‘आजाद हिंद सरकार’ की 75वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी तिरंगा फहराएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अक्टूबर को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने का निर्णय लिया है. अब तक स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण की परंपरा रही है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि 21 अक्टूबर को भी लाल किले से तिरंगा फहराया जाएगा. प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद सरकार’ की 75वीं जयंती के मौके पर 21 अक्टूबर को लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शामिल होंगे.

आजाद हिंद सरकार क्या है? भारत की पहली आज़ाद सरकार की स्थापना और उसकी घोषणा सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को की थी. इस घोषणा के तुरंत बाद ही 23 अक्टूबर 1943 को आज़ाद हिंद सरकार दूसरे विश्व युद्ध के मैदान में उतर गई थी. आज़ाद हिंद सरकार के प्रधानमंत्री नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटेन और अमेरिका के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था.

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति

क्वींसलैंड के जनप्रतिनिधियों ने ‘नैतिकता कानून’ को बदलकर महिलाओं को कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है. क्वींसलैंड, आस्ट्रेलिया का सबसे रूढ़ीवादी प्रांत माना जाता है. इस कानून को बदलने के लिए करीब पांच दशक से आंदोलन चल रहा था. प्रांत की विधायिका ने 17 अक्टूबर को 41 के मुकाबले 50 वोटों से ‘नैतिकता कानून’ को खत्म करने के प्रावधान के लिए वोट किया. अब नए कानून के तहत एक महिला 22 सप्ताह तक के भ्रूण का गर्भपात बिना किसी सवाल के करा सकेगी. क्वींसलैंड से नैतिकता कानून खत्म किए जाने के बाद अब न्यू साउथ वेल्स आस्ट्रेलिया का एकमात्र प्रांत है जहां गर्भपात कराना अब भी अपराध है. सिडनी इसी प्रांत का हिस्सा है.

आरबीआई ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार का दिया है. आरबीआई ने 1 फरवरी 2019 तक बैंक को उनकी जगह दूसरी नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल राणा कपूर पिछले 13 सालों से यस बैंक से जुड़े हुए थे. उन्होंने साल 2004 में अशोक कपूर के साथ मिलकर यस बैंक की शुरुआत की थी. इससे पहले एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा के कार्यकाल को भी बढ़ाने से रिजर्व बैंक ने साफ इनकार कर दिया था. एनपीए के बढ़ते बोझ को देखते हुए बैंकिंग सेक्टर की सेहत को दुरूस्त करने के लिए ही आरबीआई द्वारा इस तरह के सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.


बांग्लादेश के ढ़ाकेश्वरी मंदिर को करीब डेढ़ बीघा जमीन का अनुदान

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के मौके पर ढाका के मंदिर को करीब डेढ़ बीघा जमीन की सौगात दी है. सुश्री हसीना ने बांग्लादेश के सबसे बड़े मंदिर ढ़ाकेश्वरी का दौरा किया और उन्होंने मंदिर को करीब 50 करोड़ टका (43 करोड़ रुपये) की कीमत की जमीन देने की घोषणा की. ढाका का नाम भी ढाकेश्वरी देवी के नाम पर ही है.


वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी का निधन

वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन ही 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एनडी तिवारी केंद्र में मंत्री के साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. वे पहले ऐसे नेता थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री बने. तिवारी 1976-77, 1984-85, 1988-89 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 2002-2007 तक वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. वे 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

श्रीलंका के प्रधानमंत्री भारत की तीन दिन की यात्रा पर: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भारत की तीन दिन की यात्रा पर 18 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचे. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आपसी हित के मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे. दोनों नेताओं के बीच श्रीलंका के जाफना में भारत की सहायता से चल रही आवासीय परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा होने की भी संभावना है.

रूस ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों का विरोध किया: रूस ने ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंधों का विरोध किया है. रूस का कहना है कि अमरीका हर उस देश पर दबाव बनाने का अवसर ढूंढता है जो उसकी नीतियों का समर्थन नहीं करता. दरअसल अमरीकी वित्त विभाग ने हाल ही में ईरान के खिलाफ नये प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिनमें ईरान के कई संस्थानों को निशाना बनाया गया था.

शिरडी में तीन दिनों का शताब्दी समारोह: साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने के मौके पर शिरडी में तीन दिनों का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करेंगे. दरअसल 15 अक्टूबर 1918 को बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी, उस दिन दशहरा था. तब से ही हर साल दशहरे के दिन शिरडी में विशेष आयोजन होता है.

युवा ओलम्पिक खेल 2018: अर्जेन्टीना की राजधानी ब्‍यूनस आयरस में खेले जा रहे युवा ओलम्पिक खेलों में आकाश मलिक ने यूथ तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता. ओलंपिक खेलों में भारत ने पहली बार तीरंदाजी में रजत पदक जीता है. इससे पहले सीनियर या जूनियर किसी भी ओलंपिक में भारत ने तीरंदाजी में रजत पदक नहीं जीता था. ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत का यह दूसरा पदक है. 2014 नानजिंग यूथ ओलंपिक में अतुल वर्मा ने तीरंदाजी में कांस्य पदक जीता था. भारत के अब इस टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य पदक हो गए हैं.

एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट: एशियाई पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 18 अक्टूबर से ओमान की राजधानी मस्कट में शुरु हुआ. भारतीय टीम दो बार एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट का ख़िताब जीत चुकी है. विश्व रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद भारतीय टीम ने पिछली बार चिर प्रतिदव्ंदी पाकिस्तान को शिकस्त देकर साल 2016 में इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया था. भारतीय टीम प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत 18 अक्टूबर को मेज़बान ओमान के ख़िलाफ खेलकर करेगी.