वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्‍कार आयरलैंड की एना बर्न्स को

उत्‍तरी आयरलैण्‍ड की एना बर्न्स को वर्ष 2018 मैन बुकर पुरस्‍कार दिया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्‍यास ‘मिल्‍कमैन’ के लिए दिया गया है. 2013 के बाद यह पुरस्‍कार जीतने वाली वे पहली महिला लेखक हैं. मिल्‍कमैन उपन्‍यास में उत्‍तरी आयरलैण्‍ड में तीस वर्ष की जातीय हिंसा की कहानी एक युवती की जुबानी है. उपन्‍यास में मध्‍यम वर्ग की एक नर्स का संघर्ष चित्रित किया गया है, जो अफवाहों, सामाजिक और राजनीतिक दबावों से जूझती है.

बुकर पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • बुकर पुरस्‍कार के पूरा नाम ‘मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन’ (Man Booker Prize for Fiction) है.
  • बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी.
  • यह पुरस्‍कार राष्ट्रमंडल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है.
  • बुकर पुरस्कार विजेता को 60 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है.
  • पहला बुकर पुरस्कार इंगलैंड के उपन्यासकार पी एच नेवई (P. H. Newby) को ‘Something to Answer For’ के लिए दिया गया था.

बुकर पुरस्‍कार पाने वाले भारतीय: एक दृष्टि
कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है. ये लेखक हैं- वी एस नाइपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी, किरण देसाई और अरविन्द अडिग.

लेखकउपन्यासवर्ष
1. वी एस नाइपॉलइन ए फ़्री स्टेट1971
2. सलमान रश्दीमिडनाइट्स चिल्ड्रेन1981
3. अरुंधति रायद गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स1997
4. किरण देसाईद इनहैरिटैंस ऑफ लॉस2006
5. अरविन्द अडिगद व्हाइट टाइगर2008

ममता कालिया व्यास सम्मान 2017 से सम्मानित

हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार ममता कालिया को वर्ष 2017 के व्यास सम्मान से 17 अक्टूबर को सम्मानित किया गया. दिल्ली में एक विशेष समारोह में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.

उपन्यास ‘दुक्खम सुक्खम’ के लिए: ममता कालिया को व्यास सम्मान उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘दुक्खम सुक्खम’ के लिए दिया गया है. ये उपन्यास किस्सागोई का एक अनूठा नमूना है, जिसमें एक परिवार की तीन पीढ़ियों के सहारे स्वाधीनता आंदोलन से लेकर उदारीकरण के दौर तक की स्थितियों का बखान किया गया है.

व्यास सम्मान: एक दृष्टि

  • व्यास सम्मान भारतीय साहित्य के लिए दिया जाता है.
  • यह ज्ञानपीठ पुरस्कार के बाद दूसरा सबसे बड़ा साहित्य-सम्मान है.
  • इस पुरस्कार में 3 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाते हैं.
  • यह पिछले दस साल में प्रकाशित किसी भारतीय नागरिक की एक उत्कृष्ट हिन्दी रचना को दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार को 1991 में केके बिड़ला फाउंडेशन ने प्रारंभ किया था.
  • पहला व्यास सम्मान रामविलास शर्मा को उनकी रचना ‘भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी’ के लिए दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों के समूह की अध्यक्षता के लिए मिला फिलस्तीन को समर्थन

फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों के समूह की अध्यक्षता करने के लिए का समर्थन मिल गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसके लिए 16 अक्टूबर को मतदान हुआ. इस मतदान में पर्यवेक्षक देश फिलस्तीन को चीन एवं 77 विकासशील देशों के समूह की अध्यक्षता करने के अस्थायी अधिकार मिल गए. मिस द्वारा पेश प्रस्ताव में फिलस्तीन के पक्ष में 146 और विपक्ष में तीन वोट पड़े, जबकि 15 सदस्य गैर-मौजूद रहे. अमेरिका, इस्रइल और ऑस्ट्रेलिया ने 193 सदस्य देशों की महासभा में इस कदम का विरोध किया है.

अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने इस निर्णय को संयुक्त राष्ट्र की गलती करार दिया. साथ ही कहा कि फिलस्तीन संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं है एवं कोई राष्ट्र ही नहीं है और उसे पूर्णकालिक सदस्य देशों के बराबर कोई विशेषाधिकार नहीं मिलने चाहिए.


भारतीय बाज़ार में निवेश को सुगम बनाने के लिए श्रीलंका में एक समिति का गठन

श्रीलंका ने भारतीय बाज़ार में अपने व्यापारियों के निवेश को सुगम बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है. श्रीलंका चाहता है कि श्रीलंकाई व्यापारी भारतीय बाज़ार में और अधिक निवेश करें. यह समिति एक रणनीति तैयार करने में सरकार की मदद करेगी. इस समिति का गठन श्रीलंका के विकास रणनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय द्वारा किया गया है. इस समिति के सदस्यों में बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि और अनुसंधान व परामर्शदाता कंपनियों के सदस्य भी शामिल हैं.


वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक 2018 में भारत 58वीं सर्वाधिक प्रतिस्पर्द्धी अर्थव्यवस्था

भारत को विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक 2018 में 58वीं सर्वाधिक प्रतिस्पर्द्धी अर्थव्यवस्था घोषित किया गया है. वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक में भारत की रैंकिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले 5 स्थान का सुधार हुआ है. जी-20 देशों के बीच यह सर्वाधिक सुधार है. सूचकांक के अनुसार उच्च और निम्न मध्य आय वर्ग श्रेणी की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में भारत उच्चतर आय वर्ग वाली अर्थव्यवस्थाओं के बराबर या उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. भारत क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल के अलावा प्रतिस्पर्धा के सभी अन्य क्षेत्रों में आगे है. भारत ने परिवहन, बुनियादी ढांचा और सेवा क्षेत्र में भारी निवेश किया है और उसके लिए सबसे बड़ा प्रतिस्पर्द्धी लाभ इसका विशाल बाजार और नवाचार है. 140 अर्थव्यवस्थाओँ की सूची में अमरीका शीर्ष पर है, जबकि 28वें स्थान पर चीन ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष पर है.


केंद्रीय सतर्कता आयोग ने बैंक धोखाधड़ी मामलों के विश्‍लेषण के बाद सुझाव दिए

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने बैंक धोखाधड़ी के पिछले वर्ष तक के सौ बड़े मामलों का विश्लेषण किया है. इस आयाग के अध्यक्ष केंद्रीय सतर्कता आयुक्त डॉक्टर टीएम भसीन हैं. आयोग ने खामियों की पहचान करते हुए बैंकिंग प्रणाली में सुधार के सुझाव दिए हैं. आयोग ने जिन 13 क्षेत्रों के मामलों का अध्ययन किया है, उनमें रत्न और आभूषण, विनिर्माण, कृषि, उड़ान, सेवा क्षेत्र और व्यापार क्षेत्र शामिल हैं.


विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर का अपने पद से इस्तीफा

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने 17 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ‘मी टू’ अभियान में अपने नाम आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उल्लेखनीय है कि पत्रकार प्रिया रमानी ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर अपने साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. जिसके बाद से उन पर इस्तीफा देने का दबाव बन गया था. एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के आरोपों को नकारते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है.

क्या है मी टू अभियान? फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान 2008 में अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था. उसके बाद देश में ‘मी टू’ अभियान तेजी से आगे बढ़ा है. कई महिलाओं ने सामने आ कर अलग-अलग शख्सियतों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. यौन दुर्व्यवहार के आरोपियों में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, साजिद खान, रजत कपूर और अभिनेता आलोक नाथ आदि शामिल हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

युवा ओलम्पिक खेल 2018: अर्जेन्टीना की राजधानी ब्‍यूनस आयरस में खेले जा रहे युवा ओलम्पिक खेलों में प्रवीण चित्रवल ने ट्रिपल जम्‍प में कांस्‍य पदक जीतकर भारत को एथलेटिक मुकाबलों में दूसरा पदक दिलाया है. एथलेटिक मुकाबलों का पहला पदक सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर दिलाया था. भारत अब तक कुल 12 पदक जीत चुका है, जिनमें तीन स्‍वर्ण, आठ रजत और एक कांस्‍य पदक है. पदक तालिका में उसका 14वां स्‍थान है.

एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट: एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत 18 अक्टूबर से होगी. भारतीय टीम दो बार एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट का ख़िताब जीत चुकी है. विश्व रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद भारतीय टीम ने पिछली बार चिर प्रतिदव्ंदी पाकिस्तान को शिकस्त देकर साल 2016 में इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया था. भारतीय टीम प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत 18 अक्टूबर को मेज़बान ओमान के ख़िलाफ खेलकर करेगी.

श्रीलंका ने रॉ पर हत्या की साजिश रचने का आरोप खारिज किया: श्रीलंका सरकार ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है और भारत को एक अहम बंदरगाह परियोजना देने का विरोध किया है. गौरतलब है कि श्रीलंका की मीडिया में खबर आई थी कि सिरीसेना ने एक अहम बैठक में कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ उनकी हत्या की साजिश रच रही है.

एनएसजी का 34वां स्थापना दिवस समारोह: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 17 अक्टूबर को हरियाणा के मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 34वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने सुरक्षा बलों से आतंकवादियों के नये नये तरीकों से सतर्क रहने को कहा है.

सोमालिया में अमरीकी हवाई हमले: सोमालिया के उत्तर-मध्य में अमरीकी हवाई हमले में अल-शबाब के लगभग 60 आतंकवादी मारे गये. यह इस वर्ष का सबसे बड़ा हवाई हमला है. अमरीकी सेना, अफ्रीकी संघीय सेना, एएमआईएसओएम और सोमाली राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के साथ पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र सोमालिया में संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं.

ईरान ने पाकिस्तान से आतंकवादियों से मुकाबला करने को कहा: ईरान के इस्लामी क्रांतिकारी गार्ड (आईआरजीसी) ने पाकिस्तान को धमकी दी और उन संदिग्ध आतंकवादियों से निपटने के लिए कहा जो ईरानी सुरक्षा बलों के 14 सदस्यों का अपहरण कर लिया है. इससे पहले सितंबर में आतंकवादियों ने सैनिकों की पोशाक में ईरान के दक्षिण पश्चिम में तेल समृद्ध क्षेत्र में एक सैन्य परेड पर गोलीबारी की जिसमें 24 लोग मारे गए थे.

बेल्जियम में 12वें एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन: 12वां एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन बेल्जियम के ब्रसेल्स में आयोजित किया गया है. उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स में हैं. इस वर्ष सम्मेलन का विषय है – वैश्विक चुनौतियों के लिए वैश्विक भागीदार. शिखर सम्मेलन व्यापार, निवेश, सुरक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में एशिया और यूरोप के बीच बातचीत और सहयोग के लिए सबसे बड़ा मंच है.

बाल यौन उत्पीड़न की शिकायत की समय-सीमा नहीं: महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि बाल यौन उत्पीड़न का शिकार व्यक्ति किसी भी समय शिकायत दायर कर सकता है चाहे उसकी मौजूदा आयु कुछ भी हो. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों की सूचना पॉक्सो ई-बॉक्स के ज़रिए दी जा सकती है. पॉक्‍सो अधिनियम, 2012 के अंतर्गत अपराधों की रिपोर्टिंग के बारे में धारा 19 में कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

सबरीमाला मंदिर के आसपास विरोध प्रदर्शन: केरल के विश्व प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में कपाट मासिक पूजा के लिए खोल दिए गए हैं. महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद सबरीमाला मंदिर को पहली बार मासिक पूजा के लिए आज खोला गया है. लेकिन दिन भर विरोध प्रदर्शन होते रहे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फ़ैसले में सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी थी.

यूक्रेन के क्रीमिया में गोलीबारी की घटना: यूक्रेन के क्रीमिया के एक टेक्निकल कॉलेज में हुई गोलीबारी में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. यह हमला क्रीमिया के कैर्च शहर स्थित एक टेक्निकल कॉलेज में हुआ. 18 साल के एक छात्र ने दूसरे छात्रों पर गोलियां बरसाई और आख़िर में खुद को भी गोली मार ली.