India China informal summit

भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर बैठक 27-28 अप्रैल को चीन में आयोजित किया गया. डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच के संबंधों को सुधारने और विश्वास बहाली के लिए यह बैठक काफी सफल माना जा सकता है.

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी का यह चौथा चीन दौरा था. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात 2014 में शुरू हुई थी जब मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में शी की मेजबानी की थी. उसके बाद से दोनों नेताओं ने कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात और बातचीत की. लेकिन यह वार्ता दोनों की ‘खुले दिल से’ होने वाली अनौपचारिक मुलाकात थी.

पढ़ें पूरा आलेख: भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक 2018 〉

तेजस से बीवीआर मिसाइल का सफल परीक्षण

स्वेदशी विकसित लड़ाकू विमान तेजस ने हवा से हवा में मार करने वाली ‘बीवीआर मिसाइल’ का 27 अप्रैल को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण गोवा में समुद्रतट के पास किया गया. परीक्षण के तौर पर तेजस विमान से इस मिसाइल को दागा गया जो अपनी सभी परिचालन जरुरतों पर खरा उतरा.

क्या है तेजस?

  • तेजस भारत द्वारा विकसित एक हल्का जेट लड़ाकू विमान है. विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था.
  • इसका विकास ‘हल्का युद्धक विमान’ (एलसीए) नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ है.
  • इसका विकास सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एयरोनॉटिक्स डेवलपमेंट एजेंसी ने मिलकर किया है.
  • यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है.
  • 1 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना की पहली तेजस यूनिट का निर्माण किया गया, जिसका नाम ’45 स्क्वाड्रन आईएएफ फ्लाइंग ड्रैगर्स’ है.

तेजस: एक दृष्टि

  • चाल: 2,205 km/h
  • क्षमता: 3,000 km
  • भार: 6,500 kg
  • कार्यक्रम लागत: 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर

शीतांशु यशचंद्र को 27वां सरस्वती सम्मान

गुजराती के प्रमुख कवि, नाटककार एवं विद्वान शीतांशु यशचंद्र को 27वां सरस्वती सम्मान दिये जाने की 27 अप्रैल को घोषणा की गई. लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष सी. कश्यप की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने श्री यशचंद्र को उनकी कविता पुस्तक ‘वखार’ के लिए वर्ष 2017 का सरस्वती सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया.

गुजरात के भुज में 1941 में जन्मे यशचंद्र को यह सम्मान भारतीय भाषाओं के साहित्य में प्रमुख योगदान को देखते हुए उनके काव्य संग्रह पर यह पुरस्कार दिया गया है जो 2009 में प्रकाशित हुआ था. यशचंद्र को 2006 में पद्म श्री, 1998 में कवि सम्मान और 1996 में राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार मिल चुका है.

सरस्वती सम्मान: एक दृष्टि

  • यह सम्मान 1991 में शुरू हुआ था और स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
  • यह सम्मान केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है.
  • इस सम्मान में 15 लाख रुपये की राशि, एक ताम्र पत्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में माइक पोम्पिओ की शपथ

माइक पोम्पिओ ने 27 अप्रैल को अमेरिका के विदेशमंत्री के रूप में शपथ ली. पोम्पिओ अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री हैं. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलितो ने माइक पोम्पिओ को विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई. उन्होंने रेक्स टिलरसन की जगह ली जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत महीने बर्खास्त कर दिया था. पोम्पिओ के नामांकन का विपक्षी दल डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया था.

संयुक्त राष्ट्र ने क्रिस्टीन बर्गनर को म्यांमार का विशेष दूत नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने स्विटजरलैंड की क्रिस्टीन बर्गनर को म्यांमार में अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है. नियुक्ति से पहले तक बर्गनर 2015 से जर्मनी में स्विटरजलैंड की राजदूत थी. 2009 से 2015 के बीच वह थाईलैंड की राजदूत के तौर पर कार्यरत थी और 2010 में थाईलैंड में भड़की हिंसा में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए पहल की थी.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून के कार्यकाल के दौरान जाने माने भारतीय राजनयिक विजय नाम्बियार म्यांमार में महासचिव के विशेष सलाहकार के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं.

अमेरिका ने नेपाल के 9 हजार लोगों को मिली विशेष सुरक्षा खत्म की

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रहने वाले नेपाल के 9,000 अप्रवासी नागरिकों को मिले अस्थायी संरक्षण दर्जा (टीपीएस) को खत्म कर दिया है. मानवीय संकट और पर्यावरण संबंधी आपदा से जूझ रहे देशों के लोगों को टीपीएस की सुविधा दी जाती है. इस फैसले के बाद नेपाल के ऐसे लोगों को या तो वापस लौटना होगा या उन्हें निर्वासित किया जाएगा. हालांकि नेपाली नागरिकों को उनके अमेरिका छोड़ने के लिए एक साल की छूट दी है. उन्हें 24 जून 2019 के बाद निर्वासन का सामना करना पड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि 2015 में नेपाल के भूकंप के बाद करीब 15 हजार नेपाली प्रवासियों को टीपीएस स्टेटस मिला था लेकिन देश में सिर्फ 9 हजार नेपाली ही रह रहे हैं. नेपाली लोगों को यह अनुमति अवैध ढंग से अमेरिका जाने के लिए नहीं बल्कि 1990 में बने कानून के चलते मिली थी.

देश की आर्थिक वृद्धि तेज होने की संभावना

नियंत्रण क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की स्वायत्त वित्तीय साख का दर्जा स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी’ श्रेणी में बरकार रखा. यह बताता है कि फिच की निगाह में सरकार के ऋण-पत्र पूंजी लगाने लायक तो हैं पर यह निवेश की न्यूनतम श्रेणी के हैं. रेटिंग एजेंसी ने अपने ताजा आकलन में कहा है कि मध्यम अवधि में देश की आर्थिक वृद्धि तेज होने की संभावना मजबूत है.

उत्‍तराखंड उच्‍च न्‍यायालय ने एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित किया

उत्‍तराखंड उच्‍च न्‍यायालय ने एक फैसले में एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित किया है. न्‍यायमूर्ति राजीव शर्मा और आलोक सिंह की खंडपीठ ने 28 अप्रैल को अपने फैसले में कहा कि‍ संयुक्‍त राष्‍ट्र न्‍यूनतम मानक नियमों के अनुसार कैदी को केवल अपवाद स्‍वरूप मामले में अंतिम उपाय के तौर पर ही कालकोठरी में अकेले रखा जा सकता है. सजा के लिए आमतौर पर इसका इस्‍तेमाल नहीं होना चाहिए. खण्‍ड पीठ ने कहा कि यह अतिरिक्‍त दण्‍ड का ही नहीं बल्कि यातना का कारण बनता है जो मूल मानवाधिकारों का उल्‍लंघन है.

इंदु मल्होत्रा ने को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ

वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर 27 अप्रैल को शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सुश्री मल्होत्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 25 हो गई. उच्चतम न्यायालय के इतिहास में न्यायमूर्ति मल्होत्रा सातवीं महिला न्यायाधीश हैं. वर्तमान समय में शीर्ष अदालत में न्यायामूर्ति मल्होत्रा को लेकर दो महिला न्यायधीश हो गई हैं.

प्रधान सूचना अधिकारी नरोन्हा सेवानिवृत्त

केंद्र सरकार के प्रधान सूचना अधिकारी फ्रेंक नरोन्हा 27 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए. सीतांशु कार 1 मई को नए प्रधान सूचना अधिकारी का पदभार संभालेंगे. 1982 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी नरोन्हा ने 36 सालों तक विभिन्न पदों रहते हुए सेवा की. साढ़े तीन साल से वह केंद्र सरकार प्रवक्ता नियुक्त हुए थे.

शिवानी नाइक को मिसेज इंडिया का ख़िताब

दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के आखिरी दिन पुणे की शिवानी नाइक को 27 अप्रैल को मिसेज इंडिया 2018 के खिताब से नवाजा गया. बिहार की शिवांगी सराफ और यूके की रहने वाली डा. अमनप्रीत इस प्रतियोगिता की उपविजेता रहीं.

भारत ने 1971 युद्ध से जुड़े हेलीकॉप्टर, टैंक बांग्लादेश को सौंपे

भारत ने 1971 के मुक्ति युद्ध की यादों को सहेजने के लिए बांग्लादेश को एम-4 हेलीकॉप्टर और दो पीटी-76 टैंक सौंप दिये है. रइन उपहारों को बांग्लादेश सेना और वायु सेना के संग्रहालयों में प्रदर्शित किया जाएगा. पिछले वर्ष बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन उपहारों को दिये जाने का निर्णय लिया था. 1971 के युद्ध से जुड़ी जो यादगार वस्तुएं बांग्लादेश को सौंपी जा रही हैं उनमें पिस्तौल, राइफल, मशीनगन और मोर्टार जैसे 25 प्रकार के हथियार, ऐतिहासिक फोटोग्राफ, पुरालेख संबंधी ऑडियो और वीडियो क्लिपिंग, नक्शे आदि शामिल हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि निवेश और क्षमता उपयोग में वृद्धि के कारण वित्‍त वर्ष 2018-19 में देश की आर्थिक विकास दर कम से कम 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

यमन में अरब नीत सैन्य गठबंधन का हमला: यमन की राजधानी सना में सउदी अरब नीत सैन्य गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमले में दो कमांडरों समेत कम से कम कई हूती विद्रोहियों की मौत हो गई.

36 अरब रूपये के रक्षा खरीद प्रस्‍तावों को मंजूरी: रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन की अध्‍यक्षता में 27 अप्रैल को नई रक्षा खरीद परिषद् की बैठक में 36 अरब 87 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गयी. भारत की बढ़ती प्रौद्योगिकी क्षमता के अनुरूप और रक्षा उपकरणों के घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए परिषद ने 524 करोड़ रूपये की लागत से नाग मिसाइल प्रणाली की खरीद को मंजूरी दी है. परिषद ने नौसेना के लिए 127 मिलीमीटर की 13 कैलीबीयर गन खरीदने को भी स्वीकृति दी है.

माल्या के ख़िलाफ़ सबूत अदालत ने स्वीकार किए: ब्रिटेन की एक अदालत ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण से जुड़े मुकदमे में भारतीय अधिकारियों की ओर से सौंपे गए कई साक्ष्यों को स्वीकार कर लिया. माल्या करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में भारत में वांछित हैं. माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर जाने के बाद ब्रिटेन में रह रहे हैं.