प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को वर्ष 2018 का सियोल शांति पुरस्‍कार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार (सियोल पीस प्राइज) 2018 के लिए चुना गया है. यह सम्‍मान उन्‍हें अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, वैश्विक आर्थिक प्रगति और भारत के लोगों के मानवीय विकास को तेज करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाने पर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति होंगे.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया था.

‘मोदिनॉमिक्स’ का श्रेय: उन्हें यह पुरस्कार भारत और दुनिया में ‘मोदीनॉमिक्स’ के जरिए उच्च आर्थिक विकास में योगदान, विश्व शांति में योगदान, मानव विकास में सुधार और भारत में लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए दिया जाएगा. पुरस्‍कार समिति ने माना है कि भारत और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को मजबूती देने और अमीरों तथा गरीबों के बीच सामाजिक-आर्थिक असमानता को कम करने का श्रेय श्री मोदी को ही जाता है. समिति ने इस बात की भी सराहना की कि श्री मोदी ने शासन को साफ सुथरा बनाने के लिए भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने और नोटबंदी जैसे कदम उठाये. समिति ने वैश्विक और क्षेत्रीय शांति के लिए विदेश नीति और एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी का श्रेय भी श्री मोदी को दिया है.

सियोल शांति पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार दक्षिण कोरिया के ‘सियोल पीस प्राइज कल्‍चरल फाउंडेशन’ द्वारा दिया जाता है. इस फाउंडेशन के अध्यक्ष नॉन ई-ह्यॉक हैं.
  • 1990 में सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता का जश्न मनाने के लिए सियोल शांति पुरस्कार की स्थापना की गई थी.
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पूर्व अध्यक्ष जुआन एंटोनियो समरंच को सबसे पहले इस सम्मान से नवाजा गया था. इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल शामिल हैं. वहीं लघु वित्तीय संस्थाओं और ग्रामीण बैंक के लिए विख्यात हुए मोहम्मद युनूस को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है.

सरकार ने सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों से सारे अधिकार वापस लिए

केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से सारे अधिकार वापस ले लिए हैं और उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया है. दोनों अधिकारियों के विवादों में उलझे होने के कारण केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने उनके अधिकार वापस लिए जाने की शिफारिस सरकार से की थी.

एम नागेश्वर राव को सीबीआई निदेशक नियुक्त: केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई निदेशक का प्रभार दिया है. नागेश्वर राव अभी तक में सीबीआई के संयुक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे.

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए मंत्री समूह गठित

सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने और इसे रोकने के लिए एक मंत्री समूह (जीओएम) का गठन किया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस मंत्री समूह के अध्यक्ष होंगे. मंत्री समूह के सदस्यों में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं. मंत्री समूह कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनी और संस्थागत ढांचों का परीक्षण करेगा.


बराक-8 मिसाइलों की खरीद के लिए इस्राइल से समझौता

भारत ने इस्राइल से बराक-8 मिसाइल की खरीद के लिए दोनों देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस खरीद सौदे की लागत लगभग 77.7 करोड़ डॉलर हैं. इस समझौते के तहत इस्राइल की सरकार संचालित एक अग्रणी रक्षा कंपनी इस्राइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) भारतीय नौसेना को सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल तथा मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगी. आईएआई भारतीय नौसेना के सात पोतों के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआर-एसएएम) और हवाई मिसाइल रक्षा प्रणाली (एएमडी), एएमडी प्रणाली बराक-8 के समुद्री संस्करण, की आपूर्ति करेगी. आईएआई इस्राइल की सबसे बड़ी एरोस्पेस और रक्षा कंपनी है. समझौते के तहत नयी दिल्ली की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) परियोजना के लिए मुख्य विनिर्माता होगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं नहीं हम’ नाम के एक ऐप की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को ‘मैं नहीं हम’ नाम के एक पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. यह ऐप कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा. ‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा. इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए आपसी सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी. पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा.


चाबहार बंदरगाह परियोजना पर पहली त्रिपक्षीय बैठक

भारत, अफगानिस्तान और ईरान ने 23 अक्टूबर को चाबहार बंदरगाह परियोजना पर पहली त्रिपक्षीय बैठक की. इस बैठक में परियोजना के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. तीनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के जरिये अंतर्राष्ट्रीय पारगमन और परिवहन के लिए त्रिपक्षीय समझौते के पूर्ण संचालन के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया. बैठक में एक फॉलोअप कमेटी गठित करने का भी फैसला किया गया. इस बैठक की महत्ता इस वजह से अधिक है क्योंकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह बंदरगाह ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों के दायरे में आ रहा है.

उल्लेखनीय है कि भारत, अफगानिस्तान और ईरान ने मई, 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल से तीनों देशों के बीच पारगमन और परिवहन कॉरीडोर बनाने की बात कही गई थी.


इफ्को विश्व की सबसे बड़ी सहकारिता कंपनी

‘र्वल्ड को-आपरेटिव मानिटर’ द्वारा हाल ही में रिपोर्ट में भारत के प्रमुख उर्वरक कंपनी इफ्को को फिर से दुनिया की सबसे बड़ी सहकारिता कंपनी बताया है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता संधि (आईसीए) और सहकारी एवं सामाजिक उद्यमों से संबंधित यूरोपीय अनुसंधान संस्थान (यूरि-सीएसई) यह रिपोर्ट प्रकाशित करती है. इफ्को के लगभग 36,000 सदस्य सहकारी समितियां हैं और उसका कारोबार वित्त वर्ष 2017-18 में लगभग तीन अरब डॉलर था. इसने 2016 से शीर्ष स्थिति को कायम रखा है.


बहराइच और खलीलाबाद के बीच बड़ी रेल लाइन को मंजूरी

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच और खलीलाबाद के बीच बड़ी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी. इस परियोजना पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस रेल मार्ग के बनने से बौद्ध पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना 2024-25 तक पूरा होगा.


24 अक्टूबर: संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस

24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 2018 में 73वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस है. संयुक्त राष्ट्र ने इस साल की थीम ‘शांति और अहिंसा की परंपरा’ रखी थी. थीम का चुनाव भारत ने किया, जो राष्ट्रपति महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है.

इस अवसर पर न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में संगीत समारोह का आयोजन किया गया है. विख्यात सरोद वादक अमजद अली खान ने ऐतिहासिक महासभा कक्ष में सरोद वादन प्रस्तुत किया.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर कर इसका गठन किया था. भारत शुरुआती दिनों से ही इसका सदस्य है. संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाएं हैं- अरबी, चाइनीज, अंग्रेजी, फ्रेंच, रसियन और स्पैनिश. आधिकारिक भाषाएं छह हैं, लेकिन यहां पर संचालन भाषा केवल अंग्रेजी और फ्रेंच हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-वेस्‍टइंडीज क्रिकेट सीरीज: वेस्‍टइंडीज के साथ पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच टाई रहा. भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 322 रन की ज़रूरत थी लेकिन टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन ही बना सकी. यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. गुवाहाटी में खेले गये इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था. भारत के विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 205वीं पारी में हासिल की है जबकि तेंदुलकर ने 259वीं पारी में यह कीर्तिमान बनाया था।

एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट: ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट में भारत और मलेशिया के बीच मैच ड्रॉ रहा. भारत, टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेलकर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है. भारत अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में दक्षिण कोरिया के साथ खेलेगा.

भारत और युएई द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान के बीच 23 अक्टूबर को टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों देशों ने द्विपक्षीय और सामरिक संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है. युवराज शेख मोहम्मद संयुक्त अरब अमारात की सशस्त्र सेनाओं के उप सर्वोच्च कमांडर भी हैं.

जमाल ख़ाशक़जी की हत्‍या सुनियोजित: तुर्की के राष्‍ट्रपति रैज्‍ज्‍प तय्यप एर्दोगन ने कहा है कि सउदी पत्रकार जमाल ख़ाशक़जी की हत्‍या सुनियोजित थी और इसे बर्बर तरीके से अंजाम दिया गया. उन्‍होंने सऊदी अरब से कहा है कि वह इस मामले के 18 संदिग्‍धों का तुर्की प्रत्‍यर्पण करे ताकि उन्‍हें इस अपराध के लिए न्‍याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके.

प्रदर्शनी वेटेक्‍स प्रदर्शनी: इन दिनों जल, सौर और नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत, तेल और गैस तथा बिजली के सामान से जुड़ी प्रदर्शनी वेटेक्‍स चल रही है. यह पश्चिम एशिया और उत्‍तरी अफ्रीकी क्षेत्र में सतत विकास से जुड़ी महत्‍वपूर्ण प्रदर्शनी मानी जाती है. वाणिज्यिक तथा उद्योग मंत्रालय के समर्थन से इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने वहां इंडिया पवेलियन स्थापित किया है.