आईटीईआर परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने वाले देशों में भारत शीर्ष पर

भारत अन्तर्राष्ट्रीय ताप परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर अनुसंधान परियोजना (ITER) के लिए फ्रांस को उपकरणों की आपूर्ति करने वाले देशों में शीर्ष पर है. इस परियोजना का उद्देश्य परमाणु फ्यूजन (संलयन) से सस्ती, प्रदूषणविहीन और असीमित ऊर्जा उत्पन्न करना है.

क्या है आईटीईआर? आईटीईआर, अंतर्राष्ट्रीय ताप परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का संक्षिप्त रूप है. आईटीईआर का उद्देश्य व्यावसायिक उपयोग के लिए फ्यूजन से ऊर्जा तैयार करने की संभावना तलाशना है.

परियोजना के सदस्‍य देश: इस परियोजना के भागीदार यूरोपियन यूनियन, जापान, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका हैं. भारत आधिकारिक रूप से इस परियोजना में 6 दिसम्बर, 2005 को शामिल हुआ था.

आईटीईआर (इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर): एक दृष्टि

  • ऊर्जा की कमी की समस्या से निबटने के लिए भारत सहित विश्व के कई राष्ट्रों द्वारा चलाया जा रहा एक अनुसंधान परियोजना है.
  • यह अनुसंधान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के सहयोग से ‘संलयन नाभिकीय प्रक्रिया’ पर आधारित है.
  • यह हाइड्रोजन बम के सिद्धांत पर आधारित नाभिकीय परियोजना को प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है.
  • इसमें नाभिकीय संलयन से उसी प्रकार से ऊर्जा मिलेगी जैसे पृथ्वी को सूर्य या अन्य तारों से मिलती है.
  • वर्ष 2000 में इस परियोजना की कुल लागत 4.57 अरब यूरो आंकी गयी थी.

हांगकांग से मकाउ और ज़ुहाई को जोड़ने वाले विश्‍व के सबसे लम्‍बे समु्द्री पुल का उद्घाटन

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग ने समुद्र पर बने विश्‍व के सबसे लम्‍बे पुल की 23 अक्टूबर को शुरूआत की. यह पुल हांगकांग को मकाऊ और चीन के शहर जुहाई से जोड़ता है. राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग ने हांगकांग और मकाऊ के नेताओं के साथ जुहाई में पुल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. 55 किलोमीटर लम्‍बे इस पुल को बनाने में बीस अरब डॉलर का खर्च आया है. पुल का लगभग तीस किलोमीटर हिस्‍सा पर्ल नदी के मुहाने पर बना है.

चीन का बिपानजियांग पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल घोषित

गिनीज विश्व रिकॉर्ड ने चीन के बिपानजियांग पुल को विश्व का सबसे ऊंचा पुल घोषित किया है. बेइपानजियांग पुल चीन के पहाड़ी प्रांतों प्रांतों यून्नान और गीझू को आपस में जोड़ता है. इस पुल के ज़रिये उनके बीच यात्रा का समय लगभग एक-चौथाई रह गया है. यह पुल बेजपानजियांग नदी घाटी पर बनाया गया है. इस पुल की ऊंचाई 565 मीटर (1,854 फुट) और लम्बाई 1,341 मीटर है.


जलवायु निधि द्वारा गरीब देशों में परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर का अनुदान

संयुक्त राष्ट्र की संस्था जलवायु निधि ने भारत समेत गरीब देशों में 19 नयी परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी है. इस अनुदान का उद्देश्य विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण लगाना है. बहरीन में 20 अक्टूबर को संपन्न हुई चार दिवसीय बैठक में ‘हरित जलवायु निधि’ से जुड़े अधिकारियों में सहमति बनी कि वे अगले साल और धन जुटाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि 6.6 अरब डॉलर की शुरुआती पूंजी जल्द ही खर्च हो जायेगी. इस निधि को वर्ष 2018 तक धनी देशों से 10 अरब डॉलर से ज्यादा राशि मिलनी थी, लेकिन अमेरिका ने कोष को मिलने वाले अनुदान का एक बड़ा हिस्सा रोक दिया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जलवायु निधि को तीन अरब डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन ट्रंप ने इसमें से दो अरब डॉलर रोक दिया है.


देश में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष (2018-19) में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर 4.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आयकर विभाग को 21 अक्टूबर तक 5.8 करोड़ आयकर रिटर्न मिले, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 3.6 करोड़ का था. यह 61 प्रतिशत की वृद्धि है. देश में करदाताओं का आधार बढ़ाने के लिए सीबीडीटी ने आयकर विभाग को चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1.25 करोड़ नए आयकरदाता जोड़ने का लक्ष्य दिया है. पिछले साल 1.06 करोड़ नए आयकरदाता जोड़े गए थे. फिलहाल देश में करदाताओं की संख्या 6.26 करोड़ है.


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को चुनाव आयोग से मान्यता

चुनाव आयोग ने 23 अक्टूबर को ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ नाम से राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कर लिया. यह राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने नेतृत्व में बनायी गयी है. उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर ‘समाजवादी सेकुलर मोर्चा’ बना कर सपा से नाराज नेताओं को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चलाये जाने का निर्देश: उच्‍चतम न्‍यायालय ने पूरे देश में कम प्रदूषण वाले पटाखों के उत्‍पादन और बिक्री को मंजूरी दे दी है. न्‍यायालय ने कहा कि दिवाली और अन्‍य त्‍योहारों पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चलाये जा सकेंगे. न्‍यायालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक प्रदूषण वाले पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगा दी. न्‍यायालय ने यह निर्णय एक याचिका पर दिया.

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 की शुरुआत पेरिस में हो गयी है. भारत की ओर से पिछले चैम्पियन किदाम्‍बी श्रीकांत, पी वी सिंधू और साइना नेहवाल इसमें हिस्‍सा ले रहे हैं.

अमेरिका-रूस आईएनएफ पर विवाद: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका और रूस के बीच इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्स (आईएनएफ) संधि को लेकर हाल ही में उभरे विवादों को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता होने की उम्मीद जताई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका आईएनएफ संधि से रूस की वजह से पीछे हट रहा है, क्योंकि वह समझौतों के नियमों का उल्लंघन कर रहा है.

अंडमान निकोबार में राष्‍ट्रीय राजमार्ग के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये: सरकार अंडमान निकोबार द्वीप समूह में राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह जानकारी पोर्टब्‍लेयर में सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. श्री मांडविया इस केन्‍द्र शासित प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर हैं.