राष्ट्रपति ने पूरी की ग्रीस की यात्रा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपनी तीन देशों (ग्रीस, सूरीनाम और क्‍यूबा) की यात्रा के पहले चरण में 16 से 19 जून को ग्रीस की यात्रा पूरी की. राष्ट्रपति ने राजधानी एथेंस में ग्रीस के राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोलस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. दोनों नेताओं ने आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक महत्व के मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

द्वतीय विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रृद्धांजलि: राष्ट्रपति ने एथेंस में द्वतीय विश्वयुद्ध में शहीद हुए 74 भारतीय सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति एथेंस में ‘The Unknown Soldier’ स्मारक पर भी गए और श्रद्धासुमन अर्पित किये.

ग्रीस के बाद राष्ट्रपति 19 जून को सूरीनाम जाएंगे. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वह सूरीनाम के राष्ट्रपति के साथ योग करेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में 21-22 जून को क्यूबा में रहेंगे.

जम्मू-कश्मीर सरकार को भाजपा ने समर्थन नहीं देने का फैसला किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर सरकार को अपना समर्थन नहीं देने का 19 जून को फैसला किया. इस फैसले के बाद वहां की भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन से बनी सरकार अल्पमत में आ गयी. पीडीपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम बताते हुए भाजपा ने समर्थन वापस लिया.

राज्य में किसी को बहुमत नहीं: जम्मू-कश्मीर राज्य के 89 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर 2014 में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में पीडीपी को 28, भाजपा को 25, जबकि नेशनल कांफ्रेस को 15 और कांग्रेस 12 सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा और पीडीपी ने मिलकर गठबंधन सरकार का गठन किया था. यह गठबंधन सरकार 1 मार्च, 2015 को सत्ता में आई थी.

रूस-भारत के तीनों सेना का सैन्य अभ्यास ‘इंदिरा-2018’

भारत और रूस के बीच त्रि-सेना संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘इंदिरा-2018’ इस वर्ष के उत्तरार्ध में एक भारतीय सैन्य शिविर में आयोजित किया जाएगा. इस अभ्यास में रूसी इस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की संयुक्त सैन्य इकाई शामिल होगी. भारतीय रक्षा सेवा के सदस्य भी इस अभ्यास योजना में शामिल होंगे, जिसमें इकाई के व्यवहारिक परिचालन के अलावा रूसी सेना को ग्राहक सेवा और मेडिकल सपोर्ट देना भी शामिल है. इसके अलावा, दोनों पक्षों ने भारत में सैन्य परिवहन विमान के रिसिविंग और सर्विसिंग की प्रक्रिया के लिए सहमति जताई है.

विदेश मंत्री की फ्रांस यात्रा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार देशों (इटली, फ्रांस, लग्ज़म्बर्ग और बेल्जियम) की यात्रा के दूसरे चरण में 17 से 19 जून को फ्रांस की यात्रा की. विदेश मंत्री ने फ्रांस में राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ द्वपक्षीय वार्ता की. वार्ता में दोनों देश विज्ञान और टैक्नोलॉजी, स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक सुदृढ़ साझेदारी पर सहमत हुए। फ्रांस में उन्होंने अपने सम्मान में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

यूरोपीय संघ ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध एक और वर्ष और बढ़ाये

यूरोपीय संघ ने रूस पर लगाये गये कड़े प्रतिबंधों की अवधि एक साल और बढ़ाने की घोषणा की है. वर्ष 2014 में क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर रूस में मिलाने को लेकर यह प्रतिबन्ध लगया गया था. यूरोपीय संघ के इस कदम से क्रीमिया के साथ निर्यात-आयात पर रोक रहेगी और यूरोपीय संघ स्थित कंपनियां वहां निवेश और पर्यटन सेवायें उपलब्‍ध नहीं करा सकेंगी. यह प्रतिबंध अगले 23 जून 2019 तक लागू रहेगा. उल्लेखनीय है कि रूस ने मार्च 2014 में सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण काला सागर स्थित क्रीमिया प्रायद्वीप को अपने में मिला लिया था.

दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास निलंबित

दक्षिण कोरिया और अमरीका ने अगस्‍त 2018 में होने वाले संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास को स्‍थगित करने की 18 जून को घोषणा की. यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुई वार्ता के एक सप्ताह बाद उठाया गया है. इस बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने किम-जोंग-उन को कोरियाई प्रायद्वीप में उकसावे वाली कार्रवाई बंद करने की बात कही थी.

बांग्लादेश के नए सेना प्रमुख के रूप में अजीज अहमद की नियुक्ति

बांग्लादेश ने लेफ्टिनेंट जनरल अजीज अहमद को नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है. लेफ्टिनेंट जनरल अजीज जनरल अबु बिलाल मुहम्मद शफीउल हक का स्थान लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अजीज 25 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अजीज का कार्यकाल तीन साल का होगा.

अमेरिका ने कई चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त दस प्रतिशत आयात शुल्क लगाया

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 200 अरब डॉलर मूल्य की चीन की वस्तुओं पर अतिरिक्त दस प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है. चीन द्वारा हाल ही अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने के कदम पर अमरीका ने यह दंडात्मक उपाय किया है. श्री ट्रम्प ने कहा कि चीन का अनुचित व्यापार रवैया बदलने, वहां अमरीकी वस्तुओं के लिए बाजार खोलने और अमरीका के साथ अधिक संतुलित व्यापार संबंधों के लिए चीन पर और कार्रवाई जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिका ने चीन के 50 अरब डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की थी. चीन ने इसके जवाब में अमेरिका के 50 अरब डॉलर के 659 उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

उत्तर कोरियाई नेता की चीन के राष्ट्रपति से वार्ता: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वार्ता करने पेइचिंग पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता करने के बाद वह अपनी आगे की कार्रवाईयों पर विचार करेंगे. किम की मार्च 2018 के बाद से यह तीसरी पेइचिंग यात्रा है.

वियना में ओपेक कॉन्फ्रेंस: 22 जून को वियना में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओपेक पर क्रूड ऑइल की कीमतों को काबू करने के लिए दबाव डालेगा.

भारत-पाकिस्तान मामला केवल द्विपक्षीय: भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों से जुड़ा कोई भी मामला केवल द्विपक्षीय है और इसमें किसी तीसरे देश के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है. भारत में चीन के राजदूत की टिप्पणी पर यह बात कही. चीन के राजदूत ने भारत, चीन और पाकिस्तान के बीच त्रिपक्षीय शिखर बैठक बुलाने की बात कही थी.

बैंकों के विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए वित्त मंत्री की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए नई दिल्ली में 13 बैंक प्रमुखों से मुलाकात किया. वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक वित्तीय परिणाम घोषित किय़े जाने के बाद बैंक प्रमुखों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी.

राजकोषीय घाटे को 3.3 प्रतिशत तक सीमित रखने के लिए प्रतिबद्ध: वित्‍तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार, चालू वित्‍त वर्ष में राजकोषीय घाटे को 3.3 प्रतिशत तक सीमित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए खर्च में कोई कटौती नहीं की जाएगी क्‍योंकि सरकार के पास योजनाबद्ध खर्च के लिए पर्याप्‍त वैकल्पिक संसाधन हैं.