किसानों की आय दोगुनी करने पर गठित समिति ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए बनी राज्यपालों की समिति ने 27 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी. समिति ने इस रिपोर्ट में कृषि क्षेत्र को लाभप्रद बनाने और इसकी आर्थिक दशा सुधारने के लिए 21 सिफारिशें सौंपी हैं.

राम नाईक की अध्यक्षता में गठित समिति: यह समिति जून 2018 में राज्यपालों के सम्मेलन ‘अप्रोच टू एग्रीकल्चर – ए हॉलिस्टिक ओवरव्यू’ के दौरान गठित की गर्इ थी. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, कर्नाटक के राज्यपाल वजु भाईवाला, हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हैं.

समिति की सिफारिश: इस रिपोर्ट में सभी राज्यपालों के विचारों और सुझावों को शामिल किया गया है. ये सुझाव खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, जल सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, जैविक कृषि तथा कृषि में महिलाओं की भूमिका से संबंधित है. राज्यपालों की समिति ने भूमि, जल, बीज, उर्वरक, ऊर्जा, बाजार आदि को सरलीकृत किए जाने की तत्काल आवश्यकता बतार्इ है. समिति ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम की दर 5% से घटाकर फसलों की भांति 2.5% करने का भी सुझाव दिया है. यह प्रीमियम 90:10 के अनुपात में होना चाहिए. इसके अलावा मनरेगा को कृषि कार्यों से जोडऩे का सुझाव दिया गया है.

अमेरिका और जापान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण

अमेरिकी सेना ने 26 अक्टूबर को नए इंटरसेप्टर सिस्टम (मिसाइल रक्षा प्रणाली) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण हवाई के पश्चिमी तट पर किया गया. यह नई प्रणाली अमेरिका ने जापान के साथ मिलकर विकसित की है. इस परीक्षण में मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्ण ध्वस्त कर दिया. इससे पहले जून 2017 और जनवरी 2018 में मिसाइल को रोक कर उसे नष्ट करने के दो परीक्षण असफल रहे थे.

क्या है इंटरसेप्टर सिस्टम? इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत ऐसी मिसाइलें आती हैं जो दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसे रोक कर नष्ट कर देती हैं.

भारत और म्‍यामांर के बीच राष्‍ट्रीय स्‍तर की 22वीं बैठक

भारत और म्‍यामांर के बीच राष्‍ट्रीय स्‍तर की 22वीं बैठक 26 अक्टूबर को संपन्न हुई. यह बैठक 25 और 26 अक्‍टूबर,2018 को नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी. बैठक में भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व गृह सचिव श्री राजीव गाबा ने और म्‍यामांर के शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व वहां के गृह मंत्री मेजर जनरल आंग-थू ने किया.

बैठक में दोनो देश अपने-अपने भूभाग में सक्रिय उग्रवादी समूहों के विरूद्ध कार्रवाई करने पर सहमति व्‍यक्‍त की. दोनों देश अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर सुरक्षा सहयोग प्रदान करने और लोगों की आवाजाही और व्‍यापार में सहायता देने पर सहमत हुये. दोनों देशों ने वन्‍य जीवों तथा मादक पदार्थों की तस्‍करी रोकने में सहयोग करने पर सहमति व्‍यक्‍त की.


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सम्मान की घोषणा

संयुक्त राष्ट्र ने 26 अक्टूबर को मानवाधिकार सम्मान, 2018 पुरस्कार को पाने वाले चार नामों की घोषणा की. यह पुरस्कार पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहांगीर (मरणोपरांत), तंजानिया की कार्यकर्ता रेबेका ग्यूमी, ब्राजील की पहली मूल निवासी वकील जोएनिया वापिचाना और आयरलैंड का मानवाधिकार संगठन ‘फ्रंट लाइन डिफेंडर्स’ को दिया जायेगा. पाकिस्तान की जहांगीर का दिल का दौरा पड़ने से 11 फरवरी, 2018 को निधन हो गया था. वह पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष भी रहीं थीं.

मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र सम्मान एक मानद पुरस्कार है जो मानवाधिकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर दिया जाता है. सम्मान 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के दिन न्यूयॉर्क में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा.


प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख के रूप में श्री संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति

सरकार ने श्री संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रमुख नियुक्‍त किया है. भारतीय राजस्‍व सेवा के 1984 बैच के अधिकारी श्री मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय में प्रधान विशेष निदेशक के रूप में नियुक्‍त किया गया है. उन्‍हें तीन महीने तक या निदेशक की नियमित नियुक्ति होने तक निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है. प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक कर्नल सिंह का कार्यकाल 26 अक्टूबर को समाप्‍त हो गया था.


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का 28 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. खुराना राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके थे. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. वर्ष 1977 से 1980 तक कार्यकारी काउंसलर रह चुके हैं. इसके अलावा वह दो बार सांसद भी रहे हैं. खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें 2004 में राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-वेस्‍टइंडीज क्रिकेट सीरीज: वेस्‍टइंडीज के साथ पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 284 रनों के लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ़ 240 रन पर ऑलआउट हो गई. इस सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था.

असम में अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव: असम के गुवाहाटी में अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्‍सव में आज कुल 21 फिल्‍में प्रदर्शित की जा रही है जिनमें, पैराडाइज 89, सिक्रेट इंग्रिडिएंड और मासिर जोल शामिल हैं. इस महोत्‍सव में कुल 60 देशों के 108 फिल्‍में दिखाई जाएंगी. फिल्‍मों को वॉल सिनेमा, भारतीय क्षेत्रीय फिल्‍में, फोकस क्षेत्र आदि के रूप में दिखाए जा रहे हैं.

विदेश मंत्री कतर और कुवैत की यात्रा पर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 28 से 31 अक्टूबर तक कतर और कुवैत की यात्रा पर रहेंगी. विदेश मंत्री के रूप में स्वराज की इन देशों की यह पहली यात्रा होगी.

श्रीलंका में राजनीतिक गतिरोध जारी: श्रीलंका में राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना द्वारा रानिल विक्रमसिंघे के स्‍थान पर नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त करने के बाद राजनीतिक गतिरोध जारी है. रानिल विक्रमसिंघे ने स्वयं को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने को चुनौती दी है और कहा है कि उनके पास संसद में बहुमत है.

टोही विमान पी-8आई पहली बार कार-निकोबार द्वीप पर: भारतीय नौसेना का समुद्र में युद्धपोतों पर लम्‍बी दूरी तक निगरानी रखने वाला टोही विमान ‘पी-8आई’ पहली बार कार-निकोबार द्वीप पर उतरा. हिंद महासागर में चीन के समुद्री जहाजों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए इसे महत्‍वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. अंडमान हवाई अड्डे के संचालन की स्थिति में न होने पर यह टोही विमान सीधे ही कार-निकोबार में उतर सकता है और सैन्‍य कार्रवाई को तेजी से अंजाम दे सकता है.

भारत-जापान वार्षिक दि्वपक्षीय शिखर बैठक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन की जापान यात्रा पर 27 अक्टूबर को टोक्यो पहुंचे. अपने प्रवास के दौरान श्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक दि्वपक्षीय शिखर बैठक में भाग लेंगे. श्री मोदी और श्री आबे के बीच ये पांचवीं शिखर बैठक होगी.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बना कर बढ़ा हमला किया. नक्सलियों की लगाई बारूदी सुरंग में विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए.