300 संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण की चीन की योजना

चीन ने 300 ‘लो ऑर्बिट’ उपग्रहों का प्रक्षेपण करने की योजना बनाई है. इन 300 उपग्रहों में से पहली सीरीज वर्ष 2018 के अंत में प्रक्षेपित होगी. इसका नाम ‘होंगयान’ उपग्रह समूह है. ये सेटेलाइट चीन द्वारा डिजाइन और लांच किए जाने वाले लो ऑर्बिट (निम्न कक्षीय) संचार उपग्रहों का पहला समूह होंगे. इन उपग्रहों से मजबूत सिग्नल मिलेंगे साथ ही चीन को आपदा राहत कार्यों में मदद मिलेगी. चीन पहले से ही अमरीका के ‘ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम’ (जीपीएस) के जवाब में खुद का उपग्रह निगरानी तंत्र ‘बेइदू नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम’ (बीडीएस) विकसित कर रहा है. चीन सैन्य कार्यों में जीपीएस पर निर्भरता को कम करने के लिए बीडीएस का इस्तेमाल करेगा.

फिनलैंड में ट्रंप-पुतिन के बीच शिखर वार्ता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच 16 जुलाई को शिखर वार्ता हुई. यह वार्ता बैठक फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में आयोजित की गयी थी. दोनों नेताओं के बीच यह पहली औपचारिक वार्ता थी. इस वार्ता बैठक में दोनों नेताओं ने हेलसिंकी के प्रेजिडेंशियल पैलेस में द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्रपति के बीच ईरान, सीरिया, अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप और यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत हुई. ट्रंप ने जहां रूस के साथ अभूतपूर्व संबंधों की बात कही वहीं पुतिन ने कहा दुनिया भर के विवादों को मिटाने का यही उचित समय है.

इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे: इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अमेरिका और रूस एक साथ मिलकर काम करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस वार्ता के बाद यह बात कही.

सीरिया को लेकर चर्चा: रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया को लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि सीरिया में करीब आठ वर्षों से जारी गृह युद्ध में अमेरिका और रूस अलग-अलग गुटों का समर्थन करते हैं. श्री ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश सीरियाई लोगों की मानवीय सहायता करना चाहते हैं.

साथ मिलकर कम करेंगे दोनो देश: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, रूस और अमेरिका साथ मिलकर नहीं चल रहे थे लेकिन अब मुझे लगता है कि दुनिया इन दोनों देशों को साथ देखना चाहती है. वहीं, श्री पुतिन ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं एवं संवेदनशील मुद्दों पर बात करें.

भीड़ की हिंसा की से निपटने के लिए संसद को कानून बनाने का निर्देश

उच्‍चतम न्‍यायालय ने भीड़ की हिंसा की घटनाओं से निपटने के लिए संसद से नये कानून पर विचार करने को कहा है. प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि भीड़ की भयानक गतिविधियों को पर सख्‍ती से रोक लगाने की जरूरत है. न्‍यायमूर्ति ए एम खानविलकर और डीवाई चन्‍द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि कानून का शासन कायम रखना राज्‍य सरकारों का दायित्‍व है और राज्‍य ऐसे अपराधों की अनदेखी नहीं कर सकते. उच्‍चतम न्‍यायालय ने ऐसी हिंसक घटनाओं को रोकने की मांग करने वाली याचिका पर ये दिशा-निर्देश जारी किए. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्‍त को होगी और केंद्र तथा राज्‍य सरकारों से कहा गया है कि ऐसे अपराधों को रोकने के उसके दिशा-निर्देशों पर अमल किया जाए.


पांच बैंकों के लिए 11,336 करोड़ रुपए की पूंजी डालने को मंजूरी

सरकार ने 17 जुलाई को सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों में उनकी नियामकीय पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए 11,336 करोड़ रुपए की पूंजी डालने को मंजूरी दी. चालू वित्त वर्ष में यह पहला मौका है जब सरकारी बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराई जा रही है. पंजाब नेशनल बैंक को सबसे ज्यादा 2,816 करोड़ रपए की पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी जबकि इलाहाबाद बैंक को 1,790 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा आंध्र बैंक को 2,019 करोड़ रुपए, इंडियन ओवरसीज बैंक को 2,157 करोड़ और कारपोरेशन बैंक को 2,555 करोड़ रुपए की पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी. फंसे कर्ज और बढ़ते घाटे का सामना कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पूंजी आधार में सुधार लाने के लिए सरकार ने इन बैंकों को दो साल में 2.11 लाख करोड़ रपए की पूंजी सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. सरकार के वादे के अनुसार शेष पूंजी वित्त वर्ष के आने वाले महीनों में उपलब्ध कराई जाएगी.


इंग्लैंड ने भारत से एक-दिवसीय सीरीज जीता

इंग्लैंड ने भारत से तीन एक-दिवसीय क्रिकेट मैच सीरीज 2-1 से जीत लिया. लीड्स में खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड ने केवल दो विकेट गवां कर मैच को जीत लिया है.


अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन

जानी मानी फिल्‍म अभिनेत्री रीता भादुड़ी का 17 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 62 वर्ष की थी. उन्‍होंने कई हिन्‍दी और गुजराती फिल्‍मों में अभिनय किया. रीता भादुड़ी ने कभी हां-कभी ना, क्‍या कहना, दिल-विल प्‍यार-व्‍यार,विरासत, घर हो तो ऐसा और मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं जैसी फिल्‍मों में महत्‍वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाई. पिछले कुछ सालों से वे टीवी पर कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं.


महिला सशक्तिकरण पर दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

महिला सशक्तिकरण पर 17-18 जुलाई को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. श्री नायडू ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि निर्णय लेने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोज़गार और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक असर पड़ा है. श्री नायडू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास को भी प्राथमिकता देनी चाहिए.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किसान मेले की शुरुआत: भारतीय स्टेट बैंक 18 जुलाई से देशभर में किसान मेले की शुरुआत की है. इस मेले का मकसद किसानों से सम्पर्क कर उनमें वित्तीय साक्षरता का प्रसार करना है. इस मेले में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऑफर किया जाएगा. लेनदेन संबंधी सुविधा और किसान क्रेडिट रुपे कार्ड के उपयोग के लाभों के बारे में भी बैंक किसानों को जागरूक करेगा. इसके अलावा, SBI के विभिन्न कृषि उत्पादों जैसे एसेट बैक्ड एग्री-लोन, मुद्रा लोन की जानकारी देगा.

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो गया. यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा. इन 24 दिन के दौरान 18 बैठकें होंगी. सरकार के पास कुल 48 विधायी कामकाज हैं जिसमें 46 बिल और दो वित्तीय कामकाज शामिल हैं.

एक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ने से रोकने का विरोध: केन्द्र सरकार ने आम चुनाव में उम्मीदवारों के एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने के बारे में उच्चतम न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका का विरोध किया है. निर्वाचन आयोग ने दिसम्बर 2017 में दाखिल हलफनामे में कहा था कि किसी उम्मीदवार एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव न लड़ने से रोकने के लिए कानून में संशोधन किया जाना चाहिये.

सैनिकों पर प्राथमिकी से पहले पूर्व अनुमति पर सुनवाई: उच्‍चतम न्‍यायालय जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार की उस याचिका की सुनवाई करने पर सहमत हो गया है, जिसमें कहा गया है कि सैनिकों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पुलिस को केंद्र सरकार से पूर्व अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं है. जनवरी की शोपियां गोलीबारी में सेना के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मामले में ऐसा ही किया गया था. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने स्पष्ट कर दिया है कि सेना के खिलाफ जम्मू कश्मीर की पुलिस एफआईआर नहीं कर सकती है.

आयकर विभाग का ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’: आयकर विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के कार्य में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपीके ग्रुप के 22 दफ्तरों पर छापा मारकर 163 करोड़ रुपए नकद और 100 किलोग्राम सोना जब्त किया है. देश में आयकर विभाग की ओर से छापों में अब तक की गई ये सबसे बड़ी जब्ती है. आयकर विभाग ने ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ नाम से यह ऑपरेशन शुरू किया था जिसके तहत यह छापेमारी की गई.

धारा 377 की को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई पूरी: उच्चतम न्यायालय ने सहमति से समलैंगिक यौनाचार को अपराध की श्रेणी में रखने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 377 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली. न्यायालय इस पर फैसला बाद में सुनायेगा. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मुद्दे पर सुनवाई की.

ब्रेक्जिट नीति पर सरकार की जीत: ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्जिट (यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन का अलग होना) व्यापार नीति पर हुए मतदान में सरकार ने जीत हासिल की है. इस मतदान में प्रधानमंत्री टेरेसा मे सरकार के समर्थन में 301 के मुकाबले 307 वोट मिले.