अमेरिका से आयातित 29 उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने की घोषणा

भारत ने अमेरिका से मंगाई जाने वाले दाल-दलहन, लौह एवं इस्पात उत्पादों समेत 29 उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने की 21 जून को घोषणा की. बढ़े शुल्क 4 अगस्त 2018 से प्रभावी होंगे. भारत ने यह कदम अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने के जवाब में उठाया है. अमेरिका ने 21 जून 2018 से भारत से आयातित इस्पात उत्पादों पर 25% एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर 10% आयात शुल्क लगाया था. इससे भारतीय माल पर 24.1 करोड़ डालर का शुल्क बोझ पड़ा है.

राष्‍ट्रपति की सूरीनाम यात्रा

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ग्रीस, सूरीनाम और क्‍यूबा की यात्रा के दूसरे चरण में लैटिन अमेरिकी देश सूरीनाम की राजधानी पारामारि‍बो पहुंचे. श्री कोविंद ने सूरीनाम के राष्‍ट्रपति डिजायर डेलानो बुतरसे से द्वीपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के मध्य आर्थिक और विकास संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमति बनी. वार्ता के क्रम में भारत ने सूरीनाम को 5.1 करोड़ डॉलर की विकास सहायता देने का आश्वासन दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने बुतरसे से सूरीनाम के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने का सहमति पत्र भी प्राप्त किया. बातचीत के दौरान सूरीनाम ने अगस्त 2018 में मॉरीशस में होने वाले 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन तथा त्रिनिदाद और टौबैगो में होने वाले भारत तथा कारीकॉम के बीच व्यापार सम्मेलन में भाग लेने की बात कही.

राष्ट्रपति कोविंद ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूरीनाम के अपने समकक्ष डिजायर डेलानो बुतरसे के साथ परमारिबो में योग किया.

विदेश मंत्री की बेल्जियम की यात्रा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार देशों (इटली, फ्रांस, लग्ज़म्बर्ग और बेल्जियम) की यात्रा के अंतिम चरण में 21 जून को बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स पहुंचीं. ब्रसल्स में उन्होंने यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष यों क्लूद युंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने 2017 की भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में हुए समझौतों पर प्रगति के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया.

आतंकवाद से लड़ने के लिये भारत और ऑस्ट्रेलिया में सहमति

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत बनाने तथा सूचनाओं के नियमित आदान-प्रदान को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है. दोनों देशों के अधिकारियों की आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह की 10वीं बैठक में इस पर चर्चा की गयी. इस दौरान उन्होंने स्थिति का आकलन किया और मौजूदा आतंकी खतरों को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया. इसमें अफगान पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आतंकवाद निरोधी) महावीर सिंघवी ने किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आतंकवाद निरोधी राजदूत पॉल फोले ने किया.

मैक्सिको सीमा पर रोके गए प्रवासी परिवारों को एक साथ रखने की अनुमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 21 जून को नए आप्रवासन आदेश पर हस्ताक्षर किये. इस आदेश के अनुसार अवैध रूप अमेरिका-मैक्सिको सीमा को पार करने वाले विस्थापित परिवारों को हिरासत में एक साथ रहने की अनुमति दे दी गयी है. अमेरिका की आप्रवासन नीति के तहत अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अवैध रूप से विस्थापित हुए परिवारों के बच्चों को भी हिरासत में लेकर उनके माता-पिता से अलग से जेल में रखा जाता था. इन बच्चों के अमानवीय स्थिति के वीडियो और ऑडियो सामने आने के बाद अमेरिका को देश के भीतर और बाहर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.

मैक्सिको सीमा पर रोके गए प्रवासी परिवारों को एक साथ रखने की अनुमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 21 जून को नए आप्रवासन आदेश पर हस्ताक्षर किये. इस आदेश के अनुसार अवैध रूप अमेरिका-मैक्सिको सीमा को पार करने वाले विस्थापित परिवारों को हिरासत में एक साथ रहने की अनुमति दे दी गयी है. अमेरिका की आप्रवासन नीति के तहत अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अवैध रूप से विस्थापित हुए परिवारों के बच्चों को भी हिरासत में लेकर उनके माता-पिता से अलग से जेल में रखा जाता था. इन बच्चों के अमानवीय स्थिति के वीडियो और ऑडियो सामने आने के बाद अमेरिका को देश के भीतर और बाहर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.

ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से अलग होने का बिल पारित

ब्रिटेन के उच्च सदन ने 20 जून को यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया. इस विधेयक के कानून बनने पर ब्रिटेन की यूरोपीय संघ की सदस्यता औपचारिक रूप से खत्म हो जाएगी. ब्रिटेन के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्डस’ ने सरकार के पेश किए गए इस विधेयक को मतदान के बिना ही अपना अनुमोदन दे दिया. इससे पहले सदन के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इस विधेयक का विरोध करने वालों को हार का सामना करना पड़ा था.

संयुक्त राष्ट्र की सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट जारी

वर्ष 2018 की संयुक्त राष्ट्र की सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट 21 जून को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जारी की गयी. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में 91% शहरी आबादी जिस हवा में सांस ले रही थी, उसकी गुणवत्ता विश्व स्वास्य संगठन के वायु गुणवत्ता दिशा-निर्देशों पर खरी नहीं उतरती. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर की वजह से 42 लाख लोगों की मौत हुई है. तेजी से शहरीकरण के कारण दुनियाभर के कई शहरों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था.

न्यूजीलैंड में पद पर रहते मां बनने वाली दूसरी प्रधानमंत्री बनी जेसिंडा अर्डर्न

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने 21 जून को एक बच्ची को जन्म दिया. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए संतान को जन्म देने वाली वह विश्व की दूसरी महिला हैं. जेसिंडा और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड की यह पहली संतान है. वर्ष 1990 में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री रहते हुए बेटी को जन्म दिया था. वह पद पर रहते हुए मां बनने वाली दुनिया की पहली नेता थीं.

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रिका द्वारा खिलाड़ियों को सम्मान

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रिका ने अपने 8वें पुरस्कार समारोह में ‘स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों, टीमों और कोचों के लिए 21 जून को नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह उन्हें यह सम्मान दिया गया. ये पुरस्कार वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिए गए. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ‘टीम ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला जबकि पहलवान सुशील कुमार को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वापसी का पुरस्कार मिला. लिएंडर पेस को खेल में अभूतपूर्व योगदान के लिए, ‘धनराज पिल्लै को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ का सम्मान दिया गया.

ब्रिटेन में पहले विश्व युद्ध के सिख सैनिकों के सम्मान में लगेगी प्रतिमा

प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए हजारों सिखों को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रिटेन में सिख सैनिक की 10 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा लगेगी. नवंबर 2018 में इसे वेस्ट मिडलैंड में स्थापित किया जाएगा. मूर्ति को रखने के लिए छह फुट ऊंचा ग्रेनाइट का बेस बनाया जाएगा. इसमें युद्ध में सिखों के बलिदान को दर्ज किया जाएगा. स्मेथविक में बनने वाले लायंस ऑफ ग्रेट वार मोनुमेंट में दक्षिण एशिया के उन सैनिकों को सम्मान दिया जाएगा, जो पहले विश्व युद्ध में ब्रिटेन की तरफ से लड़े थे. राइफल हाथ में लिए सिख सैनिक की प्रतिमा को बनाने का खर्च स्मेथविक का गुरुनानक गुरुद्वारा उठा रहा है. पहले विश्व युद्ध में ब्रिटेन की सेना की तरफ से सिखों ने भाग लिया था, जिसमें से 83 हजार लड़ाई में मारे गए थे और 1 लाख जख्मी हुए.

बेंगलुरु में अंतर-विविद्यालय योग केंद्र स्थापित करने को मंजूरी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बेंगलुरु के स्वामी विविद्यालय योग अनुसंधान संस्थान में एक अंतर-विविद्यालय योग केंद्र स्थापित करने की 21 जून को मंजूरी दी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यह घोषणा की.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

पाक के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के बयान से पीछे हटा चीन: भारत में चीन के राजदूत द्वारा पाकिस्तान-भारत और चीन के बीच त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने और वार्ता करने का विचार सामने रखे जाने पर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद चीन ने अपने राजदूत के बयान से दूरी बना ली है. दरअसल भारत का इस मामले में रुख साफ है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी मसले में तीसरे पक्ष की भूमिका स्वीकार्य नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र के लिए पूरी तरह उपयुक्त है योग: संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने कहा है कि योग संयुक्त राष्ट्र के लिए ‘पूरी तरह उपयुक्त’ है और आज की जटिल दुनिया में जहां तनाव और भ्रम व्याप्त हैं वहां मस्तिष्क एवं शारीरिक तंदरूस्ती और शांति कायम करने में प्राचीन भारत का शारीरिक तथा मानसिक अभ्यास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

श्रीनगर में यासीन मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया: जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चीफ यासीन मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.