जापान की नाओमी ओसाका ने आस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब जीता

आस्ट्रेलियन ओपन 2019 के महिला एकल स्पर्धा का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है. 26 जनवरी को खेले गये इस स्पर्धा के फाइनल में ओसाका ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया. इससे पहले ओसाका ने यूएस ओपन फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया था जब दर्शकों की हूटिंग की वजह से वह रो पड़ी थी.

ओसाका दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनीं
चौथी वरीयता प्राप्त और यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका इस खिताब पर जीत के साथ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बन गई है. वह नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाली पहली एशियाई (महिला और पुरुष दोनों में) खिलाड़ी बन गई.

1998 में मार्टिना हिंगिस के बाद लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गई. इसके अलावा 2010 में कैरोलिन वोज्नियाकी के बाद सबसे युवा नंबर एक खिलाड़ी भी बनी.

अमेरिका में आंशिक कामबंदी खत्म करने को मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आंशिक कामबंदी को अस्थाई रूप से खत्म करने की 25 जनवरी को मंजूरी दे दी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने संघीय सरकार को 15 फरवरी तक फंड करने के लिए साइन किया है. ट्रंप ने मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंड न मिलने के बावजूद विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं.

क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले बजट को मंजूरी देने के लिए मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंडिंग की शर्त रखी थी. विपक्षी डेमोक्रेट ने मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर के बजट को मंजूरी देने से मना कर दिया था. इस कारण यहाँ पिछले 35 दिनों से आंशिक कामबंदी थी.

ट्रंप ने तस्करों और अवैध आप्रवासियों को रोकने के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण कराने का वादा किया था और वह अपने इस वादे को पूरा करने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं.

पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि के तहत चेनाब बेसिन का निरीक्षण करेगा

पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि के तहत 28 से 31 जनवरी के बीच निरीक्षण करने के लिए जम्मू कश्मीर के चेनाब बेसिन का दौरा करेगा. पाकिस्तान के सिंधु (नदी) आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह अपने दो सलाहकारों के साथ भारत आएंगे.

सिंधु जल संधि निरीक्षण: एक दृष्टि
भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल संधि के तहत यह यात्रा की जाती है. संधि के तहत दोनों देशों के आयुक्तों को सिंधु बेसिन के दोनों ओर के क्षेत्र का पांच साल में एक बार निरीक्षण करने का अधिकार प्राप्त है. इस संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद से दोनों तरफ आयोग की अब तक ऐसी 118 यात्राएं हो चुकी हैं. सिंधु जल संधि के तहत सिंधु की तीन सहायक नदियों- सतलुज, ब्यास और रावी का जल भारत को आवंटित किया गया है जबकि चेनाब, झेलम और सिंधु का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया.


प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु और केरल में कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 जनवरी को तमिलनाडु और केरल के एक दिन के दौरे पर पहुंचे. इस दौरे में उन्होंने तमिलनाडु के मदुरई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) की आधारशिला रखी. एम्स को बनाने के लिए 1264 करोड़ की मंजूरी दी जा चुकी है जिसके निर्माण के साथ संचालन लागत का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. ये एम्स सितंबर 2022 तक बनकर तैयार होगा. उन्‍होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से मदुरई के राजाजी मेडिकल कॉलेज तथा तंजावुर और तिरूनेरवेली मेडिकल कॉलेजों का शिलान्‍यास भी किया. प्रधानमंत्री ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में अलग-थलग पड़े धनुषकोटि टापू को 21 हजार करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु से जोड़े जाने की बात कही.

प्रधानमंत्री इस दौरे में कोच्चि में रिफाइनरी प्रोजेक्ट और आईओसीएल एलपीजी (IOCL LPG) बॉटलिंग प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया. 60 के दशक में शुरू किया गया कोच्चि रिफाइनरी दक्षिण भारत में केरल के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में ईंधन का सबसे बड़ा सप्लायर है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

क़तर में तालिबान और अमरीका के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई. वार्ता में तालिबान ने इस बात का आश्वासन दिया कि अमरीका और उसके सहयोगियों पर हमले के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही, तालिबान और अमरीका, अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की वापसी को लेकर बनाए गए रोडमैप पर भी सहमत हुए.

मन की बात कार्यक्रम का 52वां संस्करण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 52वां संस्करण प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के ज़रिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किये.

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से: लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बजट सत्र, 31 जनवरी से दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा. अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. सत्र 13 फरवरी को संपन्‍न होगा.

IIT Madras में तीन विशिष्ट केन्द्रों का उद्घाटन: केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मद्रास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) में तीन विशिष्ट केन्द्रों का उद्घाटन किया. ये केन्द्र सौर ऊर्जा उत्पादन और इसके भंडारण, इस्तेमाल में किये गये पानी के प्रबंधन और सौर ऊर्जा से खारे पानी को पीने योग्य बनाने पर अनुसंधान का काम करेंगे.

भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़: भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज़ के दुसरे मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 90 रन से हरा दिया. माउंटमौनगैन्युई में 26 जनवरी को खेले गये इस मैच में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 325 रन की ज़रूरत थी, लेकिन टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया था. बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला न्यूज़ीलैंड दौरा है.

ब्राजील के खदान में दुर्घटना: ब्राजील में, एक खदान में बांध टूट जाने से कई लोगों की मौत हो गयी. मिनस गेरैस प्रान्‍त में बेलो होरिज़ोंटे शहर के पास घाटी खदान में यह दुर्घटना घटी.

इटली में विमान दुर्घटना: इटली के आल्प्स पर्वत शृंखला में एक ग्लेशियर के ऊपर एक हेलीकॉप्टर और एक छोटे विमान में हुई टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना इटली की उत्तरी सीमा के नजदीक ओस्टा घाटी में ला थुइले के समीप रुतोर ग्लेशियर के ऊपर घटी.