एफएटीएफ ने पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची में शामिल किया

वित्तीय कार्रवाई से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय कार्यबल (फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स- एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ (संदिग्ध देशों की सूची) में शामिल कर लिया है. पेरिस में इस कार्यबल के 37 सदस्य देशों की पूर्ण बैठक के बाद 27 जून को इस बारे में घोषणा की गई. इस बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व उसके वित्त मंत्री शमशाद अख्तर कर रहे थे. एफएटीएफ को पाकिस्तान ने 26 सूत्री ऐक्शन प्लान सौंपा था ताकि वह इस कार्रवाई से बच सके. हालांकि, पाकिस्तान एक बार फिर ‘ब्लैक लिस्ट’ होने से बच गया है जो उसके लिए थोड़ी राहत की बात है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान वर्ष 2012 से 2015 तक एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में रहा है.

क्या है एफएटीएफ? एफएटीएफ पैरिस स्थित अंतर-सरकारी संस्था है. इसका काम गैर-कानून आर्थिक मदद को रोकने के लिए नियम बनाना है. इसका गठन 1989 में किया गया था. एफएटीएफ की ग्रे या ब्लैक लिस्ट में डाले जाने पर देश को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मिलने में काफी कठिनाई आती है.

उज्बेकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री की विदेश मंत्री से मुलाकात

भारत की यात्रा पर आए उज्बेकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री सुखोब खोल्मुरादोव ने 28 जून को नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुलाकात की. ईस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी और व्यापार व निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. श्री खोल्मुरादोव विदेश मामलों के राज्य मंत्री एमजे अकबर से भी मिले और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग में संबंधों को गहरा बनाने पर विचार साझा किए. उल्लेखनीय है कि उजबेकिस्तान में भारत के निर्यात में फार्मास्युटिकल उत्पाद, मैकेनिकल उपकरण, वाहन और सेवा शामिल है, जबकि आयात में फल और सब्जी उत्पाद, सेवाएं और उर्वरक शामिल हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ का इस्तीफा

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नासिर जंजुआ ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क के साथ मतभेदों की खबरों के बीच इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तानी सेना की दक्षिणी कमान के पूर्व अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जंजुआ को अक्तूबर 2015 में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था.

अमरीका ने भारत और अन्य देशों को ईरान से तेल आयात बंद करने को कहा

अमरीका ने भारत और अन्य देशों को ईरान से तेल के आयात बंद करने को कहा है. अमरीका ने कहा है कि 4 नवम्बर तक ईरान से तेल का आयात पूरी तरह बंद हो जाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. अमरीका ने स्पष्ट किया है कि किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी.

अमेरिका में योग्यता आधारित आव्रजन विधेयक का प्रस्ताव नामंजूर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक महत्वाकांक्षी विधेयक ‘सीमा सुरक्षा एवं आव्रजन सुधार विधेयक’ का प्रस्ताव यहां संसद की प्रतिनिधि सभा में पारित नहीं हो सका. वर्जीनिया से रिपब्लिकन सांसद बॉब गुडलेट ने इस विधेयक को पेश किया था. इसे गुडलेट विधेयक के तौर पर भी जाना जाता है. इस आव्रजन विधेयक के पक्ष में 121 मत पड़े जबकि इसके विरोध में 301 प्रतिनिधियों ने मतदान किया.

उल्लेखनीय है कि प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सांसदों की संख्या ज्यादा है. इस विधेयक में योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली बनाने का प्रस्ताव है. साथ ही यह ग्रीन कार्ड आवंटन में देशों का कोटा हटाने का भी प्रस्ताव करता है. ग्रीन कार्ड आवंटन में कोटा की वजह से भारत जैसे देशों से आने वाले पेशेवरों को वैध आव्रजन में मदद मिलती है.

बढ़ते तापमान के कारण भारत की आधी आबादी का जीवन स्तर गिरेगा

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट ‘साउथ एशिया हाटस्पाट: द इंपैक्ट ऑफ टेम्परेचर एंड पर्सिपिटेशन चेंजेज ऑन लिविंग स्टैंर्डडस’ के मुताबिक बढ़ता तापमान और मानसून के कारण भारत सहित दक्षिण एशिया की करीब आधी आबादी का जीवन स्तर गिरेगा. पेरिस में हुए समझौते की सिफारिशों को अगर पूरी तरह माना भी गया तो भारत के औसत वार्षिक तापमान में वर्ष 2050 तक एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. विश्व बैंक के मुताबिक भारत के मध्यवर्ती, उत्तरी और पश्चिमोत्तर राज्यों पर मौसम में आए बदलाव का सबसे अधिक असर दिखेगा. वर्ष 2050 तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शीर्ष हाट स्पाट बन जाएंगे और यहां के निवासियों के जीवनस्तर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयेगी. इसके बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है.

संत कबीर के समाधि स्थल मगहर में संत कबीर अकादमी का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जून को कबीर दास के समाधि स्थल मगहर में संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया. इस अकादमी की लागत 24 करोड़ से ज़्यादा की होगी. यह पहला मौक़ा भी है जब किसी प्रधानमंत्री ने मगहर का दौरा किया. उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिले में आमी नदी के तट पर मगहर में एक साथ स्थित उनकी समाधि और मजार सामाजिक समरसता का प्रतीक भी मानी जाती है. यहां उन्होने अपने जीवन के अंतिम तीन साल बिताऐ थे. कबीर ने मगहर में एक गुफानुमा जगह पर साधना भी की थी और यहीं 1518 में निर्वाण भी प्राप्त किया. इस मौक़े पर संत कबीर के 620वें प्राकट्य उत्सव की शुरूआत भी हुई.

कबीर: महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक दृष्टि
कबीर दास 15वीं सदी के महान संत थे. उनका जन्म वाराणसी के लहरतारा में 1398 ई. में हुआ था. उन्होने अपनी रचनाओं के ज़रिए उस वक़्त समाज में मौजूद कुरीतियों, अंधविश्वासों और आडम्बरों पर जमकर प्रहार किया. उनकी अनेक रचनाओं का संकलन कबीर ग्रंथावली, अनुराग सागर और संखी ग्रंथ में मौजूद हैं. कबीर की वाणी का संग्रह ‘बीजक’ के नाम से प्रसिद्ध है. इसके तीन भाग हैं – रमैनी, सबद और साखी यह पंजाबी, राजस्थानी, खड़ी बोली, अवधी, पूरबी, ब्रजभाषा में है.

पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों के लिए बच्चों का इस्तेमाल

संयुक्त राष्ट्र की 28 जून को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में सशस्त्र समूह बच्चों को का इस्तेमाल आत्मघाती हमलों के लिए करते हैं. ‘बच्चे एवं सशस्त्र संघर्ष’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने ऐसे वीडियो जारी किए हैं, जिनमें उन्हें बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमले किस तरह किए जाते हैं. रिपोर्ट जनवरी से दिसम्बर 2017 तक की अवधि की है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में दुनिया भर में हुए सशस्त्र संघर्षों में 10,000 से ज्यादा बच्चे मारे गए या विकलांगता का शिकार हुए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटिनियो गुटारेस ने कहा कि वह सशस्त्र समूहों द्वारा स्कूलों पर लगातार हमले किए जाने, खासकर लड़कियों की शिक्षा को निशाना बनाए जाने से चिंतित हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की हेलसिंकी में बैठक: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 16 जुलाई को फिनलैंड के हेलसिंकी में बैठक करेंगे. दोनों नेता अमेरिका और रूस के बीच संबंधों के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

मुद्दा सुलझे पर अमेरिकी उत्पादों से शुल्क वृद्धि वापस: भारत ने कहा है कि वह अमेरिका के 29 उत्पादों पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क के फैसले को वापस ले सकता है, बशर्ते दोनों देशों के बीच शुल्कों का मुद्दा सुलझ जाए. अमेरिका के शुल्क बढ़ाने की घोषणा के जवाब में भारत ने यह कदम उठाया है. यह शुल्क वृद्धि चार अगस्त से प्रभाव में आएगी.

पाक अदालत ने भारतीय को पेश करने पर रिपोर्ट मांगी: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंरिक मामलों के मंत्रालय को एक नोटिस जारी कर मामले में 24 भारतीय गवाहों को पेश करने के बारे में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मुंबई में 2008 में हुए इस आतंकी हमले के दस साल पूरे होने जा रहे हैं किन्तु पाकिस्तान में किसी भी सन्दिग्ध को दण्डित नहीं किया जा सका है.

प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्‍सा संस्‍थान-एम्‍स में राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था केन्‍द्र की आधारशिला रखेंगे, सफदरजंग अस्पताल में 555 बेड सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और 500 बेड के नए आपातकालीन ब्लॉक सहित कई प्रमुख परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.