चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब का उप-विजेता बना भारत

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब में भारत उप-विजेता रहा. 1 जुलाई को हॉलैंड के ब्रेडा में खेले गये इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गयी. ऑस्ट्रेलिया ने 15वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पेनेल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी. भारत के लिए एकमात्र गोल मनप्रीत सिंह ने किया. भारत ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता है. भारत वर्ष 2016 में लंदन में भी ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारा था.

भारत-नेपाल संबंधों के बारे में ईपीजी की नौवीं बैठक काठमाडू में संपन्‍न

भारत-नेपाल संबंधों के बारे में वरिष्‍ठ व्‍यक्तियों के समूह (Eminent Persons Group- ईपीजी) की नौवीं और अंतिम बैठक 30 जून को काठमाडू में संपन्‍न हुई. भारत और नेपाल के प्रतिनिधियों ने दो दिन तक चली बैठक में 1950 की शांति एवं मैत्री संधि, व्‍यापार, आवागमन और सीमा सहित विभिन्‍न द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

क्या है ईपीजी? भारत-नेपाल संबंधों के बारे में वरिष्‍ठ व्‍यक्तियों के समूह (ईपीजी) में भारत और नेपाल के विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी शामिल हैं. दोनों देशों के बीच सभी मौजूदा संधियों और समझौतों को नया रूप देने के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए फरवरी 2016 में इस समूह का गठन किया गया था. ईपीजी का कार्यकाल दो वर्ष का था.

अफगानिस्‍तान में तालिबान के खिलाफ युद्धविराम समाप्‍त होने की घोषणा

अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के खिलाफ युद्धविराम समाप्‍त होने की 30 जून को घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही सुरक्षा बलों का तालिबान के खिलाफ अभियान फिर से शुरू हो गया है. राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि शांति समझौते की दिशा में प्रयास के तहत सरकार सुरक्षा अभियान चलाने के साथ-साथ राजनीतिक प्रक्रिया भी शुरू करेगी.

देश की समुद्री अर्थव्‍यस्‍था को बढ़ावा देने के लिए समग्र विकास की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 30 जून को अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप समेत 26 द्वीपों के समग्र विकास की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की. नीति आयोग ने इन द्वीपों के समग्र विकास के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रस्‍तुती दी. इसके अंतर्गत द्वीपों में चल रही बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं, डिजिटल संपर्क, प्रदूषण मुक्‍त ऊर्जा और पर्यटन पर आधारित परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. बैठक में प्रधानमंत्री को गृहमंत्रालय के उस निर्णय की भी जानकारी दी गई जिसमें अंडमान निकोबार द्वीप समूहों की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट की आवश्‍यकता से छूट देने की बात की गई थी. लक्ष्‍यद्वीप में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान श्री मोदी को टूना मछली पकड़ने को बढ़ावा देने और लक्ष्‍यद्वीप के टूना को ब्रांड के रूप में बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई.

उल्लेखनीय है कि केन्‍द्र सरकार ने 1 जून 2017 को द्वीप विकास एजेंसी का गठन किया था. जिसके तहत समग्र विकास के लिए 26 द्विपों को शामिल किया गया है. सरकार का उद्देश्य नई समुद्री अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देना है.

पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च, 2019 तक

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन संख्या को आधार के साथ जोड़ने की समय सीमा बढ़ा कर 31 मार्च, 2019 कर दी है. सरकार ने पैन को बायोमीट्रिक आधार पहचान संख्या के साथ जोड़ने की समयसीमा पांचवीं बार बढ़ाई है.

वर्ष 2017-18 में देश में एफडीआई प्रवाह तीन प्रतिशत बढ़कर 44.85 अरब डालर रहा

वर्ष 2017-18 में देश में एफडीआई प्रवाह मात्र तीन प्रतिशत बढ़कर 44.85 अरब डालर रहा है. यह पिछले पांच साल में सबसे कम वृद्धि है. 2016-17 में एफडीआई प्रवाह यह वृद्धि दर 8.67%, 2015-16 में 29%, 2014-15 में 27% और 2013-14 में 8% रही थी. विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू निवेश को पुनर्जीवित करना और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए देश में कारोबार सुगमता को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है.

यूनेस्को ने मुम्बई के विक्टोरिया भवन को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया

यूनेस्को ने मुम्बई के विक्टोरिया, गोथिक और आर्ट डेको शैलियों के भवनों को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है. ये 94 भवन, 19वीं और बीसवीं सदी के शुरूआत के हैं. यह 37वां स्थल है, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया है. भारत में अब तक 29 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और एक मिश्रित स्थल विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है. यूनेस्को की बहरीन में विश्व धरोहर समिति की 42वीं बैठक में यह फैसला किया गया. एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के बाद भारत में सबसे अधिक विश्व धरोहर स्थल है. विश्व धरोहर सूची में भारत का छठां स्थान है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

आतंकवाद को परास्त करने को वैश्विक सहयोग: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि भारत दशकों से सीमापार आतंकवाद से प्रताड़ित हो रहा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय समर्थन, सूचनाओं की साङोदारी और प्रत्यर्पण के अभाव में आतंकी घटनाओं के आरोपी अन्य देशों में छिपे हुए हैं. सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने राष्ट्रों से साथ मिलकर आतंकवाद के दैत्य से लड़ने और उसे परास्त करने का आह्वान किया.

सऊदी अरब से तेल का उत्पादन बढ़ाने का आग्रह: अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब से तेल का उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया है ताकि ईंधन की बढ़ती कीमतों पर काबू पाया जा सके. श्री ट्रम्प ने कहा कि ईरान और वेनेजुएला में उथल-पुथल को देखते हुए तेल का उत्पादन बढ़ाना जरूरी हो गया है.

आईसीएआई की प्लैटिनम जुबली समारोह: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन किया.

उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक बस हादसा: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 48 यात्रियों की मौत हो गई.