सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में 5,042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला

केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में 5,042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला किया है. यह पूंजी बैंक ऑफ बड़ौदा के विजया बैंक और देना बैंक में विलय से पहले डाली जाएगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ देना बैंक और विजया बैंक के विलय की योजना 1 अप्रैल से अस्तित्व में आ जाएगी. सरकार ने सितंबर 2018 में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की थी. इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा बड़ा बैंक बन जाएगा. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और ICICI बैंक आते हैं. इस विलय के बाद बनने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल 9401 बैंक शाखाएं और कुल 13432 एटीएम हो जाएंगे.

विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयर होल्‍डर्स को प्रति 1000 शेयरों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे. वहीं, देना बैंक के शेयर होल्‍डर्स को 1,000 शेयरों के बदले में बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे.

कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए भारत और अमरीका में समझौता

भारत और अमरीका ने कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए 28 मार्च को नई दिल्‍ली में अंतर-सरकारी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशों के बीच बहुराष्‍ट्रीय उद्यमो की मूल कम्‍पनियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में दायर कर सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान हो जाएगा.

कृषि क्षेत्र की जरूरतों के लिए ‘बड़ौदा किसान’ कृषि-डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की घोषणा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कृषि क्षेत्र की सभी प्रमुख जरूरतों का समाधान प्रदान करने के लिए ‘बड़ौदा किसान’ नामक कृषि-डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की हाल ही में घोषणा की है.

इस परियोजना के लिए छह कंपनियां – स्काईमेट वेदर सर्विसेज, वेदर रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज, बिगहाट, एग्रोस्टार इंडिया, ईएम 3 एग्री सर्विसेज और पूर्ति एग्री सर्विसेज – ने BOB के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं. IBM इंडिया की साझेदारी में BOB के आईटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (ITCOI) द्वारा एग्री-डिजिटल प्लेटफॉर्म का निष्पादन किया जाएगा.


BCCI के लोकपाल डीके जैन को अस्थायी एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया गया

भारतीय क्रिकेट का संचालन करने वाले प्रशासकों की समिति (COA) ने BCCI के नवनियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन को अस्थायी एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया है. BCCI के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन, लोकपाल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाओं के अलावा अस्थायी एथिक्स ऑफिसर की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे. वह इस पद पर नये एथिक्स ऑफिसर के नियुक्त होने तक बने रहेंगे.

COA ने 28 अक्टूबर 2018 को दायर अपनी 10वीं स्थिति रिपोर्ट में उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह हितों के टकराव के मामलों को देखने के लिए लोकपाल के अलावा एक एथिक्स ऑफिसर की भी नियुक्ति करे.


सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2019 की सूची हाल ही में जारी की गयी है. इस सूची के अनुसार, सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया है. चांगी हवाई अड्डे को लगातार 7वीं बार यह खिताब मिला है. ये पुरस्कार लंदन में 27 मार्च को ‘पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो-2019’ में दिए गए. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

स्वास्थ्य विज्ञान पर भारत और अफ्रीका के बीच एक समझौते: स्वास्थ्य विज्ञान सहयोगात्मक मंच की स्थापना के लिए भारत और अफ्रीकी संघ के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. समझौता ज्ञापन अनुसंधान और विकास, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं, दवा व्यापार और दवाओं और निदान के लिए विनिर्माण क्षमताओं में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा.

राष्‍ट्रपति तीन देशों की यात्रा पर: राष्‍ट्रपति की क्रोएशिया यात्रा के दौरान भारत और क्रोएशिया के बीच जगरेब विश्‍वविद्यालय में हिन्‍दी और संस्‍कृत के अध्‍ययन को प्रोत्‍साहन करने से संबंधित समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में राष्‍ट्रपति बोलिविया रवाना हो चुके हैं.

अजलान शाह कप हाकी: भारत अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब हो गया है. 27 मार्च को खेले गये मैच में भारतीय टीम ने कनाडा को 7-3 से हरा दिया है. भारत की यह टूर्नामेंट में चार मैचों में तीसरी जीत है. एक मैच ड्रॉ रहा था. अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना शुक्रवार को पोलैंड से होगा.

अमरीका ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पेश किया: अमरीका ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का एक मसौदा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों को दिया है. प्रस्ताव के इस मसौदे में कहा गया है कि अज़हर को अलकायदा और इस्लामिक स्टेट को प्रतिबंधित करने वाली संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल किया जायेगा.