निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में संशोधन किया

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में संशोधन करने का निर्णय लिया है. नये संशोधन के अनुसार आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा 28 लाख रुपये तय कर दी है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव संबंधी व्यय के लिए उम्मीदवारों को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा. उम्मीदवारों को यह पृथक बैंक खाता नामांकन जमा करने से कम से कम एक दिन पहले खोलना होगा. वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद तीस दिन के भीतर उम्मीदवारों को अपना निर्वाचन संबंधी समस्त लेखा-जोखा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.

अमृतसर में बड़ा रेल हादसा

पंजाब के अमृतसर में 19 अक्टूबर को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. हादसा अमृतसर और मनावाला के बीच जोड़ा फाटक के पास हुआ है. हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी. दशहरे के दिन रावण वध देखने रेलवे ट्रैक पर खड़े लोगों को पटाखों की तेज आवाज के कारण ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई पड़ा. इसकी वजह से यह हादसा हो गया.

भारत ने चीन से आयातित इस्‍पात पर एंटी डम्पिंग शुल्‍क लगाया

भारत ने चीन से इस्‍पात की कुछ किस्‍मों के आयात पर पांच वर्ष के लिए लगभग 186 डॉलर प्रति टन तक का एंटी डम्पिंग शुल्‍क लगाने की घोषणा की है. घरेलू उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए भारत ने यह निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के राजस्‍व विभाग ने व्‍यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिशों के आधार पर यह शुल्‍क लगाया है. कुछ घरेलू इस्‍पात उद्योगों ने चीन के इस्‍पात उत्‍पादों पर शुल्‍क लगाने के लिए संयुक्‍त रूप से आवेदन किया था.

क्या है एंटी डम्पिंग शुल्‍क? किसी देश द्वारा दूसरे देश में अपने उत्पादों को लागत से भी कम दाम पर बेचने को डंपिंग कहा जाता है. इससे घरेलू उद्योगों द्वारा निर्मित का वह उत्पाद महंगा होने के कारण नहीं बिक पाते. सरकार इसे रोकने के लिए निर्यातक देश में उत्पाद की लागत और अपने यहां मूल्य के अंतर के बराबर शुल्क लगा देती है. इसे ही एंटी डंपिंग ड्यूटी कहा जाता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भूटान नेशनल असेम्‍बली चुनाव: भूटान में संसद के निचले सदन नेशनल असेम्‍बली के चुनाव में द्रुक नायमरुप शोग्‍पा- डीएनटी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. प्रारम्भिक नतीजों के अनुसार कुल 47 सीटों में से उसे 30 सीटें मिली हैं. ड्रक फुएन्‍सम छोग्‍पा- डीपीटी को 17 सीटें प्राप्‍त हुई हैं.

एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट: एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत 18 अक्टूबर से ओमान की राजधानी मस्कट में हुई. भारतीय टीम प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत 18 अक्टूबर को मेज़बान ओमान को 11-0 से हराकर की. इस टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मैच कल पाकिस्तान से होगा. फाइनल मैच 28 अक्टूबर को खेला जाएगा.

मलेशिया के विपक्षी नेता पर भ्रष्‍टाचार के आरोप: मलेशिया के विपक्षी नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिदी को दो करोड़ 60 लाख डॉलर के भ्रष्‍टाचार के 45 मामलों में आरोपित किया गया है. ये आरोप उनकी पार्टी युनाइटेड मलाएस नेशनल आर्गेनाइजेशन के लिए नया झटका है. इसी वर्ष मई में हुए चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्‍व वाले गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था. हामिदी की पार्टी के नेतृत्‍व वाला गठबंधन 1957 में मलेशिया की आजादी के बाद से सत्‍ता में रहा.