कच्चा तेल के उत्पादन बढ़ाने पर ओपेक देशों में सहमति

प्रमुख तेल निर्यातक देशों के समूह (ओपेक) के सदस्य देश कच्चा तेल उत्पादन में सम्मिलित तौर पर प्रतिदिन 10 लाख बैरल वृद्धि करने का फैसला किया है. ओपेक देशों में तेल उत्पादन में जनवरी 2017 से कटौती जारी थी. सऊदी अरब ने कच्चे तेल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने की वकालत की है.

ईरान, इराक और वेनेजुएला का विरोध: कच्चा तेल के उत्पादन बढ़ाने के प्रस्ताव का ईरान, इराक और वेनेजुएला ने विरोध किया है. इन देशों को लगता है कि तुरंत उत्पादन बढ़ाने से इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इनकी बाजार हिस्सेदारी तथा राजस्व का नुकसान होगा.

क्या है ओपेक? ओपेक (Organization of the Petroleum Exporting Countries- OPEC) पेट्रोलियम उत्पादक 14 देशों का संगठन है. संगठन की स्थापना सन 1960 में हुई थी. ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में इसका मुख्यालय है जहाँ सदस्य देशों के तेल मंत्रियों की समय-समय पर बैठक हुआ करती है.

इसके सदस्य हैं: अल्जीरिया, अंगोला, ईक्वाडोर, इरान, ईराक, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नाइजीरिया, लीबिया तथा वेनेजुएला, गैबन, इक्वेटोरियल गिनी.

राष्ट्रपति की क्यूबा यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा के क्रम में ग्रीस, सूरीनाम के बाद क्यूबा की यात्रा की. क्यूबा की उपराष्ट्रपति बायतिज जॉनसन ने सेंटियागो में श्री कोविंद का स्वागत किया. उन्होंने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो और अन्य की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. क्यूबा में रेवुलेशन पैलेस मे राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति ने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल के साथ विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की. दोनों देशों के बीच जैव प्रौद्योगिकी और दवा की पारंपरिक प्रणाली और औषधीय पौधों जैसे क्षेत्रों में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा क्यूबा ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के दावे का भी समर्थन किया.

आधार का इस्तेमाल आपराधिक जांच में नहीं किया जा सकता

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा कि आधार अधिनियम के तहत आधार की बायोमेट्रिक जानकारी (डेटा) का इस्तेमाल आपराधिक जांच में नहीं किया जा सकता है. प्राधिकरण ने जारी बयान में यह भी कहा कि आधार की सूचनाएं कभी भी किसी आपराधिक जांच एजेंसी के साथ साझा नहीं की गयी हैं. आधार अधिनियम 2016 की धारा 29 के तहत आधार जैविक सूचनाओं का इस्तेमाल आपराधिक जांच के लिए स्वीकृत नहीं है. अधिनियम की धारा 33 के तहत बेहद सीमित छूट दी गयी है. इसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला होने पर आधार की जैविक सूचनाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह भी सिर्फ तभी संभव है जब मंत्रिमंडलीय सचिव की अध्यक्षता वाली समिति इसके लिए पूर्व -प्राधिकरण दे चुकी हो.

यूरोपीय संघ और अमरीका के बीच बढ़ा व्यापार संघर्ष

यूरोपीय संघ और अमरीका के बीच व्यापार संघर्ष और बढ़ गया है. यूरोपीय संघ ने अमरीका से आयातित जीन्‍स, शराब और मोटरसाइकिल समेत कई प्रमुख उत्‍पादों पर आयात शुल्‍क लगा दिया है. व्‍यापार संघर्ष की शुरूआत अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प के यूरोप से इस्‍पात और एल्‍युमीनियम उत्‍पादों पर भारी आयात शुल्‍क लगाने से हुई. जवाब में यूरोपीय संघ ने भी अमरीकी उत्‍पादों पर 3.3 अरब डॉलर मूल्‍य के आयात शुल्‍क लगा दिए हैं.

नेपाल ओर चीन के बीच रेल लाइन बिछाने का समझौता

नेपाल और चीन ने रेल लाइन बिछाने के ऐतिहासिक समझौते पर 22 जून को हस्ताक्षर किए. यह रेल लाइन तिब्बती शहर केरुंग से काठमांडो के बीच होगा. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के चीन यात्रा के दौरान यह समझौता हुआ. दोनों देशों ने चीन के ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के बाद कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. ओली और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने वार्ता का नेतृत्व किया.

वाणिज्य भवन की नई इमारत की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून को वाणिज्य विभाग के इस नए मुख्यालय की आधारशिला रखी. वाणिज्य भवन की नई इमारत पूरी तरह से डिजिटल प्रणाली और वीडियो कांफ्रेन्सिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. करीब सवा चार एकड़ जमीन पर बनाने वाले इस भवन का क्षेत्रफल निर्माण के बाद करीब 20 हजार वर्ग मीटर होगा. ये भवन पूरी तरह से स्‍मार्ट एक्‍सेस कन्‍ट्रोल और नेटवर्क प्रणालियों से युक्‍त एक पेपरलेस कार्यालय होगा.

महाराष्ट्र में प्लास्टिक और थर्मोकोल पर प्रतिबंध

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में प्लास्टिक और थर्मोकोल से बनाए जाने वाले उत्पादों के इस्तेमाल पर 23 जून से प्रतिबंध लगा दिया है. नियम का पालन न करनेवालों को तीन महीने की जेल और 25 हजार रुपए तक जुर्माना का प्रावधान किया गया है.

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर सेवानिवृत्त

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर 22 जून को सेवानिवृत्त हो गए. उनका उच्चतम न्यायालय में छह वर्ष, आठ महीने और 11 दिन का कार्यकाल रहा. वह उच्चतम न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश रहे. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाने के कारण चर्चा में रहे थे. उन्होंने तीन अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ 12 जनवरी 2018 को संवाददाता सम्मेलन करके अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखी थीं. वे उस नौ सदस्यीय खंडपीठ का हिस्सा थे जिसने यह ऐतिहासिक फैसला दिया था कि निजता हर नागरिक का मौलिक अधिकार है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

सेशेल्स के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर: सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर 22 जून को भारत यात्रा पर पहुंचे. वह 27 जून तक दिल्ली के अलावा कई स्थानों की यात्रा करेंगे. फॉर ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत के साथ उनके देश के एजम्पंशन आईलैंड में नौसेना अड्डा विकसित करने की संयुक्त परियोजना आगे नहीं बढ़ पाएगी. वहां नौसेना अड्डा बनाने के लिए 2015 के समझौते का सेशेल्स में राजनीति विरोध हो रहा है. यह अड्डा भारत के लिए हिंद महासगर क्षेत्र में एक रणनीतिक दृष्टि से लाभदायक हो सकता था.

स्वामी रामदेव की प्रतिकृति मैडम तुसाद में लगेगी: लंदन के ऐतिहासिक मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु स्वामी रामदेव की भी मोम की प्रतिकृति लगेगी. स्वामी रामदेव ने इसकी मंजूरी दी है.

चाबहार बंदरगाह को 2019 तक शुरू करने का प्रयास: ताजिकिस्तान की यात्रा पर गये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईरान में चाबहार बंदरगाह को 2019 तक शुरू करने के लिए भारत प्रयास कर रहा है. इससे सोवियत संघ से अलग हुए देशों तक और अधिक पहुंच संभव हो सकेगी. गडकरी ने ताजिकिस्तान के दुशांबे में भारतीय दूतावास में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र के उद्घाटन किया.

नीलाचल पर्वत पर अम्‍बूबाची मेला शुरू: असम में नीलाचल पर्वत पर वार्षिक अम्‍बूबाची मेला शुरू हो गया है. प्रसिद्ध कामाख्‍या मंदिर यहीं पर स्थित है.

अफगानिस्तान को भारत के सहयोग का अमरीका ने किया समर्थन: अमरीकी विदेश विभाग में दक्षिणी और मध्य एशियाई मामलों के प्रमुख उप सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने अफगानिस्तान को भारत के सहयोग का समर्थन किया है. श्री वेल्स ने अमरीकी संसद की विदेशी मामलों की समिति को ये भी बताया कि 2020 तक भारत अफगानिस्तान को 3 अरब डॉलर की सहायता देगा.

अफगानिस्‍तान में आतंकवादी हमला: अफगानिस्‍तान में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच झड़पों में बीस आतंकवादी और 17 सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं. तालिबान लड़ाकुओं ने गजनी प्रांत के जघाटो जिले के पास सुरक्षा बलों पर हमला किया. दूसरी घटना फरयाब प्रांत में हुई जिसमें आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के शिविर पर हमला किया जिसमें 14 जवान शहीद हो गए.

केन्‍द्रीय गृह मंत्री मंगोलिया यात्रा पर: केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगोलिया की तीन दिन की यात्रा पर हैं. गृह मंत्री ने मंगोलिया के डोरनोगोबी प्रांत के अल्‍तानशीरी सोउम में एक तेल शोधक कारखाने के समारोह में भाग लिया. इस परियोजना के लिए भारत ने एक खरब डॉलर का ऋण प्रदान किया है.

इंदौर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी स्‍वच्‍छता पर्व के उपलक्ष्‍य में इंदौर में 4000 करोड़ रूपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. श्री मोदी 2018 के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के विजेताओं को पुरस्‍कार भी देंगे.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: इटली ने अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत मामले में कथित बिचौलिये कालरे गेरोसा को भारत को प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया है. कालरे वैनेंटिनो फर्डिनान्डो गेरोसा एक इतालवी एवं स्विस नागरिक है. इसके लिए इटली ने भारत के साथ कोई परस्पर कानूनी सहायता संधि नहीं होने का कारण बताया है.