वर्ष 2018 के व्यास सम्मान हेतु लीलाधर जगूड़ी का चयन

हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को वर्ष 2018 का व्यास सम्मान दिया जायेगा. यह 28वां व्यास सम्मान है. लीलाधर जगूड़ी का चयन डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति ने किया है.

लीलाधर जगूड़ी को यह सम्मान उनके कविता संग्रह ‘जितने लोग उतने प्रेम’ के लिए दिया गया है. यह कविता संग्रह वर्ष 2013 में प्रकाशित हुआ था. पढ़ें पूरा आलेख…»

पाकिस्तान ने मनाया 79वां राष्ट्रीय दिवस

पाकिस्तान ने 23 मार्च को अपना 79वां पाकिस्तान दिवस मनाया. इस दिवस पर इस्लामाबाद के शाकरपारियान पहाड़ियों के पास परेड मैदान में सैन्य परेड का अयोजन किया गया. परेड में मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद सम्मानित अतिथि के तौर पर इसमें शामिल हुए.

लाहौर प्रस्ताव पारित होने की याद में मनाया जाता है

पाकिस्तान दिवस 23 मार्च 1940 को लाहौर प्रस्ताव पारित होने की याद में मनाया जाता है. इस दिन अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने ब्रिटेन से एक अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग की थी.

कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. कार्टर ने 94 वर्ष और 172 दिनों की उम्र के साथ पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश के रिकार्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे बुश का 30 नवम्बर 2018 को 94 वर्ष, 171 दिनों की उम्र में निधन हो गया था. कार्टर का जन्म एक अक्टूबर 1924 को हुआ था. कार्टर वर्ष 1977 से 1981 तक अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

सीरिया में इस्लामिक स्टेट की हार: अमरीकी समर्थित सेनाओं ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी गुट के आखिरी गढ़ बगुज शहर को मुक्त करा लिया है. अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज की घोषणा के बाद विश्व नेताओं ने इस्लामिक स्टेट की हार स्‍वागत किया है.

थाइलैंड में आम चुनाव: थाइलैंड में 24 मार्च को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ. थाईलैंड में 2014 में सेना द्वारा की गई तख्तापलट के बाद देश में होने वाला पहला आमचुनाव है. प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा और सेना प्रमुख जिन्होंने तख्तापलट का नेतृत्व किया था, एक नई राजनीतिक प्रणाली के साथ सत्ता पर अपनी पकड़ का विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सैना के साथ गठबंधन नहीं करने वाले बड़े राजनीतिक दलों के प्रभाव को रोकना है.