भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड से वनडे क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड से तीन वनडे क्रिकेट मैच की सीरीज 2-1 जीत ली. सेडन पार्क मैदान पर 1 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर दिया. इस सीरीज का पहला दो मैच भारतीय टीम ने जीता था. भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

मिताली राज बनीं 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर

भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मिताली राज ने इतिहास रच दिया. यह उनके वनडे करियर का 200वां वनडे है. इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं. यही नहीं, यह कप्तान के तौर पर उनका 123वां मैच है, जो रेकॉर्ड है. मिताली ने वनडे में पदार्पण जून 1999 में किया था और आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था. महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है. उन्होंने वनडे में 6622 रन बनाए हैं.

पढ़ें पूरा आलेख: केंद्रीय अंतरिम बजट 2019-20

नौसेना की ताकत बढाने के उद्देश्य से छह पनडुब्बी बनाने का निर्णय

सरकार ने नौसेना की ताकत बढाने के उद्देश्य से देश में ही छह पनडुब्बी बनाने का निर्णय लिया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की 31 जनवरी को दिल्ली में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में सेना के लिए लगभग 5000 मिलन टैंक रोधी मिसाइलों की खरीद को भी मंजूरी दी गई.

इसपर 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी. इन पनडुब्बियों से नौसेना की मारक क्षमता बढेगी. ये पनडुब्बी भारतीय कंपनी अपने विदेशी साझीदार की मदद से बनायेगी और उससे प्रौद्योगिकी भी हासिल करेगी.

ये पनडुब्बी सामरिक भागीदारी माडल के तहत बनायी जाएंगी. रक्षा मंत्रालय की महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत यह दूसरी परियोजना है, जो भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को मजबूत करेगा. इससे पहले अगस्त 2018 में स्वदेश निर्मित 111 हेलिकॉप्टर के निर्माण को मंजूरी दी गई थी.

मलयेशिया में नए राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने शपथ ली

मलयेशिया ने 31 जनवरी को नए राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह की नियुक्ति की. सुल्तान ने एक्वा नीले रंग की पारंपरिक पोशाक पहनकर कुआलालम्पुर में राष्ट्रीय महल में पद की शपथ ली. शपथ समारोह मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद तथा सैकड़ों मेहमान शामिल हुए.

सुल्तान अब्दुल्ला मलेशिया के 16वें राजा हैं. उनका पांच साल का है. खेलप्रेमी अब्दुल्ला फीफा समेत खेल से जुड़ी कई संस्थाओँ में अहम पदों पर रह चुके हैं.

मलेशिया में संवैधानिक राजतंत्र
मलेशिया में संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें एक अनूठी व्यवस्था के तहत इस्लामी शाही परिवार के नेतृत्व वाले देश के नौ राज्यों के शासकों के बीच राष्ट्रीय राजगद्दी हर पांच साल में बदल जाती है.

पूर्व राजा सुल्तान मोहम्मद पंचम का इस्तीफा
सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पूर्व रूसी सुंदरी के साथ शादी की खबरें सामने आने के बाद राजगद्दी छोड़ दी थी, जिसके बाद नए राजा की तलाश शुरू हो गई थी. मुस्लिम बहुल मलेशिया के इतिहास में पहली बार किसी राजा ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गद्दी त्याग दी है. वह दो वर्ष तक राजा रहे.


राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. उन्होंने यह संबोधन 16वीं लोकसभा के आखिरी और बजट सत्र की शुरुआत में दिया. इस संबोधन में उन्होंने नये भारत बनाने में जुटी केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया.


भारत और चीन के बीच संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक पेइचिंग में संपन्न

भारत और चीन के बीच संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक 30 जनवरी को पेइचिंग में संपन्न हुई. इस बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्थिति को लेकर विचार साझा किए. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी और चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सुरक्षा मामलों के महानिदेशक लियू शाओबिन ने किया.


जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ व्यापार जारी रखने के लिये भुगतान चैनल ‘इन्सटैक्स’ बनाया

जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ व्यापार जारी रखने के लिये ‘इन्सटैक्स’ नाम से एक भुगतान चैनल बनाया है. इस भुगतान चैनल का उद्देश्य अमरीकी प्रतिबंधों के प्रभाव को कम करना है. ‘इन्सटैक्स’ की मदद से प्रतिबंधों के बावजूद ईरान, यूरोपीय संघ की कंपनियों के साथ व्यापार जारी रख सकेगा.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने नवम्बर 2018 से ईरान के साथ किसी देश के व्यापार पर प्रतिबंध लगा रखा है. भुगतान चैनल अमेरिकी मुद्रा का विकल्प के रूप में कार्य करेगी.


CSO ने वर्ष 2017-18 की GDP वृद्धि दर को संशोधित कर 7.2 प्रतिशत किया

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने वित्त वर्ष 2017-18 की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का आंकड़ा संशोधित होकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. CSO का वित्त वर्ष 2017-18 की GDP के लिए यह पहला संशोधित अनुमान है.

पहले यह 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. CSO के आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 और 2016-17 में वास्तविक यानी 2011-12 के स्थिर मूल्य पर GDP क्रमश: 131.80 लाख करोड़ व 122.98 लाख करोड़ रही.

सीएसओ के आंकड़े के अनुसार 2017-18 में प्राथमिक क्षेत्र (कृषि, वन, मत्स्यपालन और खनन), द्वितीयक क्षेत्र (विनिर्माण, बिजली, गैस, जलापूर्ति और अन्य सेवाओं तथा निर्माण) और सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर क्रमश: 5 प्रतिशत, 6 प्रतिशत और 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.


DPIIT का नाम उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग किया गया

सरकार ने औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) का नाम बदलकर उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) करने का फैसला किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नाम में बदलाव की 30 जनवरी को मंजूरी दी. उल्लेखनीय है कि छोटे व्यापारियों का संगठन लंबे समय से आंतरिक व्यापार के लिए अलग से एक मंत्रालय बनाने की मांग करता रहा था.

नव-नामित विभाग (DPIIT) आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने, खुदरा व्यापार, व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के कल्याण, व्यापार और स्टार्ट-अप करने में आसानी की सुविधा सहित कई मामलों से संबंधित होगा. जिस कारण नाम में परिवर्तन किया गया है. DPIIT वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करेगा जबकि DIPP आंतरिक व्यापार को उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय देखता था.


RBI ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों को PCA की पाबंदी से बाहर कर किया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) की पाबंदी से बाहर कर दिया. इसके चलते इन बैंकों के कर्ज बांटने पर लगे प्रतिबंध हट गए हैं. इनमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शामिल हैं. RBI ने जून 2017 में इन तीनों बैंक को PCA में शामिल कर इन बैंकों के कर्ज बांटने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

सरकार द्वारा इन बैंकों में पर्याप्त पूंजी डाले जाने के बाद बैंक का शुद्ध NPA 6 प्रतिशत से नीचे आ गया है. जिसके बाद इन बैंकों को PCA से बाहर करने का निर्णय लिया गया.


राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बेरोजगारों को एक मार्च 2019 से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की. उन्होंने राजस्थान विवि छात्रसंघ कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर यह घोषणा की. उन्होंने लड़कियों को 3500 रपए और लड़कों को 3000 रपए भत्ता देने की घोषणा की.


पंजाब सरकार ने ‘स्मार्ट विलेज कैंपेन’ योजना को मंजूरी दी

पंजाब सरकार ने 29 जनवरी को स्मार्ट विलेज कैंपेन (SVC) को मंजूरी दी है. गांवों की आधारभूत संरचना को समर्थन देने के उद्देश्य से इस योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना के माध्यम से गांवों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. SVC योजना के लिए वित्तपोषण 14वें वित्त आयोग तथा मनरेगा के कार्यों से किया जाएगा. यह योजना पंजाब के कुल 13,276 गावों में लागू की जाएगी, जिसपर लगभग 384.40 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा.


UNESCO ने वर्ष 2019 को रासायनिक तत्वों की ‘आवर्त सारणी’ का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने वर्ष 2019 को रासायनिक तत्वों की ‘आवर्त सारणी’ (Periodic Table) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है. UNESCO के पेरिस स्थित मुख्यालय में आवर्त सारणी के अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2019 की आधिकारिक शुरुआत हाल ही में हुई है. UNESCO आवर्त सारणी के अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2019 में कई कार्यक्रमों के साथ एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के स्कूली बच्चों की आवर्त सारणी के बारे में जानकारी का परीक्षण किया जाएगा.

आवर्त सारणी का अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2019: एक दृष्टि

  • रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी इस साल 150 वर्ष की हो गई. पहली बार 1969 में रूसी वैज्ञानिक दिमित्री मेंडलीव ने आवर्त सारणी प्रकाशित की थी.
  • तत्वों की आवर्त सारणी रसायन विज्ञान का अहम हिस्सा है. इस सारणी में विभिन्न तत्वों जैसे हाइड्रोजन, हीलियम, बोरोन आदि को उनकी परमाणु संख्या और विशेषताओं के आधार पर क्रमबद्ध किया गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़: भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज़ के चौथे मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने 30.5 ओवर में मात्र 92 रन बना पाई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की. वनडे क्रिकेट में भारत का न्यूनतम स्कोर 54 रन है जो उसने शारजाह में 2000 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. भारत इस सीरीज़ में 3-1 की अपराजेय बढ़त पर है.

GST संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार: जनवरी महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया. चालू वित्त वर्ष में यह तीसरी बार है जब जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ के स्तर को पार कर गया. इससे पहले अप्रैल और अक्टूबर में कर संग्रह इस स्तर पर था.

अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम और गैस सम्मेलन: 13वां अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम और गैस सम्मेलन (पेट्रोटेक 2019) का आयोजन 10 फरवरी से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने सहयोगी देशों के 95 से अधिक ऊर्जा मंत्रियों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है.

अमेरिका में एच-1बी वीजा संबंधित नई नीति: अमेरिका से उच्च शिक्षा पाने वाले विदेशी कामगारों को मौका देने के तहत ट्रम्प प्रशासन ने एच-1बी वीजा आवेदन से संबंधित नई नीति की औपचारिक घोषणा की है. नई नीति में योग्य लोगों को अमेरिका में आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. एच-1बी वीजा को लेकर बनाए गए नए नियम फेडरल रजिस्टर में प्रकाशित किए जाएंगे.

ट्रंप-किम दूसरी शिखर वार्ता: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की दूसरी शिखर वार्ता को लेकर अमेरिका ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रम को छोड़ने के लिए तैयार हो तो संयुक्त राज्य अमेरिका उसे काफी रियायतें दे सकता है. श्री किम के साथ एक दूसरे शिखर सम्मेलन की तारीख और स्थान की घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में की जाएगी.