर 166 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली.

अफगानिस्तान-तालिबान वार्ता: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान से सरकार के साथ बातचीत में शामिल होने को कहा है. पिछले सप्ताह कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के साथ अमरीका की लंबी बातचीत के बाद श्री गनी ने कहा कि अफगानिस्तान के नागरिक युद्ध के शिकार हो रहे हैं. इसलिए अफगानिस्तान को ही शांति प्रक्रिया का नेतृत्व करना चाहिए.

सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत में: सिंधु नदी के जल पर पाकिस्तानी आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा. यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में नदी चेनाब पर पाकल दुल बांध और निचले कलनाई पन बिजली परियोजना का निरीक्षण करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल संधि के तहत यह यात्रा की जाती है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में छोटी एवं मझोली इकाइयों (एमएसएमई) और कृषि कर्ज को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की गई. गोयल ने सरकारी बैंकों को सभी तरह का समर्थन देने का वादा किया है. इस बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी हिस्सा लिया.