महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

श्रीलंका में 26 अक्टूबर को महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति मैत्रिपला सिरीसेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजपक्षे ने रानिल विक्रमसिंघे की जगह लेंगे. महिंद्रा राजपक्षे पूर्व में भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रह चुके हैं. महिंदा राजपक्षे श्रीलंका पोडुजना पार्टी (एसएलपीपी) के प्रमुख हैं. राजपक्षे श्रीलंका की संसद के लिए सबसे पहले सन 1970 में चुने गए थे. अप्रैल 2004 को वो श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने. 2005 में वो श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए. 2010 को राजपक्षे एक बार अपने दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए. अब वो प्रधानमंत्री बने हैं.

विश्व बिलियर्डस खिताब 2018 का ख़िताब सौरव कोठारी ने जीता

भारत के सौरव कोठारी ने 2018 डब्ल्यूबीएल विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. 26 अक्टूबर को लीड्स में उन्होंने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर इस ख़िताब पर जीत दर्ज की है. उन्होंने छह बार के विश्व और पिछले चैंपियन इंग्लैंड के डेविड कॉसियर को अंतिम मिनट में 1317-1246 से शिकस्त दी. कोठारी पूर्व राष्ट्रीय और एशियाई बिलियर्डस चैंपियन हैं. उन्हें विश्व बिलियर्डस खिताब के लिए पिछले दो वर्षो में दो मौकों पर हार का मुंह देखना पड़ा था.

स ने ‘सोयुज-2B’ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया

रूस ने 25 अक्टूबर को ‘सोयुज-2B’ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया. इस प्रक्षेपण में यह राकेट रूसी सेना के लिए एक उपग्रह लेकर गया. ये उपग्रह नियत समय पर कक्षा में स्थापित हो गया.


भारत और बांग्लादेश के बीच जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए समझौते

भारत और बांग्लादेश ने अंतर्देशीय और तटीय जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए 26 अक्टूबर को कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इस समझौते के तहत बांग्लादेश में चट्टोग्राम और मोन्गला गोदियों को भारत से आने वाले और भारत को भेजे जाने वाले सामान के आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के आने-जाने और नौवहन सेवाओं के लिए भी एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत दोनों देशों के बीच नदी रास्ते नौवहन सेवाएं कोलकाता-ढाका-गुवाहाटी-जोरहट के बीच शुरू की जाएगी. इसके अलावा भगीरथी नदी पर जांगीपुर नौवहन क्षेत्र को दोबारा खोलने पर भी विचार किया जाएगा, जो भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का में गंगा का पानी साझा करने संबंधी संधि के प्रावधानों के अनुरूप होगा.


ब्रिटिश सेना के सभी पद पर महिलाएं नियुक्ति के लिए योग्य

ब्रिटेन की सरकार ने ब्रिटिश सेना के सभी पद पर महिलाओं की नियुक्ति के लिए योग्य करने की 25 अक्टूबर को घोषणा की. इस घोषणा के बाद महिलाएं सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है.


आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण किया

प्रवासी भारतीय लक्ष्मी मित्तल के नेतृत्व वाली आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने इसके लिए 42,000 करोड़ रपए से अधिक की बोली लगाई थी. एस्सार स्टील के अधिग्रहण के बाद आर्सेलर मित्तल की भारत में इस्पात कारखाना खोलने की लंबे समय से चला आ रहा सपना पूरा करने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि एस्सार स्टील कर्ज में डूबी ही है और कर्जदाता बैंकों की समिति ने 25 अक्टूबर को आर्सेलर मित्तल को अधिग्रहण के लिए चुना.


कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को पहला विश्व कृषि सम्मान

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और पर्यावरणविद् एमएस स्वामीनाथन को 26 अक्टूबर को पहला ‘विश्व कृषि सम्मान’ से सम्मानित किया गया. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में इस सम्मान से सम्मानित किया.

उल्लेखनीय है कि एमएस स्वामिनाथन को युनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेन्ट प्रोग्राम द्वारा ‘फादर ऑफ इकोनोमिक इकोलोजी’ का दर्जा दिया गया है.

मौजूदा समय में स्वामीनाथन सबसे प्रभावी कृषि और पर्यावरण विज्ञानी हैं, जो भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए हरित क्रान्ति लाने में सक्रिय रहे. जेनेटिक्स, सायटो-जेनेटिक्स, रेडिएशन और कैमिकल म्युटोजेनेसिस, खाद्य और जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में अनुसंधान के लिए दुनिया भर में इनकी पहचान है.


200 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलने वाली रेल इंजन ‘वैप-5’ का निर्माण

भारतीय रेलवे ने एक ऐसा रेल इंजन बनाया है, जो 200 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से रेलगाड़ी को चला सकता है. वैप-5 नाम के इस इंजन को एयरो-डायनामिक डिजायन के साथ तैयार किया गया है. इस डिजायन के कारण अधिक रफ्तार के समय इसके साथ-साथ हवा के खींचे जाने की समस्या कम होगी. इस इंजन का निर्माण रेल मंत्रालय के अधीनस्थ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने किया है. इसमें ड्राईवर की डेस्क की सुविधाओं में भी सुधार किया गया है. गियर संचालन की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है. इस इंजन को गतिमान, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़ियों में इस्तेमाल किया जाएगा.


सीबीआई के अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट दो सप्‍ताह में देने का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई की. श्री वर्मा ने उन्हें अवकाश पर भेजे जाने और एम नागेश्वर राव को अंतरिम प्रमुख नियुक्त किये जाने के फैसले को चुनौती दी है. न्यायालय ने अपने फैसले में दोनों अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश एके पटनायक की निगरानी में केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से कराने का निर्देश दिया है. न्‍यायालय ने दो सप्‍ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. न्‍यायालय ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्‍वर राव को नीति संबंधी कोई बड़े फैसले न करने का भी निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 नवम्‍बर तय की गयी है.


गंगा डेल्टा पर अनुसंधान के लिए भारत और ब्रिटेन में सहमति

गंगा डेल्टा क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान के लिए भारत और ब्रिटेन में सहमति बनी है. इस विषय पर दोनों पक्षों में विचार-विमर्श जारी है. गंगा डेल्टा पर्यावरण के लिहाज से बेहद संवेदनशील है और इसका अध्ययन करना जरूरी है क्योंकि इस पर पड़ने वाला कोई भी प्रभाव वहां की आबादी पर भी पड़ता है. इसका प्रभाव दक्षिण-पश्चिम मानसून पर भी पड़ता है जो कि देश की जीवन रेखा है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के महिला फ्री-स्टाइल वर्ग में पूजा ढांढा ने कांस्य पदक जीता. पूजा विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान बनीं. भारत को महिला वर्ग में पदक छह साल बाद मिला है. इससे पहले 2006 में अलका तोमर, 2012 में गीता और बबीता फोगाट ने देश के लिए कांस्य मेडल जीता था.

ईरान से हटाए गए सभी प्रतिबंध फिर से लागू: अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि 2015 के परमाणु समझौते के तहत ईरान से हटाए गए सभी प्रतिबंध पांच नवम्‍बर से फिर से लागू कर दिए जाएंगे. उन्‍होंने वायदा किया कि ईरान को विनाशकारी हथियारों से सम्‍पन्‍न देश बनने से रोकने के लिए भविष्‍य में ऐसे और प्रतिबंध लगाए जाएंगे. मई 2018 में ट्रम्‍प प्रशासन ने ईरान परमाणु समझौते से अमरीका को अलग कर दिया था.

एशियाई छात्रों के खिलाफ भेदभाव खत्म करने की मांग: अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रभावशाली रिपब्लिकन सदस्य डाना रोहराबाचर ने ट्रम्प प्रशासन से देश के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक एशियाई-अमेरिकी छात्रों के प्रति भेदभाव समाप्त करने की गुजारिश की है. स्टूडेंट्स फॉर फेयर एडमिशन नामक एक कार्य समूह ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के खिलाफ अदालत में एक मामला दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 338 साल पुराने इस संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एशियाई अमेरिकी लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है.

वुमेन ऑफ इंडिया नेशनल आर्गेनिक फेस्‍ट: महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वुमेन ऑफ इंडिया नेशनल आर्गेनिक फेस्‍ट का नई दिल्‍ली में उद्घाटन किया. पांचवी बार आयोजित हो रहा यह मेला चार नवम्‍बर तक चलेगा. श्रीमती मेनका गांधी ने बताया कि इस मेले में तीन करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है.

स्‍टरलिंग बॉयोटेक ग्रुप को भगोड़ा घोषित करने के लिए अर्जी: प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात की स्‍टरलिंग बॉयोटेक ग्रुप के मालिकों को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए दिल्‍ली की एक विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की है. इन पर आठ हजार एक सौ करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है.

एयरो सिटी में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018: संचार राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने नई दिल्‍ली स्थित एयरो सिटी में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2018 का शुभारंभ किया. उन्होंने घोषणा की कि भारतीय दूरसंचार उद्योग दिसम्‍बर 2019 तक देश में एक मिलियन वाई-फाई हॉट स्‍पॉट शुरू करेगा, जो देश के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्‍वपूर्ण कदम है.

म्यामांर में जारी है रोहिंग्या का नरसंहार: संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने सुरक्षा परिषद को सौंपी रिपोर्ट में कहा कि म्यामांर में अभी भी रोंहिग्या मुसलमानों का नरसंहार हो रहा है और वहां की सरकार लगातार यह दिखा रही है कि वहां पूरी तरह से कार्यशील लोकतंत्र को स्थापित करने में उसकी कोई रुचि नहीं है.

पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा से प्रतिबंधित हटाया: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद नीत जमात-उद-दावा (जेयूडी) और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठनों की सूची से अब बाहर हो गए है. इन संगठनों को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत प्रतिबंधित करने वाला राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश निष्प्रभावी हो गया जिसके बाद वे अब इस सूची से बाहर हो गए हैं.