गुजरात के हज़ीरा में लार्सन एंड ट्यूब्रो आर्मर्ड सिस्‍टम कॉम्‍पलेक्‍स राष्‍ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जनवरी को गुजरात के हज़ीरा में ‘लार्सन एंड ट्यूब्रो आर्मर्ड सिस्‍टम कॉम्‍पलेक्‍स’ राष्‍ट्र को समर्पित किया. इस कारखाने में मेक इन इंडिया के तहत होवित्‍ज़र तोपों का निर्माण किया जाएगा. इन तोपों का नाम ‘के-9 वज्र टी’ दिया गया है. भारत की यह पहली निजी निर्माण इकाई होगी, जहां स्व-चालित के-9 वज्र टी होवित्जर तोपों का निर्माण किया जाएगा. कुल 100 होवित्‍ज़र तोपों में 10 तोपें पुणे में एलएंडटी प्लांट में बनाई जाएंगी. बाकी की 90 तोपें हज़ीरा में बनाई जाएंगी.

लार्सन एंड ट्यूब्रो (एलएंडटी) द्वारा स्वदेश में निर्माण: एलएंडटी ने 2017 में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय सेना को के-9 वज्र टी 155 मिलिमीटर ‘ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड’ तोप प्रणालियों की 100 इकाइयों की आपूर्ति करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध किया था. एलएंडटी ने इन तोपों के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी हानवाह कॉर्पोरेशन के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण अनुबंध किया है.

के-9 वज्र टी: एक दृष्टि

  • 47 टन वजनी ‘के-9 वज्र टी’ की गति 67 किमी प्रतिघंटा से अधिक है जिसकी मारक क्षमता 75 किमी है.
  • यह विश्व की श्रेष्ठ मारक प्रणाली वाले टैंक में से एक है इसमें ऐसी कई खासियतें हैं जिससे यह बोफोर्स टैंक से भी बेहतर हैं.
  • विपरीत मौसम, जंगल, रेगिस्तान व बर्फीले मार्गों में भी यह काम करने में सक्षम है.

नौसेना के तीन नए एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने को मंजूरी

सरकार ने नौसेना के तीन नए एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने को 19 जनवरी मंजूरी प्रदान की. नए एयर स्क्वाड्रन गुजरात और तमिलनाडु में स्थापित किये जायेंगे. भारतीय नौसेना को और मजबूती प्रदान करने के प्रयास के तहत नए स्क्वाड्रन स्थापित किये जायेंगे.

सरकार ने केरल और अंडमान द्वीपों में डोर्नियर निगरानी स्क्वाड्रन के अतिरिक्त विमानों के संचालन के लिए आवश्यक कार्मिकों की भर्ती को भी मंजूरी प्रदान की है. इसके लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 12 डोर्नियर विमानों की जल्द ही आपूर्ति शुरू करेगा.

जापान ने कृत्रिम उल्का पिंड की बारिश के लिये माइक्रो-सेटेलाइट का लाॅन्च‍ किया

जापान एयेरोस्पस ऐक्स्प्लोराशन एजेंसी (JAXA) ने कृत्रिम उल्का पिंड की बारिश के लिये 18 जनवरी को पहली माइक्रो-सेटेलाइट का प्रक्षेपण किया है. यह प्रक्षेपण ‘एप्सिलॉन-4’ रॉकेट के माध्यम से किया गया. टोक्यो स्थित एक स्टार्टअप ‘एएलई’ ने इस (आर्टिफिशियल शूटिंग स्टार प्रोजेक्ट) तकनीक को विकसित किया है. 1 सेंटीमीटर के कंण, जिनसे उल्का बरसात होगी वह गैर-विषैले पदार्थों से बने हैं.

पहला उल्का बरसात इवेंट 2020 में होने की उम्मीद है. इसे जापान में हिरोशिमा और सेटो आइलैंड सी के आसपास के क्षेत्र में किया जाएगा. 200 किलोमीटर तक के क्षेत्र में करीब 60 लाख से अधिक लोग इस नजारे के देख सकेंगे.

मानव निर्मित उल्काओं का परीक्षण करने के साथ ही सैटेलाइट से पृथ्वी के ऊपरी वातावरण का महत्वपूर्ण डाटा भी जुटाया जा सकेगा, जैसे-घनत्व, हवा की दिशा, संरचना आदि. इन मापदंडों से जुटाई गई जानकारी से आगे चलकर अंतरिक्ष अनुसंधान में सहायता ली जा सकेगी.


त्रिपुरा में सस्टेनेबल कैचमेंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक परियोजना की शुरुआत

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राज्य में सस्टेनेबल कैचमेंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक परियोजना शुरू की है. इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में वनों की गुणवत्ता और वनवासियों की आजीविका विकसित करना है.

इस परियोजना को संयुक्त रूप से जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) और भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है. परियोजना का 80% खर्च JICA द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि भारत सरकार परियोजना मूल्य का 20% निधि देगी. JICA 10 वर्ष की अवधि के लिए 1,000 करोड़ रुपये प्रदान कर रहा है.


मुंबई में भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जनवरी को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय ‘नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ (NMIC) का उद्घाटन किया. यह संग्रहालय 140.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है. यह संग्रहालय श्री श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में संग्रहालय सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है. श्री प्रसून जोशी की अध्यक्षता में गठित समिति ने NMIC को उन्नत बनाने में सहयोग किया.

यह संग्रहालय दो इमारतों – ‘नवीन संग्रहालय भवन’ और 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महल ‘गुलशन महल’ में स्थित है. दोनों इमारतें मुंबई में फिल्म प्रभाग परिसर में हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ट्रंप-किम दूसरी शिखर बैठक: अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को समाप्त करने के मुद्दे पर फरवरी में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरी शिखर बैठक करेंगे. 12 जून 2018 को दोनों नेता सिंगापुर में पहली शिखर बैठक में मिले थे.

चीन ने आर्थिक वृद्धि को 6.9% से घटाकर 6.8% किया: चीन ने 2017 की अपनी आर्थिक वृद्धि के आंकड़े को 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आकार को 82,700 अरब युआन से घटाकर 82,100 अरब युआन कर दिया है.

भूमि क्षरण पर UNCCD के सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा: भारत भूमि क्षरण और मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के पार्टीयों के सम्मेलन (UNCCD) के 14 वें सत्र को आयोजित करेगा, जिसमें 100 से अधिक देशों की भागीदारी होगी. इसके अक्टूबर 2019 में आयोजित होने की संभावना है.

गुजरात में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश: गुजरात सरकार ने तीन दिन के वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्‍मेलन के पहले दिन कल विभिन्‍न क्षेत्रों में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं. अधिकांश समझौते बंदरगाह और परिवहन क्षेत्र में हुए हैं.

चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर: भारत के दौरे पर आये चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-चेक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.

चीपू नदी पर डिफो पुल का लोकार्पण: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कल अरुणाचल प्रदेश निचले दिबांग घाटी जिले में चीपू नदी पर डिफो पुल का लोकार्पण किया. यह पुल सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण काफी है.

अमेरिका में शटडाउन जारी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मजबूत सीमा के बिना अमेरिका रक्षा हीन, असुरक्षित और निस्सहाय है. ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के मुद्दे पर 25वें दिन की आंशिक बंदी के बीच आई है. सदन में अभी बहुमत वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर पांच अरब 70 करोड़ डॉलर के व्यय से दीवार बनाने के कानून को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है, जिस कारण वहां 25 दिनों से आंशिक बंदी है.

मिलिट्री पुलिस में महिलाओं को शामिल करने का फैसला: सरकार ने पहली बार महिलाओं को अधिकारी स्‍तर से नीचे के रैंकों में मिलिट्री पुलिस में शामिल करने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि महिलाओं को सेना में चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा और मिलिट्री पुलिस में बीस प्रतिशत महिलाएं होंगी. इस समय महिलाओं को चिकित्‍सा, कानून, शिक्षा, सिग्‍नल और इंजीनियरिंग शाखाओं में लिया जाता है.