यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

यहाँ एडुडोज डॉट कॉम पर डेली अपडेटेड समसामयिकी और विश्व घटना-चक्र हिंदी माध्यम में दिए गये हैं. दिन-प्रतिदिन की घटनाओं पर आधारित ये कर्रेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा और अपने आप को अप-टू-डेट रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

नेपाल ने अमेरिका से अपना पहला उपग्रह ‘नेपालीसैट-1’ प्रक्षेपित किया

नेपाल ने 19 अप्रैल को अपना पहला उपग्रह ‘नेपालीसैट-1’ सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह प्रक्षेपण अमेरिका में वर्जीनिया से किया गया. इस उपग्रह को नेपाल के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है. जापान के क्यूशू इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस समय अध्ययनरत नेपाल के दो वैज्ञानिक आभास मास्की और हरिराम श्रेष्ठ ने अपनी संस्था की BIRDS (बर्डस) प्रोजेक्ट के तहत उपग्रह तैयार किया है. पढ़ें पूरा आलेख…»

जेट एयरवेज का परिचालन अस्थाई तौर पर बंद

निजी क्षेत्र की एयरलाइन ‘जेट एयरवेज’ ने 17 अप्रैल से अपने विमान सेवा परिचालन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया. बैंकों के समूह द्वारा 400 करोड़ रुपए की त्वरित ऋण सहायता उपलब्ध कराने से इनकार कर दिए जाने के बाद एयरलाइन ने यह घोषणा की है. पढ़ें पूरा आलेख…»

वर्ष 2020 का जी-20 शिखर सम्मेलन सउदी-अरब में आयोजित होगा

सउदी-अरब ने यह घोषणा की है कि वर्ष 2020 में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन राजधानी रियाद में आयोजित होगा. यह सउदी-अरब में होने वाला पहला शिखर सम्मेलन होगा. इस वर्ष यानी 2019 में जी-20 शिखर सम्मेलन जून महीने के अंत में जापान के ओसका शहर में आयोजित किया जाएगा. वर्ष 2018 में जी-20 की बैठक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था. पढ़ें पूरा आलेख…»


गूगल और एपल ने ‘टिकटॉक’ मोबाइल एप्लीकेशन को अपने ऐप स्टोर से हटाया

गूगल और एपल ने अपने ऐप स्टोर से ‘टिकटॉक’ मोबाइल ऐप को हटा दिया है. उच्चतम न्यायालय द्वारा इस ऐप को भारत में प्रतिबंधित करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगाने से इनकार के बाद इन कंपनियों ने यह कदम उठाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि ऐसे मोबाइल ऐप के जरिए प्रॉनोग्राफी और आपत्तिजनक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.


संयुक्त राष्ट्र ने 150 भारतीय शांतिरक्षकों को पदक से सम्मानित किया

संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिणी सूडान के संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में सेवा दे रहे कुल 150 भारतीय शांतिरक्षकों को उनके बलिदान एवं समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है.


टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया

टाइम मैगजीन ने वर्ष 2019 के विश्व के शीर्ष 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची 17 अप्रैल को जारी की. इस सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया गया है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारत में LGBT समुदाय के हक के लिए लड़ने वाली वकील अरुंधति काटजू और मेनका गुरुस्वामी शामिल हैं. पढ़ें पूरा आलेख…»


18 अप्रैल: विश्व धरोहर दिवस

प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है. पढ़ें पूरा आलेख…»


17 अप्रैल: विश्व हीमोफिलिया दिवस

प्रत्येक वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day) मनाया जाता है. यह दिवस फ्रैंक शनाबेल (Frank Schnabel) के जन्म दिन पर मनाया जाता है. फ्रैंक शनाबेल ने 1963 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हेमोफीलिया (WFH) की स्थापना की थी. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

एशियाई भारोत्‍तोलन प्रतियोगिता चीन के निंगबो में: चीन के निंगबो में 18 अप्रैल से एशियाई भारोत्‍तोलन प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. दस दिन की इस प्रतियोगिता में अच्‍छा प्रदर्शन कर भारतीय भारोत्‍तोलक वर्ष 2020 के ओलम्पिक में अपनी जगह बनाने का प्रयास करेंगे.

बजरंग पुनिया विश्‍व में पहले स्‍थान पर: शीर्ष भारतीय पहलवाल बजरंग पुनिया ने पुरुषों की 65 किलोग्राम फ्री स्‍टाइल कुश्‍ती में फिर से विश्‍व में पहला स्‍थान हासिल कर लिया है.

सोहैल महमूद पाकिस्तान के नए विदेश सचिव: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके सोहैल महमूद ने 17 अप्रैल को पाकिस्तान के नए विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया. सोहैल महमूद ने तहमीना जांजुआ का स्थान लिया है.