मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली क्रूज सर्विस सेवा ‘अंगरिया’ की शुरुआत

देश की पहली लक्जरी डोमेस्टिक क्रूज सर्विस ‘अंगरिया’ की शुरुआत 20 अक्टूबर को हुई. यह क्रूज़ सर्विस मुंबई और गोवा के बीच शुरू की गयी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में इस क्रूज़ सर्विस का उद्घाटन किया.

क्रूज जहाज सर्विस ‘अंगरिया’: एक दृष्टि

  • सरकार के सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत यह भारत का पहला क्रूज़ जहाज है.
  • मराठा नेवी के पहले एडमिरल कानजी आंगरे के नाम पर इस जहाज का नाम ‘अंगरिया’ रखा गया है.
  • यह क्रूज़ 6 मंजिला और 131 मीटर लंबा है.
  • इसमें 2 रेस्टोरेंट, एक लाइब्रेरी, 6 बार, एक स्वीमिंग पूल है. इसमें कुल 104 रूम हैं.
  • इस क्रूज में करीब 400 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए गए हैं.
  • इस जहाज से मुंबई से गोवा का सफ़र 16 घंटे में पूरा होगा.
  • इस क्रूज का न्यूनतम किराया 5 हजार, जबकि अधिकतम किराया 10 हजार है.

सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या किये जाने को स्वीकारा

सऊदी अरब ने 20 अक्टूबर को स्वीकार किया कि पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई. इससे पहले सऊदी अरब खशोगी की हत्या के बारे में लगातार इनकार करता आ रहा था. सऊदी अरब ने यह स्वीकार किया है कि खशोगी की हत्या उसके अधिकारियों के हाथों हुई है.

क्या है मामला? पत्रकार जमाल खशोगी सऊदी अरब-अमेरिकी नागरिक हैं और अमेरिका स्थित वाशिंगटन पोस्ट में काम करते थे. वह सऊदी अरब के शहजादे के प्रखर आलोचक थे. खशोगी को आखिरी बार 2 अक्टूबर 2018 को तुर्की के इस्तांबुल स्थित अपने देश के दूतावास में जाते देखा गया था उसके बाद से वह लापता थे. उनके लापता होने पर रहस्य बन गया था. तुर्की के अधिकारियों ने सऊदी अरब पर उनकी हत्या करने और उनके शव को विखंडित करने का आरोप लगाया था.

भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय मसलों पर व्यापक वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमंिसघे ने 20 अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता बैठक की. इस वार्ता बैठक में दोनों नेताओं ने विभिन्न द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और नियंत्रण मुद्दों पर विचार विमर्श किया. वार्ता के दौरान, दोनों नेताओं ने हाल के दिनों में उच्चस्तरीय बातचीत के दौरान किए गए विभिन्न फैसलों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की. इनमें मई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका की यात्रा भी शामिल थी. उन्होंने श्रीलंका में भारत की सहायता से कार्यान्वित की जा रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर भी र्चचा की.

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमंिसघे ने इससे पहले, गृह मंत्री राजनाथं िसह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ अलग-अलग मुलाकात की. विक्रमंिसघे औरं गृह मंत्री राजनाथं िसह ने भारत और श्रीलंका के बीच सुरक्षा तथा आतंकवाद के खिलाफ सहयोग से जुड़े मुद्दों पर र्चचा की. श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में सुषमा स्वराज ने वहां भारत की सहायता वाली विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की.

2015 में पद संभालने के बाद श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की भारत की यह5वीं आधिकारिक यात्रा थी. विक्रमसिंघे की यह आधिकारिक यात्रा इसलिए अहम है क्योंकि यह श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और एक पूर्व रक्षा सचिव की हत्या की कथित साजिश भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ द्वारा रचे जाने के आरोपों से के बीच हुई है. हालांकि श्रीलंका सरकार ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया है.


यूरोप और जापान का संयुक्त बुध ग्रह अभियान ‘बेपीकोलंबो’

यूरोप और जापान में निर्मित दो उपग्रहों को सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह बुध के लिए प्रक्षेपित किया गया है. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना में अटलांटिक महासागर तट स्थित कौरोऊ अंतरिक्ष केंद्र से किया गया. यूरोप और जापान के संयुक्त प्रयास के तहत भेजा गया ‘बेपीकोलंबो’ 19 अक्टूबर को दक्षिण अमेरिका से एरियाने रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया. इन उपग्रहों को बुध पर पहुंचने में सात साल का समय लग सकता है.


भूटान संसदीय चुनावों के परिणामों की घोषणा

भूटान के चुनाव आयोग ने 20 अक्टूबर को औपचारिक रूप से संसदीय चुनावों के परिणामों की घोषणा की. देश की संसद के निचले सदन नेशनल एसेम्बली के लिए हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे. इस चुनावों में ड्रक न्यामरुप छोग्पा (डीएनटी) पार्टी ने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत प्राप्त किया है. इस पार्टी ने 47 में से 30 सीटें जीती हैं. भूटान की ‘ड्रक फुएनसम त्सोगोगा’ (DPT) को शेष 17 सीटें मिली हैं.


जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम जारी

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में की मतगणना 20 अक्टूबर को हुई. इस चुनाव में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में सर्वाधिक 212 सीटें प्राप्त की है. वहीं कांग्रेस को 110 और निर्दलियों को 185 सीटों पर सफलता मिली है. कश्मीर घाटी में कांग्रेस ने 79 वाडरे पर, भाजपा ने 75 पर, निर्दलीय उम्मीवारों ने 71, पीपुल्स कांफ्रेंस ने दो और अन्य ने दो सीटें प्राप्त की.


मुंबई तीसरी बार विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का चैम्पियन बना

मुंबई विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी 2018 का विजेता बन गया है. 20 अक्टूबर को खेले गये इस ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने दिल्ली को छह विकेट से पराजित कर यह क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब तीसरी बार जीता है. इससे पहले 2003-2004 और 2006-2007 में भी यह खिताब जीता था.


जावर खान बनेगी देश की 33वीं धरोहर

राजस्थान में उदयपुर जिले के जावर स्थित सीसे-जस्ते की खान को देश की 33वीं भू धरोहर घोषित करने की निर्णय लिया है. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. फिलहाल देश में 32 राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक व भू-विरासत हैं जिनमें से 10 अकेले राजस्थान में हैं. अंतिम मंजूरी मिलने के बाद जावर खान राजस्थान से शामिल धरोहर स्मारक व विरासतों की संख्या 11 हो जाएगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अफगानिस्‍तान में संसदीय चुनाव: अफगानिस्‍तान में संसदीय चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को मतदान हुए. अफगान संसद के निचले सदन वोलेसी जिरगा की ढाई सौ सीटों के लिए करीब ढाई हजार उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. करीब 90 लाख मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकेंगे. चुनाव परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होगी.

अरुणाचल प्रदेश की सिआंग नदी का जलस्‍तर बढ़ा: चीन की त्‍सांगपो नदी की कृत्रिम झील के ऊपर से बहकर आने वाले पानी से अरुणाचल प्रदेश की सिआंग नदी का जलस्‍तर बढ़ रहा है. यह कृत्रिम झील कुछ समय पहले जबरदस्‍त भूस्‍खलन के बाद नदी का बहाव रुक जाने से बनी थी.

सिंगापुर में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक: सिंगापुर में 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) और 5वीं एडीएमएम प्लस बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कर रहीं हैं. रक्षामंत्री सीतारमण ने बैठक से इतर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री तेओ ची हेन से मुलाकात की. इस बैठक में आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की भागीदारी हो रही है. एडीएमएम प्लस में आसियान देशों के अलावा आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस एवं अमेरिका भाग लेंगे.

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के लिए रूस ने उपकरण भेजे: रूस के परमाणु ऊर्जा निगम (रोसएटम) के मशीन निर्माण डिविजन, एटमइनगरेमैश ने कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की चौथी इकाई के लिए उपकरण भेज दिए है. उपकरण में मॉयस्चर सेपरेटर रीहीटर्स शामिल है. कुल मिलाकर चार मॉयस्चर सेपरेटर हैं, जिनमें से दो को पहले ही भेजे जा चुके हैं. भारतीय परमाणु विद्युत संयंत्र संचालक, भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के पास केएनपीपी में रूसी उपकरण से निर्मित दो 1000 मेगावाट के परमाणु विद्युत संयंत्र हैं.