यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

यहाँ एडुडोज डॉट कॉम पर डेली अपडेटेड समसामयिकी और विश्व घटना-चक्र हिंदी माध्यम में दिए गये हैं. दिन-प्रतिदिन की घटनाओं पर आधारित ये कर्रेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा और अपने आप को अप-टू-डेट रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप पर रॉबर्ट मूलर की रिपोर्ट जारी

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप पर रॉबर्ट मूलर की संपादित रिपोर्ट 19 अप्रैल को व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गयी. इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति ट्रंप को क्लीन चिट दे गई है और बताया गया था ट्रंप की प्रचार टीम और रूस के बीच किसी तरह की सांठ-गांठ के पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं. डोनल्ड ट्रंप ने इसे अपनी राजनीतिक जीत बताया था.

रॉबर्ट मूलर को जाँच की जिम्मेदारी

वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रचार अभियान में रूस के हस्तक्षेप का आरोप लगया गया था. इस आरोप की जाँच की जिम्मेदारी अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मूलर को दिया गया था.

रूस की प्रतिक्रिया

अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने रॉबर्ट मूलर की जारी रिपोर्ट के बाद अमेरिका से हाल के वर्षों में खराब हुए द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की अपील की है. रूसी दूतावास ने भी एक रिपोर्ट जारी कर वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस द्वारा हस्तक्षेप करने के अमेरिका के आरोपों का विश्लेषण किया है. दूतावास ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका का यह दावा निराधार है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कैबिनेट में फेरबदल किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 18 अप्रैल को अपने कैबिनेट में फेरबदल किया. कैबिनेट में यह फेरबदल वित्त मंत्री असद उमर के इस्तीफा के बाद किया गया है. प्रधानमंत्री खान ने ISI के पूर्व अधिकारी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) इजाज शाह को गृह मंत्रालय का महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है. पिछले साल मंत्रिमंडल से हटाये गये आजम स्वाति को संसदीय मामलों का मंत्री नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत सूचना मंत्री फवाद चौधरी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है जबकि प्रेटोलियम मंत्री गुलाम सरवर को नागर विमानन मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने नया वित्त मंत्री नियुक्त नहीं किया बल्कि इसके बजाय वह वित्त पर एक सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं.

जयदीप सरकार दक्षिण अफ्रीका में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने जयदीप सरकार को दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. जयदीप भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1987 बैच के अधिकारी हैं, फिलहाल भूटान में भारत के राजदूत हैं. वह टोक्यो, सियोल और बांग्लादेश में भी भारतीय दूतावासों में सेवा दे चुके हैं.

विदेश मंत्रालय ने सुहेल एजाज खान को लेबनान में अगला राजदूत नियुक्त किया है. वर्तमान में सुहेल एजाज़ खान सऊदी अरब में भारतीय मिशन के डिप्टी चीफ के रूप में कार्यरत्त हैं.


कारोबारी यूसुफ हमीद को ब्रिटेन के ‘रॉयल सोसायटी 2019’ से सम्मानित किया गया

भारतीय वैज्ञानिक एवं कारोबारी यूसुफ हमीद को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘रॉयल सोसायटी 2019’ से सम्मानित किया गया है. यूसुफ दवा कंपनी सिप्ला के चेयरमैन हैं. उन्हें इस प्रतिष्ठित निकाय का मानद फेलो बनाया गया है.
रॉयल सोसाइटी ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों का एक स्वतंत्र वैज्ञानिक अकादमी है, जो विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिये समर्पित है.

इस वर्ष 2019 में रॉयल सोसायटी सदस्यता पाने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में प्रोफेसर गुरदयाल बसरा, प्रोफेसर मंजुल भार्गव, प्रोफेसर गगनदीप कांग, प्रोफेसर अनंत पारेख, प्रोफेसर अक्षय वेंकटेश का नाम शामिल है.


अंतरिक्ष यात्रा के लिए परीक्षा पास करने वाली अमेरिका की पहली महिला जेरी कॉब का निधन

अंतरिक्ष यात्रा के लिए परीक्षा पास करने वाली अमेरिका की पहली महिला जेरी कॉब का 19 अप्रैल को निधन हो गया. वह 88 वर्ष की थीं. कॉब 1961 में अंतरिक्ष यात्री की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली पहली महिला बनी थीं लेकिन उन्हें कभी अंतरिक्ष यात्रा का अवसर नहीं मिल पाया. उन्हें ‘मरकरी 13’ के रूप में जाना जाता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-चीन के बीच विवाद नहीं: चीन ने कहा है कि 25 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले दूसरे बेल्ट एवं रोड फोरम में भारत की अनुपस्थिति से दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दोनों देश इस वर्ष अपने नेताओं के बीच वुहान जैसे सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं. भारत लगातार दूसरे वर्ष चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के विरोध में इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा. यह गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है.

सऊदी सरकार ने भारत का हज़कोटा दो लाख किया: सऊदी अरब ने भारतीय हज यात्रियों का कोटा पौने दो लाख से बढ़ाकर दो लाख करने का आदेश जारी कर दिया है. इस वर्ष फरवरी में सऊदी अरब के युवराज मोहम्‍मद-बिन-सलमान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ एक बैठक में भारत के हज कोटे में 25 हजार की बढोत्‍तरी करने की घोषणा की थी.