इंडिया ओपन गोल्फ का खिताब खलिन जोशी ने जीता

भारतीय गोल्फर खलिन जोशी ने 28 अक्टूबर को ओपन इंडिया में जीत दर्ज कर एशियाई टूर का अपना पहला खिताब जीता. बांग्लादेश के सिद्दिकुर रहमान उनसे एक शाट पीछे दूसरे स्थान पर रहे. खलिन पिछले आठ साल में इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले अनिर्बाण लाहिड़ी, दिग्विजय सिंह, एसएसपी चौरसिया, चिराग कुमार, मुकेश कुमार और शिव कपूर खिताब जीत चुके थे.

दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन

11वें अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन का 28 अक्टूबर 2018 को समापन हो गया. यह सम्मेलन नई दिल्ली में 25 से 28 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किया गया था. चार दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया था. इस सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों समेत कुछ राज्यों के गवर्नर और मुख्यमंत्रियों के साथ कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए विविधता में एकता को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताई. उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक धरोहर बताया.

भारतीय तटरक्षक बल के 17 डोर्नियर विमानों को उन्‍नत बनाने को मंजूरी

रक्षा खरीद परिषद ने भारतीय तट रक्षक बल के 17 डोर्नियर विमानों को तकनीकी रूप से उन्‍नत बनाने को मंजूरी दे दी है. इस पर करीब 950 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह मंजूरी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन की अध्‍यक्षता में 27 अक्टूबर को हुई परिषद की बैठक में दी गयी. बैठक में लिए फैसले के अनुसार डोर्नियर विमानों को उन्‍नत बनाने का काम हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करेगी. इस बैठक में तीन विमानों को प्रदूषण निगरानी प्रणाली से लैस करने को भी मंजूरी दी गई.


सीरिया के मुद्दे पर र्चचा के लिए शिखर सम्मेलन

सीरिया में संघर्ष विराम के मुद्दे पर र्चचा के लिए तुर्की के इस्तांबुल में 28 अक्टूबर को चार पक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में चार देशों के नेताओं (तुर्की के राष्ट्रपति एदरेगन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन) ने हिस्सा लिया. इन नेताओं ने सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब में जारी संघर्ष विराम की सुरक्षा करने का आह्वान किया है. सम्मेलन के अंत में संयुक्त बयान जारी करके युद्ध प्रभावित सीरिया में नए सीरियाई संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए समिति गठित करने पर सहमति जताई. सम्मेलन बैठक में मैक्रॉन ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने वाले रूस से इदलिब में स्थायी संघर्ष विराम के लिए दमिश्क पर स्पष्ट दबाव बनाने का आग्रह किया. विद्रोहियों को समर्थन दे रहे तुर्की ने पिछले महीने इदलिब के चारों ओर एक बफर क्षेत्र बनाने के लिए रूस के साथ सहमति व्यक्त की थी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट: ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 3-2 से पराजित कर दिया. इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

संयुक्त राष्‍ट्र के शांति कार्यक्रम भारत का योगदान: संयुक्त राष्‍ट्र के ‘भावी शांति कमान कार्यक्रम’ में भारत ने तीन लाख डालर का योगदान किया है. इस कार्यक्रम से तीन वर्ष की अवधि में भावी कमांडरों और प्रबंधकों की क्षमता का विकास होगा. इस कार्यक्रम में आचरण और अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया जाएगा.

श्रीलंका राजनीतिक संकट: यूरोपीय संघ, अमरीका और ब्रिटेन ने श्रीलंका के राजनीतिक दलों से संविधान का पालन करने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है. श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा श्री रानिल विक्रमसिंघे के स्‍थान पर महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्‍त किये जाने बाद वहां राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारु जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मान्यता दे दी.

भारत-जापान 13वीं वार्षिक दि्वपक्षीय शिखर बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे औद्योगिक रोबोट विनिर्माता कंपनी ‘फानुक’ के कारखाने गए. यह कारखाना टोक्यो के पश्चिम में यामानशी प्रशासनिक क्षेत्र में है. दोनों प्रधानमंत्री जापान के यामानाशी से टोक्यो तक ट्रेन में गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन की जापान यात्रा पर हैं. श्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ 13वीं वार्षिक दि्वपक्षीय शिखर बैठक में भाग लेंगे.

भारत-चीन सीमा वार्ता: भारत-चीन के बीच 21वें दौर की सीमा वार्ता 23 से 25 नवंबर तक चीन में होगी. इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन की ओर से स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी करेंगे. इस साल के शुरू में हुए फेरबदल में स्टेट काउंसलर के रूप में यांग जिएची की जगह लेने वाले वांग के लिए यह वार्ता का पहला दौर होगा.

एयर इंडिया का ‘रेड-आइ’ फ्लाइट: सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने देश के कुछ रूटों पर देर रात की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. इस तरह की ‘रेड-आइ’ फ्लाइट की शुरुआत दिल्ली-गोवा की उड़ान के साथ होगी. यह फ्लाइट अगले महीने के अंत तक शुरू होगी. आमतौर पर रेड-आइ फ्लाइट देर रात रवाना होती है और अगली सुबह पहुंचती है. रात में संचालित उड़ानों का किराया सामान्य से कम होता है. विदेशों में खासकर अमेरिका और यूरोप में ये फ्लाइट काफी लोकप्रिय हैं.

जमाल खाशोगी की हत्‍या मामला: सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर ने कहा है कि सऊदी अरब सरकार पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्‍या के मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्‍होंने कहा कि संदिग्‍ध हत्‍यारें सऊदी अरब के नागरिक हैं और उन्‍हें स्‍वदेश में हिरास्‍त में रखा जाएगा. श्री जुबैर का बयान उस समय आया है जब इससे पहले तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसिप तैय्यप ऐडोर्गन ने 18 सऊदी नागरिकों के तुर्की प्रत्‍यर्पण की मांग की थी. पत्रकार खाशोगी की हत्‍या तुर्की स्थित सऊदी अरब उच्चायोग में होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

49वें मन की बात कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अक्टूबर को 49वें मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे लौह पुरुष सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. ये दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा है.