ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2019 प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीत लिया है. 27 जनवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया. जोकोविच का यह रिकॉर्ड 7वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन और 15वां ग्रैंड स्लेम खिताब है.

महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका को

इस प्रतियोगिता के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीता था. 26 जनवरी को खेले गये इस स्पर्धा के फाइनल में ओसाका ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया था.

जोकोविच और ओसाका बनी नंबर वन
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर नंबर वन रैंकिंग पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. जोकोविच के अब 10955 अंक हो गए हैं जबकि नडाल 8320 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

चौथी वरीयता प्राप्त और यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका इस खिताब पर जीत के साथ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है. वह नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाली पहली एशियाई (महिला और पुरुष दोनों में) खिलाड़ी बन गई.

विजेताओं की पूर्ण सूची

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलनोवाक जोकोविच (सर्बिया)राफेल नडाल (स्पेन)
महिला एकलनाओमी ओसाका (जापान)पेट्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य)
पुरुष डबल्सपियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट (फ्रांस) और निकोलस माहुत (फ्रांस)हेनरी कोंटीनेन (फिनलैंड) और जॉन पीयर्स (ऑस्ट्रेलिया)
महिला डबल्ससामंथा स्टोसुर (ऑस्ट्रेलिया) और झांग शुआई (चीन)टिमिया बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टीना म्लादेनोविक (फ्रांस)
मिक्स डबल्स बारबोरा क्रेजिकोव (चेक गणराज्य) और राजीव राम (संयुक्त राज्य)एस्ट्रा शर्मा (ऑस्ट्रेलिया) और जॉन-पैट्रिक स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस: एक दृष्टि

  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक है. अन्य तीन ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन हैं. ये ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा संचालित किया जाता है.
  • यह प्रत्येक वर्ष खेला जाने वाला पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है जिसका आयोजन जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न पार्क में होता है.
  • पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन 1905 में वेराहौसमैन क्रिकेट मैदान में आयोजित किया गया था. उस समय इसे ऑस्ट्रेलेसियन चैम्पिअन्शिप का नाम दिया गया क्योंकि 1912 तक इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड दोनों ने किया था.

स्वदेश निर्मित ‘ट्रेन-18’ का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रखा गया

पूरी तरह से स्वदेश निर्मित ट्रेन-18 का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रखा गया है. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी.

इस ट्रेन को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी ने मेक-इन-इंडिया के तहत 18 महीने में तैयार किया है. इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके निर्माण पर 97 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. भविष्य में ये ट्रेन 30 साल पुरानी शताब्दी ट्रेनों की जगह लेगी.

जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयास तेज करने के लिए बेल्जियम में रैली

जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयास तेज करने के लिए बेल्जियम में हाल ही में एक रैली निकाली गयी. यूरोपीय संघ से जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए यह रैली निकाली गयी. यह बेल्जियम में जलवायु परिवर्तन पर अब तक की सबसे बड़ी रैली है. रैली में धरती के बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की.


गोवा के पणजी में मांडवी नदी पर अटल सेतु का उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 27 जनवरी को गोवा के पणजी में मांडवी नदी पर 5.1 किलोमीटर के तीसरे केबल पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन किया. मांडवी नदी पर यह तीसरा पुल है.


केरल में ‘प्रवासी लाभांश पेंशन योजना’ की सुरुआत

केरल सरकार ने गैर-निवासी केरल वासियों के लिए ‘प्रवासी लाभांश पेंशन योजना’ की सुरुआत की है. इस योजना में 5 लाख रुपये के एक बार के भुगतान पर नियमित पेंशन प्रदान किये जाने का प्रावधान है. केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने राज्य विधानसभा को अपने संबोधन के दौरान इस योजना की घोषणा की. इस योजना के 12% की लाभांश दर पर हर महीने 5,000 रुपये पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा.


IPC ने विश्व पैरा-तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार मलेशिया से वापस लिया

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने 2019 की विश्व पैरा-तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार मलेशिया से वापस ले लिया है. मलेशिया द्वारा इजरायल के एथलीटों को चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार करने की धमकी दिए जाने के कारण मेजबानी के अधिकार को वापस लिया गया है. IPC नये मेजवान की घोषणा बाद में करेगी.

विश्व पैरा-तैराकी चैंपियनशिप 2019 के आयोजन 29 जुलाई से 4 अगस्त 2019 तक मलेशिया के कुचिंग में होना था. यह चैंपियनशिप 2020 में तोक्यो में आयोजित होने वाले पैरालंपिक के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा है.


सायना ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स 2019 का खिताब जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में सायना को उस समय विजेता घोषित किया गया जब उनकी प्रतिद्वंद्वी स्‍पेन की कैरोलिना मॉरिन ने मुकाबले से हटने का फैसला किया. यह प्रतियोगिता 27 जनवरी को जकार्ता में शुरू हुआ था लेकिन कैरोलिना मॉरिन ने चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़: भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. माउंट मौंगानुई में 28 जनवरी को खेले गये इस मैच में भारतीय टीम ने 244 रनों के लक्ष्य को 43 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है.

भारत ने न्यूजीलैंड से द्विपक्षीय सीरीज जीती: भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में पहली बार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज जीती है. बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला न्यूज़ीलैंड दौरा है. भारत ने इससे पहले 2009 में सीरीज अपने नाम की थी. भारतीय टीम इससे पहले तक न्यूजीलैंड में सिर्फ एक वनडे सीरीज ही अपने नाम कर पाई थी. भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजवानी में टेस्ट और वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा था.

परीक्षा पर चर्चा 2.0: परीक्षा पर चर्चा के दूसरे संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे. परीक्षा के तनाव को दूर करने के मकसद से प्रधानमंत्री ने पिछले साल भी छात्रों के साथ संवाद किया था. उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ नाम की एक किताब भी लिखी है, जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है.

श्रीलंका में भारत से रेल इंजन का आयात: श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने भारत से आयात किए गए नये विद्युत रेल इंजन को देश को समर्पित किया. यह इंजन कोलम्‍बो से कनकेसनतुरई के बीच चलने वाली रेलगाड़ी उत्‍तरा देवी पर लगाया गया है. भारत ने रेल प्रणाली के विकास के लिए श्रीलंका को एक अरब 28 करोड़ डॉलर की सहायता दी है.

भारत मालदीव के विकास में सशक्‍त भागीदार: मालदीव सरकार ने कहा है कि भारत के साथ उसके संबंध सामान्‍य द्विपक्षीय संबंधों से कहीं अधिक हैं और भारत मालदीव के विकास में एक सशक्‍त भागीदार बना हुआ है. मालदीव के उप-राष्‍ट्रपति फैजल नसीम ने कहा कि भारत ने लगातार अपने को एक उदार मित्र देश साबित किया है और जरूरत के वक्‍त हमेशा मालदीव की मदद की है.

प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और विदेशों में मिले उपहारों की नीलामी प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हुई है. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGMA), दिल्ली में यह नीलामी हो रही है. नीलामी से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नमामि गंगे’ परियोजना में होगा.

पाकिस्तान ने मजार-ए-शरीफ शहर में अपना दूतावास बंद किया: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में अपना वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया है. एक महिला के दूतावास भवन में हथगोले के साथ घुसने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है. पिछले वर्ष जलालाबाद स्थित पाकिस्तान का वाणिज्य दूतावास सुरक्षा कारणों से कई हफ्तों तक बंद रहा था. मजार-ए-शरीफ बाल्ख प्रांत की राजधानी है.