ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब लगातार तीसरे साल भारतीय टीम को दिया गया

भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) टेस्ट चैम्पियशिप का ख़िताब अपने नाम किया है. ICC के मुताबिक भारतीय टीम 1 अप्रैल की कटऑफ तारीख को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा. इसके साथ ही ICC टेस्ट चैम्पियन को दी जाने वाली मेस (गदा) और ईनाम के तौर पर 10 लाख डालर भारतीय टीम को दिये जाएंगे. पढ़ें पूरा आलेख…»

इंडिया ओपन बैडमिंटन 2019 का समापन

इंडिया ओपन बैडमिंटन 2019 का 31 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता नई दिल्ली के डी जाधव इंडोर हॉल में 26 मार्च से 31 मार्च तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता की कुल विजेता राशि 350,000 डॉलर है. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है पढ़ें पूरा आलेख…»

भारत और चिली के बीच खनन, संस्कृति और दिव्यांग जनों से संबंधित तीन समझौते

भारत और चिली के बीच 1 अप्रैल को खनन, संस्कृति और दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण से संबंधित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. ये समझौते चिली की यात्रा पर गये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ वार्ता शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद हुए. पढ़ें पूरा आलेख…»


भारत-यूक्रेन व्यापार एवं आर्थिक सहयोग कार्य समूह की चौथी सत्र बैठक

भारत और यूक्रेन के बीच व्यापार एवं आर्थिक सहयोग कार्य समूह की चौथी बैठक 2 अप्रैल को संपन्न हुई. नयी दिल्ली में आयोजित की गयी इस बैठक में भारतीय पक्ष को नेतृत्व वाणिज्य मंत्रालय में अवर सचिव बीबी स्वैन ने किया. यूक्रेन का प्रतिनिधित्व वहां के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं आर्थिक सहयोग के महानिदेशक ओलेकस्की रोजकोव ने किया. इस बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बल देते हुए आपसी व्यापार के लिए संबंधित वस्तुओं और सेवाओं की सूची का आदान-प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की. बैठक के अंत में एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किये गये जिसमें छोटे एवं मझौले उद्योग क्षेत्र में व्यापारिक सहयोग की समीक्षा, तकनीक सहयोग, यूक्रेन में निर्मित उत्पादों की भारतीय बाजार में पहुंच, निवेश, कृषि और ऊर्जा, वित्त, बैंकिंग एवं पर्यटन में सहयोग बढ़ाने का उल्लेख किया गया है.


12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप का समापन

12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप का 1 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता ताइपे के ताओयुआन में 27 मार्च से 1 अप्रैल तक खेला गया था. भारत ने इस प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के सभी स्वर्ण पदक जीत कर कीर्तिमान बनाया. इस प्रतियोगिता में भारत ने 14 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ कुल 25 पदक जीते. भारत इस प्रतियोगिता में तालिका में शीर्ष पर रहा. कोरिया को दूसरा और ताइपे को तीसरा स्थान मिला. भारत अब 5 अप्रैल से यूएई के अल मिन में होने वाले आईएसएसएफ शॉट गन विश्व कप चरण-2 में हिस्सा लेगा.


प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता जे महेंद्रन का निधन

प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता जे महेंद्र का 2 अप्रैल को निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. जे महेंद्रन ने कई यादगार फिल्में बनाई हैं. इसमें जॉनी (Johnny), उथिरीपोक्कल (Uthiripookkal) और नेनजाथाई किल्लाधे (Nenjathai Killadhey) शामिल हैं. कुछ समय के लिए वे ब्लू ओशियन फिल्म एंड टेलीविजन अकेडमी (BOFTA) के हेड भी रहे.


2 अप्रैल: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस

प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को पूरे विश्व में विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस का विषय ‘Assistive Technologies, Active Participation’ है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विदेश सचिव रूस की यात्रा पर: विदेश सचिव विजय गोखले ने 1 अप्रैल को मास्‍को में रूस के विदेश उपमंत्री सरगेई रयाबकोवोन से मुलाकात की और ब्रिक्‍स सहयोग तथा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्‍यता जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

अल्जीरिया के राष्ट्रपति इस्तीफा देंगे: अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलअज़ीज़ बूतेफ्लिका 28 अप्रैल को अपने जनादेश की अवधि समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे देंगे. लगभग 20 वर्षों से राष्ट्रपति पद पर रहे 82-वर्षीय बूतेफ्लिका को पद छोड़ने के लिए लाखों अल्जीरियनों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

वेनेजुएला राजनीतिक संकट: वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस ने संविधान सभा से कहा है कि वह विपक्षी नेता जुआन गुआडो की संसदीय प्रतिरक्षा समाप्त करे. वेनेजुएला 5 जनवरी से एक तीव्र राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है, जब गुआडो को विपक्ष-नियंत्रित नेशनल असेंबली का प्रमुख चुना गया था, जिसे अन्य सभी सरकारी शाखाएं 2016 से मान्यता देने से इनकार कर रही हैं.

मार्च में GST संग्रह 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर: चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में वस्तु एवं सेवाकर (GST) संग्रह बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद यह अब तक की सबसे अधिक वसूली है. इससे पहले, फरवरी महीने में 97,247 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था.