सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान को मलेशिया का नया राजा चुना गया

मलेशिया के शाही परिवार ने 24 जनवरी को सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान को नया राजा चुना. मलेशिया के इस्लामी राजशाही की विशेष बैठक के दौरान उन्हें नया राजा चुना गया. सुल्तान अब्दुल्ला मलेशिया के 16वें राजा होंगे. उनका पांच साल का कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 से शुरू होगा. खेलप्रेमी अब्दुल्ला फीफा समेत खेल से जुड़ी कई संस्थाओँ में अहम पदों पर रह चुके हैं.

मलेशिया में संवैधानिक राजतंत्र
मलेशिया में संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें एक अनूठी व्यवस्था के तहत इस्लामी शाही परिवार के नेतृत्व वाले देश के नौ राज्यों के शासकों के बीच राष्ट्रीय राजगद्दी हर पांच साल में बदल जाती है.

पूर्व राजा सुल्तान मोहम्मद पंचम का इस्तीफा
सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पूर्व रूसी सुंदरी के साथ शादी की खबरें सामने आने के बाद राजगद्दी छोड़ दी थी, जिसके बाद नए राजा की तलाश शुरू हो गई थी. मुस्लिम बहुल मलेशिया के इतिहास में पहली बार किसी राजा ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गद्दी त्याग दी है. वह दो वर्ष तक राजा रहे.

15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का समापन

15वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन 2019 का 23 जनवरी को समापन हो गया. यह सम्मेलन 21 जनवरी से 23 जनवरी तक वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया था. इस सम्मेलन में 120 से ज्यादा देशों के प्रवासी भारतीय अतिथि ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के अंतिम दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 प्रवासी भारतीयों को उनके विशेष योगदान के लिए प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया.

15वें प्रवासी भारतीय दिवस का विषय: 15वें प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का विषय था- ‘नव भारत के निर्माण में भारतीय प्रवासियों की भूमिका’ (Role of Indian diaspora in building new India).

15वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्‍य अतिथि: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द कुमार जगनॉत इस सम्मेलन के मुख्‍य अतिथि थे.

चीन ने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से हमले का अभ्यास किया

चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने हाल ही में अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमले का अभ्यास किया है. यह अभ्यास एक भूमिगत बंकर में काल्पनिक दुश्मन के खिलाफ किया गया. युद्ध शुरू होने की स्थिति में सैनिकों के लिए जवाबी हमले की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए इस तरह का अभ्यास किया जा रहा है.

जैसा कि चीन का वादा है कि वह परमाणु हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा और जवाबी हमले में ही इनका उपयोग किया जाएगा. इसलिए दुश्मन के परमाणु हमले की सूरत में इन रणनीतिक मिसाइलों के भंडारण केंद्रों का सुरक्षित रखा जाना जरूरी है.


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए कई राज्य सम्मानित

केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए देश के कई राज्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 24 जनवरी को नई दिल्ली में इस योजना की वर्षगांठ पर आयोजित ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के समारोह में योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच राज्यों और 25 जिलों को पुरस्कृत किया. पुरस्कृत किये गये राज्य हैं- पूर्वोत्तर क्षेत्र से नागालैंड, पश्चिमी क्षेत्र से राजस्थान, उत्तरी क्षेत्र से हरियाणा, दक्षिणी क्षेत्र से तमिलनाडु और मध्य क्षेत्र से मध्यप्रदेश.


BCCI ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लगा अंतरिम प्रतिबंध हटाया

BCCI ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लगे अंतरिम प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की. पंड्या और राहुल पर एक चैट-शो महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले BCCI ने अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था. दोनों खिलाड़ियों ने बिना शर्त BCCI से माफी मांग ली थी.


सेना के लांस नायक नजीर अहमद वानी को वीरता का सम्मान अशोक चक्र दिया जाएगा

भारत सरकार ने लांस नायक नजीर अहमद वानी को वीरता का ‘अशोक चक्र’ सम्मान देने का फैसला किया है. ‘अशोक चक्र’ शांति काल में दिया जाने वाला वीरता का सबसे बड़ा सम्मान है. वानी जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस परेड से पहले राजपथ पर बने सलामी मंच पर वानी की पत्नी महजबीं को अशोक चक्र देंगे.

38 वर्षीय वानी जम्म कश्मीर के कुलगाम जिले के चेकी अश्मुजी के रहने वाले थे. शुरू में आतंकी रहे वानी बाद में हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौट आए थे. वह 2004 में सेना में शामिल हुए थे. यह पहला मौका है जब जम्मू कश्मीर के किसी व्यक्ति को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा.


25 जनवरी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस

प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 2019 में 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. इसे दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना है.

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग ने एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया है. इसमें तीन अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के अलावा बंगलादेश, भूटान, श्रीलंका, मालदीव, कजाकिस्तान और रूस की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं ने हिस्सा लिया.

मतदाता दिवस की थीम: देश में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘कोई मतदाता न छूटे’ को रखा गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ICICI बैंक-विडियोकॉन मामले में एफआईआर: वीडियोकॉन कंपनी को लोन देने के मामले में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन कंपनी के एमडी वेणुगोपाल धूत सहित कई कंपनियों के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है. 2012 में ICICI बैंक की तरफ से वीडियोकॉन समूह को मिले 3,250 करोड़ रुपये के लोन के बाद वीडियोकॉन के प्रोमोटर वेणुगोपाल धूत ने ‘न्यूपावर’ कंपनी में करोड़ों रुपये का निवेश किया. ‘न्यूपावर’ कंपनी, ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की है.

कर्च जलसंधि में दुर्घटना: क्रीमिया को रूस से अलग करने वाली कर्च जलसंधि में दो जहाजों में आग लगने की घटना के बाद कई भारतीय नाविकों की मौत हो गई. इन दोनों जहाजों के चालक दल में भारतीय और तुर्की सदस्य शामिल थे. जिस स्थान पर हादसा हुआ वह रूस का जल क्षेत्र है.