एमसी मैरी कॉम को वीरांगना सम्मान-2015

प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को 18 जून को वीरांगना सम्मान-2015 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया तथा जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने मैरी कॉम को इस सम्मान से कल अलंकृत किया. इस अलंकरण के रूप में उन्हें दो लाख रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. ओलम्पिक एशियाड व राष्ट्रमण्डल खेलों सहित विश्व स्तरीय अन्य प्रतियोगिताओं में मुक्केबाजी के तमाम खिताब मैरीकॉम अपने नाम कर चुकीं हैं.

18 जून: गोवा क्रांति दिवस

प्रत्येक वर्ष 18 जून को गोवा क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ही 1946 में स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया ने पुर्तगाली उपनिवेश के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए लोगों का आह्वान किया था. इस आह्वाहन से गोवा मुक्ति संघर्ष चलता रहा और 19 दिसंबर, 1961 को गोवा आजाद हुआ.

आईसीआईसीआई बैंक के पूर्णकालिक निदेशक पद पर संदीप बख्शी की नियुक्ति

आईसीआईसीआई बैंक ने 18 जून को संदीप बख्शी को पूर्णकालिक निदेशक (एमडी) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की. उन्हें चंदा कोचर के स्थान पर नियुक्य किया गया है. बख्शी 1 अगस्त 2010 से आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ हैं.

नीदरलैंड में अब तक के सबसे बड़े अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह

नीदरलैंड की राजधानी एम्स्‍टर्डम में अब तक के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का 17-18 जून को आयोजन किया गया. भारत के आध्‍यात्‍मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर ने इस समारोह का उद्घाटन किया. इस आरोग्य महोत्‍सव का आयोजन म्‍यूजियम स्‍कॉयर में किया गया. महोत्‍सव का आयोजन नीदरलैंड में भारतीय दूतावास ने किया.

27 जुलाई को पृथवी-मंगल 15 सालों में सबसे करीब होंगे

नासा के मुताबिक 27 जुलाई को मंगल, पृथवी के सबसे निकट बिंदु के पास आ जाएगा. इस दिन अंतरिक्ष में मंगल, पृथवी और सूर्य एक सीध में होंगे, जिसके चलते मंगल पृथवी के करीब होगा. इस दौरान सूर्य का प्रकाश मंगल पर पूरी तरह से पड़ने से इसे पृथवी से अच्छी तरह से देखा जा सकेगा. इससे पहले वर्ष 2003 में मंगल, पृथवी के सबसे निकट बिंदु के पास था. ऐसा लगभग 60,000 वर्षो में हुआ था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जापान से रक्षा के लिए दक्षिण कोरिया का युद्धाभ्यास: दक्षिण कोरिया अपने पूर्वी तट के निकट विवादित दोकदो द्वीप की रक्षा के लिए दो दिन का युद्धाभ्यास शुरू किया. कोरियाई प्रायद्वीप पर जापान के औपनिवेशिक शासन के अंत से ही सी ऑफ जापान (पूर्वी सागर) में स्थित इस द्वीपों पर दक्षिण कोरिया का नियंत्रण है. जापान भी इस द्वीप पर अपना दावा जताता है. इसे जापान में ताकेशिमा के नाम से जाना जाता है. जापान का आरोप है कि दक्षिण कोरिया ने इस पर अवैध कब्जा जमा रखा है.

विदेश मंत्री इटली, फ्रांस, लग्ज़म्बर्ग और बेल्जियम की यात्रा पर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार यूरोपीय देशों – इटली, फ्रांस, लग्ज़म्बर्ग और बेल्जियम की सात दिन की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में वह इटली की राजधानी रोम पहुंचीं. विदेशमंत्री ने इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से आज भेंट की. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने के लिए जरुरी कदमों पर र्चचा की. कोंते के इटली के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के उपरांत दोनों देशों के बीच यह पहला बड़ा राजनीतिक संवाद था. स्वराज ने अपने इतालवी समकक्ष एजो मोआवेरो मिलानेसी से भी मुलाकात की.

राष्‍ट्रपति तीन देशों ग्रीस, सूरीनाम और क्‍यूबा की यात्रा पर: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एथेंस में ग्रीस के राष्‍ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपौलस के साथ बैठक की. राष्‍ट्रपति का ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्‍सिस त्सिप्रस और विपक्षी नेता क्रियाकोस मित्‍सोताकिस से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने अफगानिस्तान में संघर्ष-विराम का स्‍वागत किया: संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने तालिबान के साथ संघर्ष-विराम को एकतरफा बढ़ाने के अफगान सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने तालिबान से भी अ‍पील की है कि वह जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए शांति बनाये रखे.