रूस और जापान के बीच विवादित द्वीप श्रृंखला पर समझौते को लेकर वार्ता

रूस और जापान के बीच विवादित द्वीप श्रृंखला पर समझौते को लेकर 22 जनवरी को मास्को में वार्ता बैठक हुई. इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हिस्सा लिया. बैठक में विवादित द्वीप श्रृंखला पर समझौते को लेकर बात नहीं बन सकी.

क्या है मामला?
सोवियत संघ की सेना ने द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दिनों में ओखोतस्क और प्रशांत महासागर के बीच चार कुरील द्वीपों को अपने कब्जे में कर लिया था. द्वीपों पर सोवियत संघ की संप्रभुता को मान्यता देने से जापान ने इन्‍कार कर दिया था. इसके चलते सात दशक से अधिक समय से शांति को लेकर अवरोध बना हुआ है.

कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की

भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की 22 जनवरी को आधिकारिक घोषणा की. 54 वर्षीय हैरिस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं. यह चुनाव वर्ष 2020 में होना है.

कमला हैरिस: एक दृष्टि
कमला हैरिस भारतीय मूल की पहली अमरीकी सीनेटर हैं. वह ‘फीमेल ओबामा’ के रूप में मशहूर हैं. वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से आवाज उठाने वाली मुखर नेताओं में शामिल हैं. कैलिफोर्निया के ओकलैंड में जन्मीं कमला भारत की रहने वाली श्यामला गोपालन और जमैका मूल के अमरीकी नागरिक डोनाल्ड हैरिस की संतान हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन 1960 में चेन्नई से अमरीका प्रवास कर गई थीं.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस 2019 समारोह के मुख्य अतिथि

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा गणतंत्र दिवस 2019 समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वे 25 और 26 जनवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्राध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति रामाफोसा की यह पहली भारत यात्रा है. पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के बाद गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले वे दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं.


भारत और मॉरिशस में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और उर्जा क्षेत्रों में भागीदारी पर सहमति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनॉथ ने 23 जनवरी को द्विपक्षीय वार्ता की. यह वार्ता वाराणसी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर अलग से हुई. मॉरिशस के प्रधानमंत्री इस आयोजन के मुख्य अतिथि हैं.
दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस वार्ता बैठक में आपसी संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की. इस दौरान दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और ऊर्जा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भागीदारी परियोजनाओं पर भी सहमति बनी.

ब्लू इकोनॉमी पर चर्चा
दोनों प्रधानमंत्रियों ने ब्लू इकोनॉमी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. ब्लू इकोनॉमी, आर्थिक वृद्धि, आजीविका और रोजगार बढ़ाने तथा सागर पारिस्थितिकी में सुधार के लिए समुद्री संसाधनों का सतत उपयोग है.


पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमारात ने 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज पर हस्ताक्षर किए

पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमारात ने 22 जनवरी को 3 अरब अमरीकी डॉलर के बेलआउट पैकेज पर हस्ताक्षर किए. यह संयुक्त अरब अमारात द्वारा पाकिस्तान के डॉलर के घटते भंडार को बढ़ावा देने का एक हिस्सा है. समझौते पर अबु धाबी के विकास महानिदेशक मोहम्मद सैफ अल सुवैदी और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रमुख तारिक बाजवा ने हस्ताक्षर किए.

अंतरराष्ट्रीय भुगतान संकट और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सख्ती से पाकस्तान को बचाने के लिए सउदी अरब द्वारा समान प्रतिबद्धता जताने के बाद संयुक्त अरब अमारात ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी.


जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 जनवरी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) की राष्ट्रीय पीठ के गठन को मंजूरी प्रदान की. जीएसटी के तहत राज्यों के बीच होने वाले विवाद के निपटान के लिए इस न्यायाधिकरण का गठन किया गया है. इस न्यायाधिकरण में अध्यक्ष के अलावा केन्‍द्र और राज्‍यों से एक-एक तकनीकी सदस्‍य होंगे. जीएसटी विवाद निपटारे के गठित ये पीठ नई दिल्‍ली में होगी.


असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में स्वायत्त परिषदों के गठन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में स्वायत्त परिषदों के वित्तीय अधिकार बढ़ाने को 23 जनवरी को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल ने इसके साथ असम, मिजोरम और त्रिपुरा में ग्राम पंचायतों तथा निगम परिषदों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. इन दोनों प्रस्तावों अमल में लाने के लिए भारतीय संविधान अनुच्छेद 280 तथा छठी सूची में संशोधन किया जायेगा.

चारों राज्यों में वित्त आयोग का गठन: इस संशोधन के बाद असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में राज्य वित्त आयोग के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा. वित्त आयोग दस स्वायत्त जिला परिषदों और छठी सूची में शामिल क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों और निगम परिषदों को वित्तीय अधिकार देने की सिफारिश करेगा. इससे जिला परिषदों और निगम परिषदों के पास पर्याप्त निधि होगी और इससे जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्य को गति मिलेगी.

महिला आरक्षण: संविधान संशोधन के बाद असम, मिजोरम और त्रिपुरा के छठी सूची में उल्लिखित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों तथा निगम परिषदों में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करनी होंगी.


पुलित्जर पुरस्कार विजेता रसेल बेकर का निधन

अमेरिका के लोकप्रिय हास्य लेखक एवं दो बार के पुलित्जर पुरस्कार विजेता रसेल बेकर का 22 जनवरी को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. वह अमेरिका के सर्वाधिक लोकप्रिय लेखकों में से एक थे. वह पिछले 36 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय थे और न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए ‘ऑब्जर्वर’ नाम से कॉलम लिखते थे. उन्होंने ‘ग्रोइंग अप’ नाम से अपनी जीवनी लिखी थी, जो सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक थी.


मोहम्मद शमी ने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले का कीर्तिमान बनाया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का कीर्तिमान बनाया.

मोहम्मद शमी का कीर्तिमान: एक दृष्टि

  • उन्होंने यह कीर्तिमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 जनवरी को नेपियर में खेले गये वनडे मैच के दौरान बनाया.
  • शमी ने वनडे क्रिकेट में 56 मैचों में यह आंकड़ा पार किया.
  • उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपना सौवां शिकार बनाया.
  • इस मैच में भारतीय टीम ने मेजवान न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर दिया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़: भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. नेपियर में 23 जनवरी को खेले गये इस मैच में मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी 157 रन बनाये. भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर किया. बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला न्यूज़ीलैंड दौरा है.

आईएनए के पूर्व सैनिक गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे: देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आजाद हिन्द फौज (आईएनए) को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का गौरव मिला है. इतिहास में यह पहला मौका है जब आईएनए के चार पूर्व सैनिक इस परेड में हिस्सा लेंगे. 95 से 100 साल के ये सैनिक एक खुली जीप में सलामी मंच के सामने से गुजरेंगे. इन पूर्व सैनिकों के नाम लालतीराम, परमानंद, हीरा सिंह, और भागमल हैं.

पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार: रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अरुण जेटली अस्वस्थ हैं और इलाज के लिए विदेश में हैं, इस वजह से उनके मंत्रालयों का प्रभार गोयल को दिया गया है. भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को एक फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करना है.

ऑस्‍कर नामांकन में फिल्‍म रोमा और द फेवरिट शीर्ष पर: ऑस्‍कर पुरस्‍कारों के नामांकन में मैक्सिको के फिल्‍म निर्माता अल्‍फोंजो क्‍यूआरोन की ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फिल्‍म ‘रोमा’ और योर्गोज लैंथिमोज की फिल्‍म ‘द फेवरिट’ शीर्ष पर हैं. फिल्‍म रोमा का सर्वोत्‍तम फिल्‍म, सर्वोत्‍तम निर्देशन, यालिट्जा अपारिसियो के सर्वोत्‍तम अभिनय और सर्वोत्‍तम विदेशी भाषा वाली फिल्‍म के रूप में नामांकन किया गया है. द फेवरिट का नामांकन सर्वोत्‍तम अभिनय, मौलिक पटकथा, फिल्‍म संपादन, सर्वोत्‍तम फिल्‍म और सर्वोत्‍तम निर्देशन के लिए किया गया है.