सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने पर लगा प्रतिबंध समाप्त

सऊदी अरब ने अपने कानून में सुधार करते हुए महिलाओं को गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को 24 जून से खत्म कर दिया. इसके साथ ही महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत मिल गई है. इस बदलाव के बाद सऊदी महिलाओं ने दशकों में पहली बार वाहन चलाने का जश्न मनाया. रूढ़िवादी देश सऊदी अरब में उदारता और आधुनिकता लाने की शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की कोशिशों के तहत यह पाबंदी खत्म की गई है. गौरतलब है कि सऊदी अरब में दशकों से महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. सऊदी अरब ने इस महीने की शुरुआत से ही महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया था.

इराक में गठबंधन सरकार बनाने का फैसला

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी और शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र ने पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने का फैसला किया है. सद्र के नेतृत्व में सैरून गठबंधन 329 सदस्यों की संसद में 54 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरा था. अबादी का गठबंधन केवल 42 सीट लेकर तीसरे स्थान पर रहा था.

दुबई-मुंबई भारत का व्यस्ततम अंतरराष्ट्रीय हवाई रूट

नागरिक उड्डयन मंत्रलय ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान भारतीय शहरों को अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने वाले व्यस्ततम मार्ग की सूची 23 जून को जारी की. इस सूची के अनुसार दुबई-मुंबई मार्ग व्यस्ततम अंतरराष्ट्रीय हवाई रूट रहा. इस रूट पर 25 लाख यात्रियों ने सफर किया. इस सूची में घरेलू और विदेशी सभी एयरलाइंस की उड़ान शामिल हैं. दूसरे स्थान पर दुबई-दिल्ली मार्ग रहा. इस मार्ग पर बीते वित्त वर्ष के दौरान करीब 20 लाख यात्रियों ने सफर किया. 10 लाख से कुछ अधिक यात्रियों के साथ दुबई-कोच्चि रूट तीसरे स्थान पर रहा. करीब 10 लाख यात्रियों के साथ दिल्ली-बैंकॉक रूट सूची में चौथे स्थान पर रहा.

सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों के प्रमुख संसदीय समिति के समक्ष हाजिर होंगे

सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों के प्रमुख 26 जून को एक संसदीय समिति के समक्ष हाजिर होंगे और बढ़ते फंसे कर्ज तथा धोखाधड़ी के मामलों से उसे अवगत करवाएंगे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली यह समिति देश के बैंकिंग क्षेत्र व बैंकों के सामने एनपीए सहित अन्य दिक्कतों के मुद्दों पर विचार कर रही है.
आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, देना बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स, बैंक आफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, कारपोरेशन बैंक व इलाहाबाद बैंक के आला अधिकारी 26 जून को इस समिति के समक्ष पेश होंगे तथा सवालों का जवाब देंगे.

उल्लेखनीय है कि देश का बैंकिंग क्षेत्र इस समय बढ़ती गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की भयंकर समस्या का सामना कर रहा है जो कि दिसम्बर 2017 के आखिर में कुल अग्रिमों का 8.99 लाख करोड़ रुपए या 10.11 फीसद हो गईं. इस तरह कुल सकल एनपीए में सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों का हिस्सा 7.77 लाख करोड़ रुपए का है.

खादी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक प्रमुख ‘भारतीय ब्रांड’ के रूप में स्थापित करने की योजना

सरकार खादी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक प्रमुख ‘भारतीय ब्रांड’ के रूप में स्थापित करने की योजना बना रही है. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) इस ब्रांड का प्रचार कर सकेगा और खादी ब्रांड पर उसका ही दावा होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.खादी ग्रामोद्योग आयोग खादी को दुनियाभर में भारतीय मिशनों में और प्रदशर्नियों में पेश करेगा और इसका प्रचार करेगा. इससे उन विदेशी कंपनियों को दिक्कतें हो सकती हैं जो खादी को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराने की कोशिश में लगी हैं. जर्मनी की एक कंपनी खादी नेचरप्रोडक्ट जीबीआर ने यूरोपीय संघ की एजेंसी ऑफिस फोर हार्मनाइजेशन इन दी इंटरनल मार्केट के पास खादी को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक की बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में 26 जून को एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक, एआईआईबी की तीसरी वार्षिक बैठक का उद्घाटन करेंगे. इस साल की बैठक का विषय ‘आधारभूत ढांचे के लिए वित्तपोषण: नवाचार और साझेदारी’ है.

तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोआन को बढ़त: तुर्की में हुए संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोआन ने जीत दर्ज की है. वह लगातार दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रपति रहेंगे. अब तक हुए मतगणना में अर्दोआन को 53% जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इंचे को 31% वोट मिले हैं.

सेशल्स के राष्ट्रपति का भारत यात्रा: भारत के छह दिवसीय दौरे पर सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फार का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति डैनी फार अपने द्विपक्षीय दौरे पर पहली बार भारत आए हैं.

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति पर बम से हमला: ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा, बुलावायो में सत्तारूढ़ पार्टी की चुनाव रैली में किए गए बम हमले में बाल-बाल बच गए.

मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो सेवा का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मुंडका और हरियाणा के बहादुरगढ़ तक मैट्रो सेवा का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया.

22वां सिंधु दर्शन उत्सव: तीन दिन का वार्षिक सिंधु दर्शन उत्सव जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 24 जून से सिंधु नदी के तट पर आरंभ हुआ. यह 22वां सिंधु दर्शन उत्सव है. इसकी शुरुआत 1997 में तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने की थी.

भारत ने पाकिस्तान से कड़ा विरोध व्‍यक्‍त किया: भारत ने पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की भारतीय उच्चायुक्त और वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात नहीं करने देने के लिए पाकिस्तान से कड़ा विरोध व्‍यक्‍त किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से रोकना राजनयिक संबंधों के बारे में 1961 की जिनेवा संधि का उल्लंघन है. यह धार्मिक स्थानों की यात्रा को लेकर दोनों देशों के बीच 1974 में हुए समझौते का भी उल्लंघन है.

गृहमंत्री की मंगोलिया यात्रा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मंगोलिया के प्रधानमंत्री उखनागीन खुरेलसुख के बीच 23 जून को हुई मुलाकात के दौरान सीमा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और साइबर सुरक्षा समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. गृहमंत्री द्विपक्षीय संबंधों और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए तीन दिन की मंगोलिया यात्रा गये थे.

हवाई में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके: अमेरिकी राज्य हवाई में किलाउमा ज्वालामुखी में लगातार विस्फोट के कारण रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप शनिवार को 1,100 की गहराई पर दर्ज हुआ और इसका केंद्र किलाउआ ज्वालामुखी से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.