un postage stamp on yoga

21 जून: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 21 जून 2018 को दुनिया भर में चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर एक दृष्टि

  • 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है.
  • पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था.
  • योग को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी.
  • 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली.
  • प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा, राज्यपाल शासन लागू

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर सरकार को अपना समर्थन नहीं देने का 19 जून को फैसला किया. इस फैसले के बाद वहां की भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन से बनी सरकार अल्पमत में आ गयी. पीडीपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम बताते हुए भाजपा ने समर्थन वापस लिया.

राज्य में किसी को बहुमत नहीं: जम्मू-कश्मीर राज्य के 89 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर 2014 में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में पीडीपी को 28, भाजपा को 25, जबकि नेशनल कांफ्रेस को 15 और कांग्रेस 12 सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा और पीडीपी ने मिलकर गठबंधन सरकार का गठन किया था. यह गठबंधन सरकार 1 मार्च, 2015 को सत्ता में आई थी.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का इस्तीफा: भाजपा के गठबंधन सरकार से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफा राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा को 19 जून को दिया.

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की 20 जून को मंजूरी दे दी है. इससे पहले राज्यपाल एनएन वोहरा ने जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजी थी. पिछले 40 वर्षो के दौरान राज्य में राज्यपाल शासन 8वीं बार लगा है.

दो सलाहकार नियुक्त: राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य के मुख्य सचिव बीबी व्यास और सेवानिवृत आईपीएस एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत विजय कुमार को अपना सलाहकार नियुक्त किया है.

विदेश मंत्री की लक्जमबर्ग यात्रा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार देशों (इटली, फ्रांस, लग्ज़म्बर्ग और बेल्जियम) की यात्रा के तीसरे चरण में 19 जून को लक्जमबर्ग पहुंचीं. वे लक्जमबर्ग की यात्रा करने वाली भारत की पहली विदेश मंत्री बन गई हैं. विदेश मंत्री ने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियन बेट्टल के साथ भेंट की. उनकी र्चचा व्यापार एवं निवेश, अंतरिक्ष, डिजिटल इंडिया और दोनों देशों के लोगों के बीच मेल-जोल जैसे विषयों पर केंद्रित रही. उन्होंने लक्जमबर्ग के ग्रांड ड्यूक (शाही परिवार के प्रमुख) हेनरी गैब्रियल फेलिक्स मैरी गुइलौमे से शिष्टाचार भेंट की. सुषमा ने लक्जमबर्ग के विदेश एवं यूरोपीय विषयक मंत्री जीन एस्सेलबोर्न के साथ भी सार्थक वार्ता की. भारत एवं लक्जमबर्ग अपने कूटनीतिक रिश्ते का 70वां साल मना रहे हैं.

विश्वभर में विस्थापित लोगों की संख्या पर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की रिपोर्ट जारी

विश्वभर में विस्थापित लोगों की संख्या पर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की ओर से 19 जून को जारी एक रिपोर्ट जारी की गयी. इस रिपोर्ट के अनुसार म्यामां और सीरिया सहित विश्वभर में जंग, हिंसा तथा उत्पीड़न के चलते छह करोड़ 85 लाख लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं. 2017 के अंत तक यह संख्या 2016 की तुलना में कम से कम 30 लाख अधिक थी. एक दशक पहले चार करोड़ 27 लाख लोग बेघर हुए थे. इस संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में विस्थपित हुए लोगों की संख्या प्रत्येक 110 लोगों में एक व्यक्ति है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमरीका के अलग होने की घोषणा

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से 19 जून को अलग होने की घोषण की. इस्राइल के साथ भेदभाव का आरोप लगते हुए अमेरिका ने परिषद से अलग होने की घोषणा की है. संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निकी हेली ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के शीर्ष राजनयिक और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ वाशिंगटन में इस निर्णय की घोषणा की.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के शीर्ष अधिकारियों ने मैक्सिको से अपने बच्चों से मिलने के लिये अमरीका आना चाह रहे लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के अमरीकी फैसले की भी आलोचना की थी.

नेपाल और चीन के बीच आठ समझौते

नेपाल ने चीन के साथ अपने यहां पनबिजली, सीमेंट और कुछ अन्य क्षेत्रों में बुनियादी औद्योगिक सुविधाओं के विकास के लिए यहां आठ समझौते किए. चीन एवं नेपाल की सरकार तथा निजी कंपनियों के बीच ये करार जलविद्युत परियोजनाओं के विकास, सीमेंट उद्योग और ऊंचे स्थानों पर फुड पार्क बनाने के लिए किए गए हैं. पुन: प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन की यात्रा पर 20 जून को पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के समक्ष नेपाली दूतावास में इन करार पर हस्ताक्षर किए गए.

नेपाल के निवेश बोर्ड और चीन की कंपनी हुआशिन सीमेंट नारायणी प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक करार किया गया. इसके तहत चीन की कंपनी नेपाल में प्रति दिन तीन हजार टन सीमेंट उत्पादन के लिए 14.4 अरब रपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करेगी. एक अन्य करार बिरिंग, कमला और कणकई नदी में पूर्वी तराई सिंचाई प्रणाली की विस्तृत वहनीयता अध्ययन के लिए किया गया. दोनों देश 4.6 करोड़ डालर निवेश से ऊंचे इलाकों में फलों एवं सब्जियों के उत्पादन के लिए फुड पार्क बनाने का भी करार किया.

दिल्ली के राजकीय विद्यालयों में ‘हैप्पीनेस करीकुलम’

सरकार दिल्ली के राजकीय विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हैप्पीनेस करीकुलम’ (खुशी का पाठ्यक्रम) लागू करने के फैसला किया है. इसके तहत बच्चों को खुश रहने व एक बेहतर सर्वगुण संपन्न इंसान बनने के गुर सिखाए जाएंगे. नियंत्रण शांति के लिए सक्रिय तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा 2 जुलाई से इस ‘हैप्पीनेस करीकुलम’ की शुरुआत करेंगे.

100वें स्मार्ट सिटी के लिए शिलांग का चयन

केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय ने देश के 100वें स्मार्ट सिटी के लिए मेघालय की राजधानी शिलांग का चयन किया है. शिलांग सहित देश के सभी स्मार्ट शहरों पर अब कुल 2,05,018 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार के गठन के बाद केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत की गई थी. इससके तहत तीन चरणों में अभी तक 99 शहरों का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया था. स्मार्ट सिटी के लिए शिलांग की घोषणा के साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100 स्मार्ट सिटी के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

जल संसाधन के बारे में देश के पश्चिमी राज्यों का क्षेत्रीय सम्मेलन

जल संसाधन के बारे में देश के पश्चिमी राज्यों का क्षेत्रीय सम्मेलन 16 जून को मुंबई में आयोजित किया गया. इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा और गुजरात के विवादित मुद्दों पर चर्चा हुईं. जस संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बैठक की अध्यक्षता की और नदी को जोड़ने की अंतर्राज्यीय और अंत: राज्यीय परियोजनाओं पर चर्चा की.

राष्‍ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 19 जून को देश की राष्‍ट्रीय डिजीटल लाइब्रेरी ‘ndp.iitkgp.ac.in’ की शुरूआत की. इस अवसर पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लाइब्रेरी एकल खिड़की मंच बनेगी. गूगल प्‍ले स्‍टोर के माध्‍यम से इस राष्‍ट्रीय डिजीटल लाइब्रेरी के लिए मुफ्त पंजीकरण किया जा सकता है. ये लाइब्रेरी ndp.iitkgp.ac.in वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी.

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का अपने पद से इस्तीफा

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने 20 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पारिवारिक कारणों से अमेरिका लौटने का फैसला किया है. वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में उनको 16 अक्तूबर, 2014 को नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी. 2017 में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढाया गया था.

55वें फेमिना मिस इंडिया 2018 का ख़िताब अनुकृति वास को

55वें फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडू की 19 साल की अनुकृति वास ने जीता. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी प्रथम उप-विजेता और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव द्वितीय उप-विजेता रहीं. इस प्रतियागिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया था. मिस र्वल्ड-2017 मानुषी छिल्लर ने अनुकृति को ताज पहनाया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री देहरादून में आयोजित योग समारोह में भाग लेंगे: 21 जून को चौथे योग दिवस समारोह भारत में का मुख्य कार्यक्रम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे. प्रधानमंत्री ने 2015 में दिल्ली, 2016 में चंडीगढ और 2017 में लखनऊ में योग कर दुनिया को संदेश दिया था.

राष्‍ट्रपति की सूरीनाम यात्रा: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ग्रीस, सूरीनाम और क्‍यूबा की यात्रा के दूसरे चरण में सूरीनाम की राजधानी पारामारि‍बो पहुंचे. श्री कोविंद सूरीनाम के राष्‍ट्रपति देशेर दलानो बोतरशअ से द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे. अपने प्रवास के दौरान श्री कोविंद बाबा और माय तथा मामा स्रनन स्‍मारक देखने भी जायेंगे.

इस्राइल के लड़ाकू विमानों का फलीस्‍तीन पर हमला: फलीस्‍तीनी हमले के जवाब में गज़ापट्टी क्षेत्र में फलीस्‍तीन के 25 स्‍थानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें 132 फलीस्‍तीनी मारे गए. फलीस्‍तीन की ओर से इस्राइल पर रातभर गोले दागे गए थे.

इटली का ओस्टेरिया फ्रांसेस्काना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां: विश्व के 50 सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां के पुरस्कार समारोह के दौरान इटली के ओस्टेरिया फ्रांसेस्काना को पृथवी का सबसे बेहतरीन रेस्तरां घोषित किया गया है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन इटली के बिलबाओ के यूस्कल्डुना पैलेस में हुआ.

किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्‍य से बजट में वृद्धि: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्‍य से कृषि क्षेत्र का बजट दोगुना करके दो लाख करोड़ रूपये से अधिक का किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार के पांच वर्ष के शासनकाल के मुकाबले वर्तमान सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए दोगुनी बजट राशि का आवंटन किया है.

जवागल श्रीनाथ करेंगे दिनेश चंडीमल मामले की सुनवाई: वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच सेंट लूसिया में खेले गए टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग के आरोपों में फंसे श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल की सुनवाई मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ करेंगे. आईसीसी ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल पर वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट श्रृंखला के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के उल्लघंन का आरोप लगाया है.

परवेज मुशर्रफ का आम चुनावों के लिए नामांकन पत्र खारिज: पाकिस्तान में चुनाव लडने का पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का सपना टूट गया, चुनाव अधिकारी ने आम चुनावों के लिए मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने 2013 में मुशर्रफ के ताउम्र चुनाव लड़ने पर रोक लगायी थी.