यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

यहाँ एडुडोज डॉट कॉम पर डेली अपडेटेड समसामयिकी और विश्व घटना-चक्र हिंदी माध्यम में दिए गये हैं. दिन-प्रतिदिन की घटनाओं पर आधारित ये कर्रेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा और अपने आप को अप-टू-डेट रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

भारत ने मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत INS इम्‍फाल का जलावतरण किया

भारतीय नौसेना ने 20 अप्रैल को मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत ‘INS इम्‍फाल’ का जलावतरण किया. यह जलावतरण मुंबई के मझगांव डॉक से किया गया. ये पोत दो बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर साथ ले जाने और संचालित करने वाली पोत निर्माण परियोजना का तीसरा पोत है. पढ़ें पूरा आलेख…»

संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में 20 अप्रैल को पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया गया. इसका निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है. इस मंदिर का शिलान्यास संस्था के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने किया. अबू धाबी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी.

श्रीलंका में गिरजाघरों और होटलों में आतंकवादी हमला

श्रीलंका की राजधानी कोलम्‍बो के तीन पांच सितारा होटलों और देशभर में कुछ गिरजाघरों में 21 अप्रैल को बम विस्‍फोटों में में कई लोगों की मौत हो गयी. ये विस्‍फोट कोलम्‍बो में शांग्रीला, किंग्‍सबरी और सि‍नमन-ग्रैंड होटल में हुए. कोलम्‍बो के सेंट एंथनी गिरजाघर के अलावा बट्टिकालोआ तथा नेगोम्‍बो के गिरजाघरों में भी धमाके हुए. गिरजाघरों में विस्‍फोट तब हुए जब सुबह लोग ईस्‍टर प्रार्थना के लिए जमा थे और सर्वाधिक क्षति इन जगहों पर हुई है. श्रीलंका में 2009 में LTTE के खिलाफ युद्ध समाप्‍त होने के बाद यह सबसे बड़ा हमला है.


संयुक्त राष्ट्र ने भोपाल गैस त्रासदी को सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में 1984 की भोपाल गैस त्रासदी को दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया गया है. यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र की श्रम एजेंसी अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी किया गया है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य प्रदेश की राजधानी में यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक संयंत्र से निकली कम से कम 30 टन मिथाइल आइसोसायनेट गैस से 600,000 से ज्यादा मजदूर और आसपास रहने वाले लोग प्रभावित हुए थे. इसमें कहा गया है कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार 15,000 मौतें हुई. जहरीले कण अब भी मौजूद हैं और हजारों पीड़ित तथा उनकी अगली पीढ़ियां श्वसन संबंधित बीमारियों से जूझ रही हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विदेश सचिव विजय गोखले चीन की यात्रा पर: विदेश सचिव विजय गोखले 21 अप्रैल से चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रहैं. इस दौरान वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगे. जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों में चीनी अड़ंगे सहित विभिन्न मुद्दों की पृष्ठभूमि में गोखले की यह यात्रा हो रही है.

यमन गृह युद्ध: यमन में धाले प्रांत में सरकार समर्थक बलों और विद्रोहियों के बीच हुए भीषण संघर्ष जारी है. लड़ाई के बाद हौसी विद्रोहियों ने डैम जिले और आसपास के इलाकों पर फिर कब्‍जा कर लिया. यमन में ईरान-समर्थित हौसी विद्रोहियों और सउदी अरब के नेतृत्‍व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित राष्‍ट्रपति आबेद रब्‍बो मंसूर हादी समर्थकों के बीच मार्च 2015 से गृह युद्ध छिड़ा हुआ है.

फरवरी में रोजगार सृजन में तीन गुना वृद्धि: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के हालिया आंकड़े के मुताबिक फरवरी, 2019 में रोजगार सृजन एक साल पहले इसी माह के मुकाबले तीन गुना तक बढ़कर 8.61 लाख तक पहुंच गया. पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2.87 लाख रहा था.