यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

यहाँ एडुडोज डॉट कॉम पर डेली अपडेटेड समसामयिकी और विश्व घटना-चक्र हिंदी माध्यम में दिए गये हैं. दिन-प्रतिदिन की घटनाओं पर आधारित ये कर्रेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा और अपने आप को अप-टू-डेट रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

गगनदीप कांग FRS के रूप में चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी ने विश्व के 10 विदेशी सदस्यों को इस सोसाइटी के फैलो (FRS) के रूप में चुना है. इसमें भारतीय महिला वैज्ञानिक गगनदीप कांग का नाम भी शामिल है. गगनदीप ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी के इतिहास में शामिल होने वाली पहली महिला भारतीय बनीं हैं. पढ़ें पूरा आलेख…»

RWB के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत 140वें पायदान पर

प्रेस की दशा-दिशा पर नज़र रखने वाली वैश्विक संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (Reporters Without Borders- RWB) ने 18 अप्रैल को विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 जारी किया. इस सूचकांक में 180 देशों की सूची में भारत का स्थान 140वां है. पढ़ें पूरा आलेख…»

सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा से होने वाला व्‍यापार स्‍थगित किया

सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा से होने वाला व्‍यापार को स्‍थगित किये जाने की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. सरकार ने यह निर्णय पाकिस्‍तान से हो रहे अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और फर्जी करेंसी की तस्‍करी को रोकने के लिए किया है.


भारत और वियतनाम के बीच सैन्य-अभ्यास के दूसरे संस्करण का समापन

भारत और वियतनाम के बीच हाल ही में एक सैन्य-अभ्यास का समापन हुआ है. यह सैन्य-अभ्यास 13 से 16 अप्रैल, 2019 को कैम रण खाड़ी, वियतनाम में आयोजित किया गया था. इस सैन्य-अभ्यास में भारतीय नौसेना और वियतनाम की पीपुल्स नेवी ने हिस्सा लिया था. यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण था. पहला संस्करण वियतनाम के डा नांग में 21 से 26 मई 2018 तक आयोजित किया गया था.


माली के प्रधानमंत्री सोमीयेलाऊ बूबे ने सभी मंत्रियों के साथ इस्‍तीफा दिया

माली के प्रधानमंत्री सोमीयेलाऊ बूबे ने सभी मंत्रियों के साथ इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अशांत मोपती क्षेत्र में हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के कारण भारी दबाव को देखते हुए 18 अप्रैल को इस्‍तीफा दिया. 23 मार्च कोओगोसागाऊ गांव में नरसंहार में 160 लोगों के मारे जाने के बाद उनपर पद छोड़ने का दबाव और बढ़ गया था. ये गांव बुरकिना फासो की सीमा से लगा है.

माली: एक दृष्टि
माली पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक देश है. माली की राजधानी बामाको और आधिकारिक भाषा फ्रेंच है. माली ने 20 जून, 1960 को फ्रांस से स्वतंत्रता प्राप्त की थी.


पाकिस्‍तान के वित्‍तमंत्री असद उमर ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया

पाकिस्‍तान के वित्‍तमंत्री असद उमर ने 19 अप्रैल को अपने पद से इस्‍तीफा दिया. श्री उमर हाल ही में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से राहत पैकेज की चर्चा के बाद अमरीका से लौटे थे. प्रधानमंत्री इमरान खान और विशेष रूप से वित्‍त मंत्री उमर देश के आर्थिक हालात से निपटने में विफल रहने के कारण लगातार विपक्षी दलों और लोगों के निशाने पर हैं.


उत्तर कोरिया ने टैक्टिकल गाइडेड वेपन का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने 18 अप्रैल को नए प्रकार के निर्देशित हथियार (टैक्टिकल गाइडेड वेपन) का परीक्षण किया. पिछले करीब छह महीने में यह पहला ऐसा परीक्षण है.

इसके साथ ही उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता से अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को हटाने की मांग की.


क्रिस्टीना कोच अन्तर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाली महिला बनेंगी

नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अन्तर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में सबसे ज्यादा दिन बिताने वाली महिला बनेंगी. वह 328 दिन अंतरिक्ष में बिताएंगी और यह किसी महिला द्वारा अंतरिक्ष में बिताया गया सबसे लंबा समय होगा.

उल्लेखनीय है कि क्रिस्टीना कोच 14 मार्च 2019 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थीं. नासा द्वारा हाल ही में जारी समय सारिणी के अनुसार वह फरवरी 2020 तक वहां रहेंगी.

इससे पहले 2016-17 में महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिट्सन ने 288 दिन अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने का रिकॉर्ड बनाया था. पुरुषों में सबसे अधिक 340 दिन स्कॉट केली ने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताए हैं. यह रिकॉर्ड 2015-16 में बनाया गया था.


श्रीलंका ने अपना पहला उपग्रह ‘रावण-1’ का प्रक्षेपण किया

श्रीलंका ने 18 अप्रैल को देश का पहला उपग्रह ‘रावण-1’ का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण अमेरिका के वर्जीनिया में नासा की फ्लाइट फैसिलिटी से किया गया. इस उपग्रह को श्रीलंका के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है. जापान के क्यूशू इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस समय अध्ययनरत दो श्रीलंकाई अनुसन्धान इंजीनियरों द्वारा तैयार किया गया है.

रावण-1: एक दृष्टि
इस उपग्रह का वजन सिर्फ 1.05 किलोग्राम है. यह एक निम्न कक्षा का उपग्रह है जो पृथ्वी की सतह से 400 किलोमीटर की दूरी पर होगा. रावण-1 की मदद से संचार और देश के भौगोलिक क्षेत्र की छवियों को एकत्र करने का काम करेगा.


DMRC ने पहली बार सौर ऊर्जा से मेट्रो का परिचालन कर इतिहास रचा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 18 अप्रैल को पहली बार सौर ऊर्जा से मेट्रो चलाकर इतिहास रच दिया. DMRC ने वायलेट लाइन पर सौर ऊर्जा से ट्रेन का परिचालन किया. यह ट्रेन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय के बीच संचालित की गई. इसमें रीवा सौर ऊर्जा प्लांट से लिए गये बिजली का उपयोग किया गया.

DMRC ने मध्य प्रदेश के रीवा सौर ऊर्जा प्लांट से 2017 में औसतन हर साल 345 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली खरीदने का समझौता किया था. DMRC को पहले साल में 2.97 रुपये प्रति यूनिट और इसके बाद 3.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25 साल तक बिजली मिलती रहेगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अफगानिस्‍तान-तालिबान शांतिवार्ता स्‍थगित: अफगानिस्‍तान सरकार और तालिबान के बीच कतर में होने वाली महत्‍वपूर्ण शांतिवार्ता स्‍थगित कर दी गई है. इस वार्ता को अफगानिस्‍तान में युद्ध समाप्‍त करने और अमरीकी सैनिकों की वापसी पर विचार-विमर्श के लिए महत्‍वपूर्ण कदम माना जा रहा था.

भारत-फ्रांस सैन्य-अभ्यास वरुण 2019: भारत और फ्रांस के बीच मई 2019 में ‘वरुण सैन्य-अभ्यास’ का आयोजन किया जाएगा. इस अभ्यास में भारत मिग-29K लड़ाकू विमानों के साथ अपने एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य का उपयोग करेगा. फ्रांस की ओर से इस अभ्यास में एयरक्राफ्ट कैरियर FNS चार्ल्स डी गॉल तथा राफेल-एम नैवेल जेट्स हिस्सा लेंगे.