भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से वनडे अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट सीरीज जीती

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से तीन वनडे अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली है. मेलबर्न में 18 जनवरी को खेले गये तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 7 विकेट से पराजित कर यह सीरीज अपने नाम किया. जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ऐडिलेड में खेले गये इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया था. इस सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराया था.

इस सीरीज के फाइनल मैच में युजवेंद्र चहल को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया जबकि ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ का ख़िताब महेंद्र सिंह धोनी के नाम रहा.

यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. ये पहली बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मेजवानी में वनडे की द्विपक्षीय सीरीज़ जीती है. इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों की शृंखला जीत कर इतिहास रचा था जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला 1-1 से बराबर रही थी. विराट कोहली की कप्तानी में इस तरह ऑस्ट्रेलिया में एक भी शृंखला नहीं गंवाई और यह श्रेय हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गई.

भारत ने यूरेनियम के आयात के लिए उज्बेकिस्तान से समझौता किया

भारत ने यूरेनियम के आयात के लिए 18 जनवरी को उज्बेकिस्तान से समझौता किया. यह समझौता वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019 के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद किया गया. समझौते के अनुसार उज्बेकिस्तान गणराज्य की ‘नोवोई मिनरल्स एंड मेटलर्जिक’ल कंपनी भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग को यूरेनियम अयस्क की आपूर्ति करेगी.

उज्बेकिस्तान में आवासीय और सामाजिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत के एग्जिम बैंक ने 20 करोड़ डॉलर कर्ज के एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गये.

जस्टिस आसिफ खोसा पाक के नए प्रधान न्यायाधीश नियुक्त

न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने 18 जनवरी को पाकिस्तान के 26वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नये प्रधान न्यायाधीश को शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति खोसा ने प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद संभाला है. खोसा का कार्यकाल करीब 337 दिनों का होगा. वह 21 दिसंबर, 2019 को सेवानिवृत्त होंगे.


प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्‍साहन योजना के लाभार्थियों की संख्‍या एक करोड़ से अधिक

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्‍साहन योजना के लाभार्थियों की संख्‍या 14 जनवरी 2019 तक एक करोड़ पार कर गई है. केन्‍द्र सरकार की यह कल्याणकारी योजना 7 अगस्‍त, 2016 को शुरू हुई थी. इस योजना का उद्देश्‍य नियोक्‍ताओं द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने को बढ़ावा देना है.

इस कार्यक्रम के तहत सरकार कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत नए कर्मचारियों को तीन वर्ष तक कर्मचारी भविष्‍य निधि और कर्मचारी पेंशन योजना में नियोक्‍ताओं के 12 प्रतिशत अंशदान का पूर्ण भुगतान करती है. सुविधा 15000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन पाने वालों के लिए है.


आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण की उत्तर प्रदेश में मंज़ूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 18 जनवरी को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी. ये आरक्षण मौजूदा ओबीसी को और एससी/ एसटी को दिए जा रहे आरक्षण से अलग होगा.

इस मंजूरी के बीद उत्तर प्रदेश देश का छठा ऐसा राज्य बन गया है, जिसने केंद्र के इस फैसले को लागू किया है. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने की सबसे पहले शुरुआत गुजरात ने की थी. इसके बाद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी इसे मंजूरी दे चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि 103वां संविधान संशोधन (124वां संशोधन विधेयक) से भारतीय संविधान की धारा 15 और 16 में संशोधन किया था. यह संविधान संशोधन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विकास के लिए विशेष प्रावधान की अनुमति देता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

इसरो का बेंगलुरू में ‘उन्नति’ कार्यक्रम: अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने 17 जनवरी को बेंगलुरू में उन्नति नामक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के सिवन ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को दूसरे देशों के साथ साझा करेगा. दो महीने के इस प्रशिक्षण में इसरो क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत 45 देशों को नैनो उपग्रह बनाने का प्रशिक्षण देगा.

अमरीका का भारत के साथ मिसाइल रक्षा सहयोग: अमरीका द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी मजबूत करने के प्रयासों के त‍हत भारत के साथ मिसाइल रक्षा सहयोग पर विचार कर रहा है. अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप द्वारा जारी मिसाइल रक्षा समीक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट में कहा है कि भारत, अमरीका की भारत-प्रशांत रणनीति का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है.

गगनयान मिशन: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने घोषणा की है कि वह दिसम्‍बर 2020 और जुलाई 2021 में अं‍तरिक्ष में दो मानवरहित मिशन भेजेगा. इस मानवरहित परीक्षण मिशन में जानवरों की बजाय हिमोनॉयड्स यानी मानवाभ मशीन भेजी जाएगी. इसरो दिसम्‍बर 2021 में देश के पहले मानवचलित अंतरिक्षयान गगनयान में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को सात दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजेगा.

फॉर्मेलिन के कारण पटना में मछलियों की बिक्री पर रोक: बिहार सरकार ने राजधानी पटना में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आई मछलियों की बिक्री, भंडारण और आपूर्ति पर रोक लगा दी है. यह रोक इन मछलियों में फॉर्मेलिन, सीसा और कैडमियम की काफी अधिक मात्रा होने के कारण लगाई गई है. फॉर्मेलिन को कैंसर के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन से इतर कई राष्ट्र प्रमुखों से मुलाक़ात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लक रास्मुसेन और माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

मुकेश अंबानी ग्लोबल थिंकर्स में: भारत के सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है. इस सूची में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड के नाम शामिल हैं.