26वें रिमपैक अभ्‍यास प्रशांत महासागर में शुरू

दुनिया का सबसे बड़ा बहुराष्‍ट्रीय नौसैनिक अभ्‍यास रिम ऑफ द पैसिफिक (रिमपैक) 27 जून से शुरू हुआ. इसका आयोजन पश्चिमी प्रशांत महासागर में हवाई के पास किया गया है. रिमपैक के आयोजन हर दो वर्ष में होता है. यह अभ्‍यास दो महीने तक चलेगा. इस नौसैनिक अभ्‍यास में भारत समेत 26 देशों की नौसेना शामिल हो रहे हैं. भारतीय नौसैनिक पोत सहयाद्री 26वें रिमपैक अभ्‍यास में भाग लेने के लिए हवाई में पर्ल हार्बर पहुंच चुका है. आईएनएस सहयाद्री अत्‍याधुनिक तकनीक से बना स्‍वदेशी पोत है.

यूजीसी की जगह उच्च शिक्षा आयोग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

केंद्र सरकार ने विविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जगह उच्च शिक्षा आयोग (एचएसी) अधिनियम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र के बेहतर प्रशासन के लिए नियामक एजेंसियों के सुधार की प्रक्रिया शुरू की है. प्रस्तावित आयोग को अधिक स्वायत्ता प्रदान किये जाने के साथ-साथ शिक्षा प्राणाली के समग्र विकास का ध्यान इस अधिनियम में रखा गया है. प्रस्तावित अधिनियम के अनुसार शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधन मुद्दों में सरकार का हस्तक्षेप कम होगा और शैक्षिक संस्थानों को दिए जाने वाले अनुदान आदि के काम मानव संसाधन आयोग द्वारा किए जाएंगे और प्रस्तावित आयोग केवल अकादमिक काम देखेगा. प्रस्तावित अधिनियम में शैक्षिक संस्थानों की गुणवत्ता के आधार पर उनका आकलन किया जाएगा. प्रस्तावित आयोग के पास अकादमिक गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को लागू करने की शक्तियां होंगी और इसमें उप-मानक और फर्जी संस्थानों को बंद करने की शक्ति होगी.

भारत-इंडोनेशिया रेल करार को कैबिनेट की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 27 जून को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और इंडोनेशिया के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर हुए समझौता ज्ञापन पर मंजूरी दी गई. इस समझौता ज्ञापन पर 29 मई 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौता ज्ञापन में उपलब्ध सहयोग के ढांचे में ज्ञान, प्रौद्योगिकी, क्षमता सृजन सहित संस्थागत सहयोग का आदान-प्रदान तथा रेलवे में रॉंिलग स्टॉक के साथ-साथ सिग्नल और संचार पण्रालियों का आधुनिकीकरण से जुड़े विषय शामिल हैं. इसमें रेल संचालन प्रबंधन तथा नियमन का आधुनिकीकरण, अंतर मॉडल परिवहन, लॉजिस्टिक पार्क तथा माल-भाड़ा टर्मिनलों का विकास पर सहयोग शामिल है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निक्की हेली ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

भारत की यात्रा पर आए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निक्की हेली ने 27 जून को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात में भारत-अमेरिका के बीच अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर र्चचा की. हेली ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक एवं रक्षा क्षेत्र में बढ़ते संबंधों का उल्लेख किया. मोदी और सुश्री हेली ने विश्वास जताया कि नियंत्रण शांति और समृद्धि में मजबूत भारत-अमेरिकी साझेदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी. प्रधानमंत्री ने ट्रंप की दक्षिण एशियाई और भारत-प्रशांत रणनीति तथा कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के उनकी पहल की सराहना की.

भारत और बहरीन के बीच स्‍वास्‍थ्‍य सेवा समझौता ज्ञापन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और बहरीन के बीच समझौता ज्ञापन को 27 जून को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस समझौता ज्ञापन में सहयोग के जिन महत्वपूर्ण विषयों को रेखांकित किया गया है, उनमें प्रकाशनों तथा शोध परिणामों सहित सूचना का आदान-प्रदान तथा एक-दूसरे देश के सरकारी अधिकारियों, अकादमिक स्‍टाफ, विद्वानों, शिक्षकों, विशेषज्ञों तथा विद्यार्थियों का एक दूसरे देशों में आवागमन शामिल है.

सोयाबीन और अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती की चीन की घोषणा

चीन ने भारत और अन्य चार एशियाई देशों से सोयाबीन और अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करने की 27 जून को घोषणा की है. अमरीका के साथ जारी व्यापार युद्ध के बीच चीन के मंत्रिमंडल ने यह घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार चीन भारत, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, लाओस और श्रीलंका से सोयाबीन के आयात पर शुल्क वर्तमान 3 प्रतिशत घटाकर शून्य करेगा. इन देशों से रसायनों, कृषि उत्पादों, मेडिकल आपूर्तियों, वस्त्र उत्पाद और एल्यूमीनियम पर भी अलग-अलग दर से आयात शुल्क में कटौती की गई है.

यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्‍यता औपचारिक रूप से खत्‍म

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 26 जून को प्रधानमंत्री टेरेजा मे के महत्‍वपूर्ण ब्रेक्जिट (यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का अलग होना) कानून को स्‍वीकृति प्रदान कर दी. महारानी के स्‍वीकृति के साथ ही यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्‍यता औपचारिक रूप से खत्‍म हो जाएगी. हस्‍ताक्षर होने के साथ ही यह कानून बन गया है.

अमरीका की सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर यात्रा प्रतिबंध जारी रखा

अमरीका की सुप्रीम कोर्ट ने कई मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर ट्रंप प्रशासन के यात्रा प्रतिबंध के पक्ष में निर्णय दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर 2017 में ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन से अमरीका आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया था. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को अमेरिका के निचली अदालतों ने असंवैधानिक बताया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को सही ठहराया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ट्रंप प्रशासन की जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

भारत में गरीबी लगातार कम हो रही है

अमेरिका के शोध संस्थान ब्रूकिंग्स ने हाल ही में अपने एक अध्ययन का निष्कर्ष जारी किया है. इस अध्ययन के अनुसार भारत में गरीबी लगातार कम हो रही है. गरीबी में लगातार कमी के चलते भारत अब दुनिया में सबसे बड़ी गरीब आबादी वाला देश नहीं रहा है. ब्रूकिंग्स के अनुसार 2018 की शुरुआत में ही, अत्यधिक गरीबी में जीवनयापन कर रही सबसे बड़ी आबादी के लिहाज से नाइजीरिया, भारत से आगे निकल गया. यही नहीं, कांगो जल्द ही इस सूची में दूसरे नंबर पर आ सकता है. अध्ययन के अनुसार मई 2018 के आखिर में नाइजीरिया में लगभग 8.7 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी में जीवन यापन कर रहे थे. भारत में यह संख्या 7.3 करोड़ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कई योजनाओं के तहत विकास पर उच्च खर्च तथा ऊंची वृद्धि दर से भारत में अति गरीबी तेजी से घटी है.

ब्रूकिंग्स के अध्ययन में वर्ष 2030 तक दुनिया से गरीबी मिटाने के लक्ष्य को हासिल करने में संभावित दिक्कतों और चुनौतियों का भी जिक्र है. इसके अनुसार 2016 की शुरुआत में विश्व में लगभग 72.5 करोड़ लोग अति गरीब थे. लक्ष्य को पाने के लिए हमें प्रति सेकेंड 1.5 लोगों को गरीबी से निकालना था जबकि हमारी गति केवल 1.1 व्यक्ति प्रति सेकेंड की है.

गन्ना रस से सीधे एथनॉल बनाने को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 27 जून को मंत्रिमंडल के की बैठक में देश में पहली बार गन्ना रस से सीधे एथनॉल बनाने की मंजूरी दी. इसका उद्देश्य चीनी उद्योग के हितों की रक्षा करना और पेट्रोलियम के आयात में कमी लाना है. इसी के साथ दिसम्बर 2018 से एथनॉल की कीमत में 2.85 रपए प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला भी किया गया है. देश में पहली बार गन्ने के रस और बी श्रेणी के शीरा (हैवी मोलेशिस) से भी एथनॉल बनाया जाएगा. एथनॉल के बड़े पैमाने पर उत्पादन से किसानों के बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा सकेगा. एथनॉल का वर्तमान में मिल से लेने पर मूल्य 40.85 रपए प्रति लीटर है जो बढ़कर 43.70 रपए प्रति लीटर हो जाएगा. सरकार से पहले से ही पेट्रोल में दस फीसद एथनाल मिलाने की अनुमति मिली हुई है.

राष्ट्रपति ने ‘सौर चक्र मिशन’ की शुरुआत की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 27 जून को नई दिल्ली में सौर चक्र मिशन की शुरुआत की. इस मिशन के अंतर्गत सरकार हजारों कारीगरों को 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारों का सृजन होगा. इस मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय 50 समूहों को कवर करेगा और प्रत्येक समूह से 400 से 2,000 हजार कारीगरों को रोजगार मिलेगा.

24 जून: छठा पासपोर्ट सेवा दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पासपोर्ट अधिनियम, 1967 और पासपोर्ट जारी करने के सक्रिय प्रावधानों के लागू होने का प्रतीक है. वर्ष 2018 में छठा पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया गया.
मोबाइल एप ‘एमपासपोर्ट सेवा’ का लोकार्पण: विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में मोबाइल पासपोर्ट एप्लिकेशन ‘एमपासपोर्ट सेवा’ का लोकार्पण किया. इस एप के माध्यम से आवेदक देश के किसी भी कोने से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है. इसके जरिए आवेदक आवेदन, भुगतान और पासपोर्ट सेवा के लिए मुलाकात का समय सुनिश्चित कर सकता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अफगानिस्‍तान में आतंकी हमले पड़ोस के ठिकानों से: संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि अफगानिस्‍तान में आतंकी हमले पड़ोस के सुरक्षित ठिकानों से किए जा रहे हैं. भारतीय प्रतिनिधि ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्‍तान की स्थिति पर चर्चा के दौरान यह बात कही.

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में पाकिस्तान को जवाब: भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि उसकी कोरी भाषणबाजी से यह वास्‍तविकता नहीं बदले कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है. पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया और कश्मीर के लोगों के साथ तथाकथित घोर अपराध करने का आरोप लगाया था.

सेशल्‍स भारत का समर्पित मित्र और सहभागी: भारत की यात्रा पर आए सेशल्‍स के राष्‍ट्रपति डैनी एन्‍तोने रॉलन फॉरे ने कहा है कि उनका देश भारत का हमेशा समर्पित मित्र और सहभागी रहेगा. उन्‍होंने कहा कि उनके देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.

अमरीका ने प्रवासी लोगों पर मुकदमा चलाने की कार्रवाई फिलहाल रोकी: अमरीका ने बच्‍चों के साथ अवैध रूप से अमरीका में प्रवेश करने वाले प्रवासी लोगों पर अपराधिक मुकदमा चलाने की कार्यवाई फिलहाल रोक दी है.

अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में काफी बेहतर अवसर: अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने कहा है कि अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में काफी बेहतर अवसर है क्योंकि भारत स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी सहित अमेरिकी ऊर्जा उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अमेरिका से भारत को कच्चे तेल का निर्यात 3,00,000 बैरल से बढ़कर 80 लाख बैरल हो गया है.

यूएनएचआरसी की रिपोर्ट प्रेरित: सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय सेना के मानवाधिकार रिकॉर्ड सवरेपरि है. जनरल रावत ने साइबरटेक इंडिया 2018 सम्मेलन के उद्घाटन के बाद यूएनएचआरसी की रिपोर्ट को प्रेरित करार दिया.

असम में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 340 करोड़ रुपए: केन्द्र ने असम में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 340 करोड़ रुपये जारी किए हैं. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने गुवाहाटी में उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह बात कही.