नौवें वाइब्रैंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्‍मेलन 2019 संपन्न

वाइब्रैंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्‍मेलन (Vibrant Gujarat Global Summit) 2019 का 20 जनवरी को समापन हो गया. इस सम्मेलन का यह नौवां संस्करण था. 18 से 20 जनवरी तक गांधी नगर में आयोजित इस सम्‍मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस बार पांच देशों के प्रमुख, 30,000 से अधिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आये उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लक रास्मुसेन और माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

सम्‍मेलन के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने विदेशी निवेशकों से भारत की विकास गाथा में भागीदार बनने का आह्वान किया.

सम्‍मेलन का मुख्‍य थीम: सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री के मेक-इन-इंडिया विजन को टैगलाइन ‘चरखे से चंद्रयान तक’ के द्वारा प्रदर्शित किया गया है. सम्‍मेलन का मुख्‍य थीम था ‘नए भारत को आकार देना’.

अफ्रीका दिवस समारोह: वाइब्रेंट गुजरात शिखर बैठक में आयोजित अफ्रीका दिवस समारोह के अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा कि भारत की विदेश नीति में आज अफ्रीका का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है. उन्होंने कहा कि- हाल में 42 अफ्रीकी देशों में 189 परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. बिजली उत्पादन और वितरण, जल से संबंधित योजनाएँ, कृषि, रेलवे, और सूचना संचार और प्रौद्योगिकी जैसी परियोजनाए लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है.

वाइब्रैंट गुजरात सम्‍मेलन: एक दृष्टि

  • वाइब्रैंट गुजरात सम्‍मेलन की परिकल्‍पना वर्ष 2003 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा की गई थी जो उस समय गुजरात के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री थे.
  • इस शिखर सम्‍मेलन के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य गुजरात को एक पसंदीदा निवेश गंतव्‍य या राज्‍य के रूप में स्‍थापित करना था.

वाईब्रेंट गुजरात के पार्टनर देश:
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, जापान, मोरक्को, नॉर्वे, पौलेंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, नीदरलैंड, यूएई और उज्बेकिस्तान.

तिरूचिलापल्‍ली में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 जनवरी को तिरूचिलापल्‍ली में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन किया. इसे तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा नाम दिया गया है. तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारे में त्रिची, सालेम, होसूर, कोवई, मदुरई और चेन्‍नई मुख्‍य केन्‍द्र होंगे.

इस गलियारे में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत खासतौर से विमान संबंधी उपकरणों का निर्माण का अनुमान है. इस रक्षा गलियारे में कुल 3,038 करोड़ रुपये का निवेश होगा जिसमे आयुध निर्माणी बोर्ड (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड) ने 2305 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

देश का पहला रक्षा गलियारा उत्तर प्रदेश में: उल्लखनीय है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018 में दो रक्षा औद्योगिक उत्पादन गलियारे की स्थापना की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहला रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन 11 अगस्त 2018 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किया था. इस गलियारे का विकास 3,732 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन

खेलों इंडिया यूथ गेम्स का 20 जनवरी को समापन हो गया. यह खेलकूद प्रतियोगिता 9 से 20 जनवरी तक पुणे महाराष्ट्र के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश भर के 6000 खिलाड़ी अंडर-17 और अंडर-21 श्रेणियों में 18 विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया.

महाराष्ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर: खेलों इंडिया यूथ गेम्स में मेज़बान महाराष्ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. महाराष्ट्र ने 85 स्वर्ण, 62 रजत और 81 कांस्य पदक सहित कुल 228 पदक जीते. हरियाणा 62 स्वर्ण, 56 रजत और 60 कांस्य सहित 178 पदक लेकर दूसरे स्थान पर और दिल्ली 48 स्वर्ण, 37 रजत और 51 कांस्य सहित कुल 136 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

खेलो इंडिया कार्यक्रम का दूसरा संस्करण: यह खेलो इंडिया कार्यक्रम का दूसरा संस्करण था. इस कार्यक्रम के पहले संस्करण में ‘खेलों इंडिया स्कूल गेम्स’ का आयोजन किया गया था.

खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य: खेलो इंडिया के विजेता खिलाड़ियों को वित्तीय और ढांचागत सहायता मुहैया कराई जाती है ताकि उन्हें भविष्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा सके.


सरकार ने नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए आधार को आधिकारिक दस्तावेज की मान्यता दी

भारत सरकार ने नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए आधार को आधिकारिक दस्तावेज की मान्यता दी है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 15 से कम उम्र के बच्चे व किशोर और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को आधार कार्ड के सहारे नेपाल और भूटान की यात्रा की मान्यता दी है. दोनों पड़ोसी देशों की यात्रा के लिए इन दोनों वर्गों के अलावा अन्य भारतीय आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नेपाल और भूटान जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास यदि वैध पासपोर्ट, भारत सरकार की ओर से जारी एक फोटो पहचान पत्र या चुनाव आयोग से जारी पहचान पत्र हैं तो उन्हें वीजा की जरूरत नहीं होती है.


दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मसाज़ो नोनका का निधन

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का उत्तरी जापान स्थित उनके घर में निधन हो गया. वह 113 वर्ष के थे. 2018 में 112 साल और 259 दिन पूरे करने पर उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के जीवित व्यक्ति का प्रमाण पत्र गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की तरफ से दिया गया था. मसाजो का जन्म 25 जुलाई, 1905 को हुआ था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रवासी भारतीय दिवस की शुरूआत: वाराणसी में 21 जनवरी से तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 120 से ज्यादा देशों के प्रवासी भारतीय अतिथि हिस्सा ले रहे हैं.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक दावोस में शुरू: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई है. बैठक 5 दिनों तक जारी रहेगी. इस बैठक का विषय ‘Globalization 4.0: Shaping a Global Architecture in the Age of the Fourth Industrial Revolution’ है.

सऊदी गठबंधन सेना का यमन में हवाई हमले: सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाली गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में 20 जनवरी को कई ठिकानों पर हवाई हमले किए. हाल ही में सऊदी अरब और शिया विद्रोहियों के बीच शांति समझौते हुए थे. समझौते में संघर्ष विराम की बात कही गयी थी लेकिन इस सहमति पर अमल नहीं किया जा सका है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द कुमार जगनॉथ एक सप्‍ताह की भारत यात्रा पर 20 जनवरी को नई दिल्‍ली पहुंचे. वे 21 जनवरी से वाराणसी में शुरू हुए प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन में शामिल होंगे.

मैक्सिको पाइपलाइन विस्‍फोट: मैक्सिको में ईंधन की एक पाइपलाइन हाल ही में विस्‍फोट हो गया. विस्‍फोट अवैध रूप से गैसोलीन चुराने के दौरान हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी.