भारत और चीन के बीच सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और चीन ने 22 अक्टूबर को एक सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये. इससे आतंकवाद से निपटने, संगठित अपराधों, मादक पदार्थ नियंत्रण और अन्य संबंधित क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढेगा. ये समझौते भारत की यात्रा पर आए चीन के जन सुरक्षा मंत्री झाओ केझी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच नई दिल्ली में हुई शिष्टमंडल स्तर की वार्ता बैठक के बाद हुए. बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने सहित परस्पर महत्व के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद को कुचलने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढाने पर सहमति जतायी तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढते सहयोग का स्वागत किया.

भारत और क्रोएशिया के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कूटनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने संबंधी दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. ये समझौते भारत की यात्रा पर आयीं क्रोएशिया की उप-प्रधानमंत्री मारिजा पेजेकिनोविच और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच 22 अक्टूबर को हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए. इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य और फार्मा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पर्यटन और संस्कृति समेत कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी.

मारिजा पेजेकिनोविच क्रोएशिया की उपप्रधानमंत्री होने के साथ-साथ विदेश मंत्री का कार्यभार भी देखती हैं. मारिजा की ये यात्रा क्रोएशिया के किसी मंत्री द्वारा 17 साल बाद भारत की यात्रा है. हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन में हिस्सा लिया था, जिसमें 51 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की थी.

खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए विश्व-स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

केंद्र सरकार खाद्य पदार्थों विशेषकर मत्‍स्‍य उत्‍पादों में मिलावट की रोकथाम के लिए विश्व-स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला बनाने की घोषणा की है. यह घोषणा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने की. इस प्रयोगशाला का निर्माण गोआ में किया जायेगा. भारत की निर्यात जांच एजेंसी और भारतीय गुणवत्‍ता परिषद संयुक्‍त रूप से यह प्रयोगशाला गठित करेगी. इससे खाद्य पदार्थों की उच्‍च गुणवत्‍ता सुनिश्चित की जा सकेगी.


विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2018

हंगरी के बुडापेस्ट में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 22 अक्टूबर को भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक पुरूषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा में जीता है. इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के पहलवान ताकुतो ओतोगुरो से 16-9 से हार के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा.

बजरंग विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के चौथे पहलवान हैं. उनसे पहले बिशंभर सिंह, सुशील कुमार और अमित फाइनल में जगह बना चुके हैं. बजरंग ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) और इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था. विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक सिर्फ सुशील कुमार ने ही जीता है. उन्होंने 2010 में मास्को में 66 किग्रा में यह पदक जीता था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट: ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने जापान को नौ-शून्य से हराकर लगातार टीसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत 18 अक्टूबर को मेज़बान ओमान को 11-0 से हराकर की थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान को 3-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की थी.

सरकार 2030 तक सतत् विकास लक्ष्‍य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध: स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सरकार 2030 तक राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति और सतत् विकास लक्ष्‍य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. सुश्री पटेल आज नई दिल्‍ली में आकांक्षी जिलों में स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण स्थिति में सुधार विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं.

नासिक में विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन की शुरुआत: विश्व शांति अहिंसा पर 3 दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत 22 अक्टूबर को महाराष्ट्र में नासिक जिले के मांगी तुंगी में हुई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन का आयोजन भगवान ऋषभदेव मूर्ति निर्माण समिति की ओर से किया गया है. सम्मेलन के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय को पहला अंतरराष्ट्रीय ‘भगवान ऋषभदेव पुरस्कार’ प्रदान किया.

पाकिस्‍तानी घुसपैठियों का हमला: जम्‍मू कश्‍मीर के जम्‍मू में 21 अक्टूबर को नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी के निकट कुलघाम में सेना के साथ भीषण मुठभेड़ में दो पाकिस्‍तानी घुसपैठिये मारे गये. इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गये.

अंतर्राष्‍ट्रीय भारत व्‍यापार मेले में अफगानिस्‍तान को सहयोगी देश: 14 नवम्‍बर से 27 नवम्‍बर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्‍ट्रीय भारत व्‍यापार मेले का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में इस बार अफगानिस्‍तान को सहयोगी देश बनाया गया है जबकि नेपाल मुख्‍य आर्कषण का केन्‍द्र होगा. इस बार राज्‍यों की श्रेणी में झारखंड को फोकस राज्‍य के रूप में देखा जा सकेगा.

ताइवान में रेल दुर्घटना: ताइवान में यिलान काउंटी में 21 अक्टूबर को एक यात्री रेलगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने से करीब 22 लोगों की मृत्यु हो गई और 171 घायल हो गए. रेलगाड़ी में कुल 366 यात्री थे और वे न्यू ताइपेई शहर में शुलिन से ताइतुंग जा रहे थे.