मैक्सिको राष्ट्रपति चुनाव में आंद्रे मैनुअल लोपेज की जीत

मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी उम्मीदवार आंद्रे मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने जीत दर्ज की हैं. श्री लोपेज को कुल मतों का लगभग 53 प्रतिशत मिला. मैक्सिको सिटी के पूर्व मेयर रह चुके श्री लोपेज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल एक्शन पार्टी के रिकार्डो अनाया से दोगुना मत हासिल किया है. परिणामों के अनुसार सत्ताधारी दल के उम्मीदवार जोस अंतोनियो मीड तीसरे स्थान पर हैं. नशीले पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए 2006 में सरकार द्वारा सेना तैनात किए जाने के बाद से मैक्सिको में हिंसा की लहर चल रही है.

भारत और पाकिस्तान ने सामान्य कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान किया

भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की जेलों में बंद सामान्य नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूचियों का 1 जुलाई को आदान-प्रदान किया. दोनों देश इस तरह की सूचियों का आदान-प्रदान प्रत्ये्क वर्ष पहली जनवरी और पहली जुलाई को करते हैं. भारत ने पाकिस्तांन को 249 नागरिक कैदियों और 108 मछुआरों की सूची सौंपी है. पाकिस्ता न ने भी 53 नागरिक कैदियों और 418 मछुआरों की सूची भारत को दी है. इस सूची में भारतीय या भारत के नागरिक माने जा रहे लोगों के नाम शामिल हैं.

इराक ने सीरिया की सीमा के साथ बाड़ लगाने का काम शुरू किया

इराक ने इस्लामि‍क स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को देश में घुसने से रोकने के लिए सीरिया की सीमा के साथ बाड़ लगाने का काम शुरू किया है. इस बाड़ के साथ-साथ निगरानी टावर भी स्थापित किये जायेंगे. बाड़ के पास ही छः मीटर चौड़ी खाई भी खोदी जायेगी. सीरिया की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे आईएस के आतंकवादियों को रोकने के लिए थर्मल कैमरों और ड्रोन की सहायता भी ली जायेगी.

उल्लेखनीय है कि इराक ने वर्ष 2017 में के अंत में आईएस पर जीत की घोषणा की थी, लेकिन आईएस समूह के पूर्वी सीरिया के विशाल रेगिस्तान में इक्का-दुक्का क्षेत्र हैं और यहां से इराक में उसके हमले की आशंका बनी रहती है. आईएस का मुकाबला करने के लिए इराकी सेनाओं ने सीरिया के अंदर उसके खिलाफ कई हवाई हमले किये हैं.

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण की पहली बैठक

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण की 2 जुलाई को नई दिल्ली में पहली बैठक हुई. इस बैठक में प्राधिकरण ने जून 2018 के लिए न्यायाधिकरण के फैसले के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में यह पाया गया कि एक स्थान से तमिलनाडु को जून के लिए तयशुदा मात्रा से अधिक पानी दिया गया. प्राधिकरण ने कर्नाटक से जुलाई में पानी की बकाया मात्रा जारी करने को कहा है. प्राधिकरण ने कर्नाटक को जुलाई माह के लिए कावेरी नदी के पानी की निष्पक्ष रूप से संतुलित साझेदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. प्राधिकरण ने कर्नाटक से जुलाई में तमिलनाडु के लिए 31.24 टीएमसी पानी छोड़ने के लिए कहा है.

रजत शर्मा डीडीसीए के अध्यक्ष निर्वाचित

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) चुनाव के नतीजे 2 जुलाई को घोषित किये गए. नतीजे में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोट से हराकर डीडीसीए के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. रजत शर्मा के ग्रुप ने सभी 12 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. रजत शर्मा को 1,521 वोट मिले जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा. मुकाबले में खड़े तीसरे उम्मीदवार वकील विकास सिंह को महज 232 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए रजत को मतदान किए वोटों का 54.40 फीसदी हिस्सा मिला.

भारतीय नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी गोल्डैन ग्लोब दौड़ में शामिल

भारतीय नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब दौड़ में अकेले और बिना रुके समूचे विश्व की परिक्रमा करेंगे. यह दौड़ 1 जुलाई को फ्रांस के लेस सेबल्सर डी ओलोन हार्बर से शुरू हुई है. इस दौड़ की विशिष्टता नाव की बनावट और इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक है जिसमें 1968 के बाद भी अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस दौड़ में जीपीएस, सैटेलाइट संचार प्रणाली, नौवहन के लिए उपकरणों आदि का इस्तेसमाल प्रतिबंधित रहा है.

क्या है गोल्डैन ग्लोब दौड़? गोल्डैन ग्लोब दौड़, ब्रिटेन के सर रॉबिन रॉक्सस जॉनस्टइन के द्वारा 1968 में दुनियाभर की अकेले की गई समुद्री यात्रा के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है. इस यात्रा में उन्होंने भारत में निर्मित नौका सुहैली का इस्तेमाल किया था.

अभिलाष टॉमी: अभिलाष टॉमी भारत के जाने माने नाविक हैं. कीर्ति चक्र पुरस्कार से सम्मानित टॉमी एशिया से इस दौड़ में शामिल होने वाले एकमात्र भागीदार हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा: दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन 8 जुलाई को भारत आएंगे. चार दिन की भारत यात्रा के दौरान श्री मून प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से के साथ शिखर बैठक करेंगे.

नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस: इंटरपोल ने पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी मामले में व्‍यापारी नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के पीछे इंटरपोल का मुख्य उद्येश्य सदस्य देशों की पुलिस को सतर्क करना होता है ताकि संदिग्ध अपराधियों को पकड़ा जा सके.

बहुविवाह और हलाला की प्रथा को चुनौती देने के लिए याचिका: उच्चतम न्‍यायालय मुसलमानों में बहुविवाह और निकाह हलाला की प्रथा को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं की सुनवाई पर सहमत हो गया है. प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता में तीन न्‍यायाधीशों की पीठ ने वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता वी शेखर की इस दलील पर विचार किया कि इन याचिकाओं को सुनवाई के लिए पांच जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया जाए. दिल्‍ली के समीना बेगम ने उच्चतम न्यायालय में यह याचिका दायर की है.

लोकपाल की नियुक्ति के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा: उच्चतम न्यायालय ने केन्‍द्र को देश में लोकपाल की नियुक्ति की निश्चित समय सीमा दस दिन में बताने को कहा है. न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्‍यायमूर्ति आर. भानुमति की खंडपीठ ने सरकार से हलफनामा दाखिल कर लोकपाल की नियुक्ति के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देने को भी कहा है.

आईसीएआई की प्‍लैटिनम जयंती समारोह का उद्घाटन: राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्‍ली में, चार्टर्ड अकाउंटेंटों के भारतीय सनदी लेखाकार संस्‍थान (आईसीएआई) की प्‍लैटिनम जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि जीएसटी एक बहुत बड़ा सुधार है जिससे कारोबार करना और कर अनुपालन आसान हो गया है.

उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों को नष्ट करने को लेकर गंभीर: अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने को लेकर गंभीर है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 12 जून को सिंगापुर में श्री ट्रम्प के साथ ऐतिहासिक बैठक में अमरीका से सुरक्षा की गारंटी मिलने के बदले में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने का संकल्प लिया था.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बांग्लादेश यात्रा पर: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र के दबाव को जारी रखने और रोहिंग्या शरणार्थी संकट को संभालने में बांग्लादेश को समर्थन देने का वादा किया है. श्री गुतेरेस ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम के साथ ढाका में अपनी तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात की. पिछले साल अगस्त में म्यांमा की सेना ने पश्चिमी रखाइन सूबे में रोहिंग्याओं पर हमले शुरू किये थे, तब से जान बचाकर भागने वाले सात लाख से अधिक रोहिंग्या सीमा पार कर बांग्लादेश पहुंचे हैं.