भारत ने वेस्टइंडीज से 3-1 से जीती वनडे सीरीज

भारत ने वेस्‍टइंडीज से पांच वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली. तिरूवनंतपुरम में 1 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 14.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इस मैच में शानदार बॉलिग के लिए रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. पूरे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भारतीय कप्तान कोहली को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब दिया गया. इस जीत के साथ ही भारत ने 2015 से घरेलू मैदान पर अपने जीत के सिलसिले को इस सीरीज़ में बरक़रार रखा है.

इस सीरीज के चौथे मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को 224 रन से हरा दिया था, जबकि तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रन से पराजित किया था. इस सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था.

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के रूप में नॉर्वे के गियर पेडरसन की नियुक्ति

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया के लिए विशेष दूत के रूप में गियर पेडरसन को नियुक्त किया है. उन्होंने स्टेफन डी मिस्तुरा का जगह लिया है. मौजूदा समय में गियर पेडरसन चीन में नॉर्वे के राजदूत हैं. पेडरसन 1993 में इजरायल और फिलीस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन के बीच ओस्लो समझौते को लेकर विचार-विमर्श को लेकर बनी नॉर्वे की टीम का हिस्सा थे. सीरिया में 2011 में हालात बिगड़ने के बाद से पेडरसन सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के चौथे विशेष दूत होंगे.

भारत-दक्षिण कोरिया के बीच पर्यटन क्षेत्र में एमओयू को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के मध्‍य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 1 नवम्बर को मंजूरी प्रदान कर दी. इस समझौता के मुख्‍य उद्देश्यों में पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्‍तार, पर्यटन से संबंधित जानकारी एवं आंकड़ों के आदान-प्रदान को बढ़ाना एवं होटलों और टूर ऑपरेटर्स सहित पर्यटन हितधारकों के मध्‍य सहयोग को प्रोत्‍साहन देना शामिल है.

उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मजबूत राजनयिक और दीर्घकालीन आर्थिक संबंध हैं. दोनों पक्ष अब पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मौजूदा संबंधों को ज्‍यादा मजबूत तथा विकसित करना चाहते हैं.


भारत-मोरक्को में आपराधिक मामलों में सहयोग समझौते को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आपराधिक मामलों में भारत और मोरक्को के बीच परस्पर कानूनी सहयोग के समझौते को 1 नवम्बर को मंजूरी दे दी. इसका उद्देश्य अपराधों की जांच और अभियोजन को प्रभावशाली बनाकर समाज में विकास के लिए अनुकूल और शांतिपूर्ण माहौल बनाना है. इससे दोनों देश संगठित अपराधियों और आतंकवादियों की गतिविधियों और तौर तरीकों के बारे में जानकारी का आदान प्रदान कर सकेंगे जिससे आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी.


चीन ने जमीन पर सीधे उतरने वाले रॉकेट का सफल परीक्षण किया

चीन ने एक करियर रॉकेट का उर्ध्वाधर (वर्टिकली) लैंडिंग कराने का सफल किया है. इस परीक्षण के बाद अब ऐसा रॉकेट बनाने में आसानी होगी जिसे अंतरिक्ष यात्रा में एक बार प्रयुक्त होने के बाद भी दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे पूर्व इन रॉकेटों को एक बार ही प्रयोग किया जा सकता था.

यह परीक्षण चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के बीजिंग एयरोस्पेस इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक कंट्रोल ने किया है. इनकी मदद से परीक्षण के लिये रॉकेट जमीन से उर्ध्वाधर स्थिति में उड़ान भरेंगे और उसी स्थिति में जमीन पर उतर सकेंगे.


रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर बांग्लादेश और म्यांमार में सहमति

रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर 1 नवम्बर को बांग्लादेश और म्यांमार में सहमति बनी. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ढाका में हुई वार्ता के बाद म्यांमार नवंबर मध्य से रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर सहमत हो गए. उल्लेखनीय है पिछले साल अगस्त में 7,20,000 से अधिक रोहिंग्याओं ने म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश में शरण ली थी.


मध्य प्रदेश, कर्नाटक पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, कर्नाटक पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इन सभी राज्यों का गठन 1 नवंबर को ही हुआ था.

मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर, 1956 को हुआ था. इसके गठन से पहले यह मध्य भारत में आता था. इस वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश का 63वां स्थापना दिवस है. 1 नवंबर 2000 को ही मध्य प्रदेश के कुछ भागों को अलग कर छत्तीसगढ़ नाम का एक नया राज्य अस्तित्व में आया था.

कर्नाटक स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 1 नवम्बर को मनाया जाता है. इस राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अधीन किया गया था. पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था. 1973 में पुनर्नामकरण कर इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया था.

कर्नाटक और मध्यप्रदेश के अलावा पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ का भी गठन 1 नवंबर को है हुआ था. इस कारण ये राज्य भी अपना स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाते हैं.


सार्वजनिक वाहनों में आपात बटन और वीएलटी लगाना अनिवार्य

सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में आपात बटन और वीएलटी लगाना अनिवार्य करने की घोषणा की है. यह अनिवार्यता 1 जनवरी 2019 से पंजीकृत होने वाले सभी नये सार्वजनिक वाहनों के लिए होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को छोड़कर सभी नये सार्वजनिक वाहनों में इन उपकरणों का लगाना अनिवार्य होगा.


शंघाई सहयोग संगठन देशों के साथ भारत का संयुक्त अभ्यास

भारत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ संयुक्त अभ्यास में शामिल होगा. इस अभ्यास में पाकिस्तान सहित एससीओ के सभी सदस्य देश शामिल होंगे. यह अभ्यास 21 से 24 फरवरी 2019 तक राजधानी दिल्ली में किया जायेगा.

एससीओ अब तक आपदाओं से निपटने के लिए सहयोग बढाने के उद्देश्य से दो संयुक्त अभ्यास कर चुका है. इनमें से पहला अभ्यास रूस में और दूसरा किर्गिस्तान में आयोजित किया था. भारत इस श्रृंखला का तीसरा अभ्यास आयोजित कर रहा है.

एससीओ के सदस्य देशों में भारत के अलावा पाकिस्तान, कजाखस्तान, चीन, रूस, र्किगिस्तान, ताजिकस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

श्रीलंका राजनीतिक संकट: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने 5 नवम्बर को संसद का सत्र बुलाया है. इससे पहले उन्होंने संसद सत्र 16 नवम्बर तक स्थगित करने का निर्देश दिया था. राष्ट्रपति सिरीसेना पर देश-विदेश से जल्दी संसद सत्र बुलाने का दबाव था. लेकिन अभी बहुमत साबित करने के लिए तिथि निश्चित नहीं है. रानिल विक्रमसिंघे के पक्ष में फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि बहुमत उनके पक्ष में है. श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने औचक फैसले में प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

विदेश मंत्री कतर और कुवैत की यात्रा पर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुवैत के अमीर (शासक) शेख सबाह अल-अहमद अल जाबेर अल सबाह समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और आर्थिक तथा सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसी के साथ सुश्री स्वराज ने भारतीय समुदाय से जुड़े मसले भी उठाए. सुश्री स्वराज कतर की राजधानी दोहा से कुवैत पहुंची. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पश्चिम एशिया के दो देशों (कतर और कुवैत) की यात्रा के दुसरे चरण में कुवैत में हैं.

चीन-पाकिस्तान प्रस्तावित बस सेवा का विरोध: भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर चलने वाली प्रस्तावित बस सेवा को लेकर चीन और पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है. यह बस सेवा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के अंतर्गत चलाई जानी है. भारत इस गलियारे को मान्यता नहीं देता, इसलिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर चलाई जाने वाली कोई भी बस सेवा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन होगा.

उप-राष्ट्रपति तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर: उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बोत्स्वाना की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. श्री नायडू ने गेबरॉन में 13वीं वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय निर्यात संवर्धन प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह आमंत्रण दिया. अपने बोत्स्वाना यात्रा के प्रथम दिन श्री नायडु ने 13वीं वार्षिक वैश्विक प्रदर्शनी बोत्स्वाना- 2018 का उद्घाटन किया. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पर हैं.

स्कूलों के लिए अस्थमा पुस्तिका: पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में स्कूलों के लिए अस्थमा पुस्तिका जारी की है. देश के लगभग एक लाख विद्यालयों में यह पुस्तिका बांटी जाएंगी. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इस पुस्तिका से लोगों को दमा रोग के मूल कारणों और उसके सस्ते उपचार के बारे में जानकारी मिलेगी.

अक्तूबर में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी वसूली: इस वर्ष अक्तूबर में वस्तु और सेवा कर से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली हुई. सितम्बर में वस्तु और सेवा कर के रूप में 94 हजार करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट संदेश में कहा कि कम दरें, कम कर चोरी, अधिक वसूली और केवल एक कर तथा कर अधिकारियों का कम से कम दखल ही जीएसटी की सफलता है.