प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर संयुक्त राष्ट्र अंकटाड की रिपोर्ट जारी

संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (अंकटाड) ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर हाल ही में एक रिपोर्ट ‘इन्वेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर’ जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 के पूर्वार्द्ध में भारत ने 22 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित किया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि 22 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ भारत ने शीर्ष 10 आकर्षक देशों की सूची में स्थान बरकरार रखा है. इस अवधि के दौरान 70 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ चीन शीर्ष पर रहा. इसके बाद 65.5 अरब डॉलर के साथ ब्रिटेन दूसरे, 46.5 अरब डॉलर के साथ अमरीका तीसरे स्थान पर रहा.

रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान वैश्विक एफडीआई पिछले साल के 794 अरब डॉलर से 41 प्रतिशत गिरकर 470 अरब डॉलर पर आ गया. इसका कारण अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा किये गये कर सुधारों से अमरीकी कंपनियों का एफडीआई बाधित हो जाना रहा है.

एशियाई पैरा खेल 2018 का समापन

एशियाई पैरा खेल 2018 का 15 अक्टूबर को समापन हो गया. ये खेल इंडोनेशिया के जकार्ता में 1 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया गये थे. इस प्रतियोगिता में भारत नौंवे स्थान पर रहा. भारत ने 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित कुल 72 पदक प्राप्त किये. चीन 172 स्वर्ण, 88 रजत और 59 कांस्य सहित कुल 319 पदक हासिल कर तालिका में शीर्ष पर था जबकि दक्षिण कोरिया (53 स्वर्ण, 45 रजत और 47 कांस्य) और ईरान (51, 42, 43) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने बैंकों और निवेश कम्‍पनियों को निशाना बनाते हुए 16 अक्टूबर को ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. नए प्रतिबंध बैंक मिलेट और मेहर एक्‍टेसाद बैंक पर केन्द्रित हैं. साथ ही अमेरिका निवेश, माल और इंजीनियरिंग से जुड़ी ईरानी कम्‍पनियों पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. नवम्‍बर 2018 से नए प्रतिबंध लागू कर दिए जायेंगे. इनके अनुसार ईरान से कच्‍चे तेल की खरीद और इसके केन्‍द्रीय बैंक के साथ लेन-देन पर रोक लगा दी जाएगी. ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के हाल ही में संपन्न हुए 73वें सत्र को संबोधित करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को आर्थिक युद्ध बताया था.


भारत और संयुक्त अरब अमारात के संयुक्त कार्यबल की छठी बैठक

भारत और संयुक्त अरब अमारात के संयुक्त कार्यबल की छठी बैठक 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में संपन्न हुई. इस बैठक में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और भारत की यात्रा पर आए संयुक्त अरब अमारात के विशेष प्रतिनिधि शेख हामिद बिन जायद अल नह्यान ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. बैठक में भारत, संयुक्त अरब अमारात के साथ निवेश बढ़ाने और व्यापार मुद्दों के समाधान के लिए विशेष डेस्क बनाए जाने पर सहमति बनी. दोनों पक्षों ने रेलवे, साजो-सामान, राजमार्ग, हवाई अड्डा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सहयोग और निवेश के अवसरों पर विचार-विमर्श किया तथा हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में जारी कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.


सिक्किम को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के ‘सर्वश्रेष्ठ नीतियों का ऑस्कर’ पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र के ‘खाद्य और कृषि संगठन’ (एफएओ) ने भारतीय राज्य सिक्किम को ‘सर्वश्रेष्ठ नीतियों का ऑस्कर’ पुरस्कार दिया है. इसके लिए सिक्किम को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. पूर्वोत्तर के इस राज्य ने 25 देशों की 51 नामित नीतियों को पीछे छोड़ते हुए पुरस्कार जीता. ब्राजील, डेनमार्क और क्विटो (इक्वाडोर) को रजत पुरस्कार दिया गया. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), वर्ल्ड फ्यूचर काउंसिल (डब्ल्यूएफसी) और गैर लाभकारी संगठन आईएफओएएम – ऑर्गेनिक इंटरनेशनल मिलकर यह पुरस्कार देते हैं.

विश्व का पहला पूर्ण जैविक कृषि राज्य बनने पर सिक्किम को यह पुरस्कार दिया गया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार सिक्किम की नीतियों से 66000 से अधिक किसानों को मदद मिली और पर्यटन को बढ़ावा मिला है.

उल्लेखनीय है कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्‍तेमाल बंद कर अन्‍य विकल्‍पों के उपयोग के लिए सिक्किम को 2016 में पूर्ण जैविक कृषि राज्‍य घोषित किया गया था.


उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का नाम ‘प्रयागराज’ किए जाने को मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम ‘प्रयागराज’ किए जाने को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल ने 16 अक्टूबर को हुई बैठक में नये नाम की मंजूरी दी.


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का दिल्ली सरकार पर लगाया 50 करोड़ का ज़ुर्माना

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार पर पचास करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. दिल्ली में प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों को रोकने में नाकाम रहने पर ये जुर्माना लगाया गया है. एनजीटी के मुताबिक दिल्ली की करीब 62 बड़ी यूनिट्स पर लगाम लगाने में डीपीसीसी के नाकाम रहने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली में स्टील पिकलिंग का काम कर रही इंडस्ट्री के चलते वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण काफी बढ़ा है.


वार्षिक वैश्विक विज्ञान प्रतियोगिता ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ के अंतिम दौर में तीन भारतीय छात्र

प्रतिष्ठित वार्षिक वैश्विक विज्ञान प्रतियोगिता ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ के अंतिम दौर में कुल 15 प्रतिभागियों में से तीन भारतीय छात्रों ने जगह बनाई है. ये छात्र हैं- बेंगलुरू से समय गोदिका (16) और निखिया शमशेर (16) तथा दिल्ली से काव्या नेगी (18).

प्रतियोगिता के लिए दुनिया भर से 12,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिन्होंने भौतिक या जीव विज्ञान से संबंधित दिलचस्प वीडियो सौंपे थे. विजेता के नाम की घोषणा सिलिकॉन वैली में 4 नवम्बर को की जाएगी. विजेता को कॉलेज छात्रवृत्ति के रूप में 250,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 1.85 करोड़ रुपये) की राशि दी जाएगी. उस विजेता छात्र को इसके लिए प्रेरित करने और उसे तैयार करने वाले विज्ञान शिक्षक को इनाम स्वरूप 50,000 अमरीकी डॉलर की राशि दी जाएगी. विजेता छात्र के स्कूल को 100,000 अमरीकी डॉलर की लागत वाली एक अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला मिलेगी.


दिल्ली में कोरियाई युद्ध संग्रहालय बनाने पर सहमति

दिल्ली में कोरियाई युद्ध संग्रहालय बनाने पर दक्षिण कोरिया और भारत में सहमति हुई है. दिल्ली सरकार मध्य दिल्ली में पहले ही इसके लिए एक स्थान तय कर चुकी है. भारत ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध के दौरान चिकित्सा सहायता भेजी थी और इस युद्ध में भाग ले चुके कोरियाई सैनिकों का भारत से एक जुड़ाव है.


माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक पॉल एलन का निधन

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. ऐलन ने अपने बचपन के दोस्त बिल गेट्स के साथ मिलकर साल 1970 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. एलन ने हाल ही में कहा था कि उन्हें 9 साल पहले हुआ लिम्फोमा (ब्लड कैंसर) दोबारा से लौट आया है.

पॉल एलन: एक दृष्टि

  • फोर्ब्स ने एलन की नेटवर्थ 20.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.49 लाख करोड़ रुपए) आंकी है.
  • वह एलन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में भी काफी सक्रिय थे.
  • उन्होंने अमेरिका में दो स्पोर्ट्स टीम सिएटल हॉक्स और पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स को खरीदा था. सिएटल साउंडर्स नाम की फुटबॉल टीम में हिस्सेदारी थी.
  • एलन ने स्ट्रेटोलॉन्च नाम की एक स्पेस कंपनी भी बनाई थी. इसी कंपनी ने दुिनया का सबसे बड़ा प्लेन बनाया था, हालांकि ये प्लेन कभी उड़ान नहीं भर सका. इस प्लेन का मोजाव एयर और कैलिफोर्निया के स्पेस पोर्ट में टेस्ट हो चुका है.
  • एलन ने 1983 में माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर ‘वल्कन इंक’ नाम की कंपनी बनाई. वह अपने बिजनेस और चैरिटी के कामों को वल्कन इंक नाम की कंपनी से मैनेज करते थे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अफ़गानिस्तान के 30 लाख लोग भुखमरी के कगार पर: संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यदि अफ़गानिस्तान के 30 लाख लोगों के लिए फ़ौरन भोजन की व्यवस्था नहीं की जाती है तो उन्हें अकाल जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है. उत्तरी और पश्चिमी अफ़गानिस्तान में सूखे की मार से फ़सल बर्बाद हो गई है. पालतू जानवरों और जलापूर्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है और हज़ारों, लाखों लोग बेघर हुए हैं.

पत्रकार जमाल खाशोगी मामला: सऊदी अरब ने तुर्की के जांचकर्ताओं को इस्ताम्बुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने और लापता पत्रकार जमाल खशोगी को तलाश करने की अनुमति दे दी है. पत्रकार खशोगी अमरीकी निवासी है और सऊदी अरब के कड़े आलोचक है. वे तुर्की के इस्‍ताम्‍बुल में सऊदी महावाणज्‍य दूतावास में 2 अक्‍टूबर 2018 को दाखिल हुए और तभी से लापता हैं.

जीका वायरस को लेकर उच्चस्तरीय बैठक: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जीका वायरस को लेकर 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होने जीका वायरस के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए उठाये गये प्रयासों की जानकारी ली. राजस्थान जीका संक्रामक से सर्वाधिक प्रभावित राज्य में है.

भारत नेट परियोजना: भारत नेट परियोजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को मार्च 20119 तक डिजिटल कर दिया जाएगा. संचार मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा है कि भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) ने देश में सभी ढ़ाई लाख ग्राम पंचायतों को डिजिटल व्‍यवस्‍था के जरिये जोड़ने की भारत नेट परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.

सौभाग्य योजना: केन्द्र सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत हर घर को बिजली से जोड़ने में अग्रणी राज्यों के लिए सौ करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है. इस योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियों के अलावा कर्मचारी भी सामूहिक रूप से पचास लाख रुपये के पुरस्कार के पात्र होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2017 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी.

युवा ओलम्पिक खेल 2018: अर्जेन्टीना की राजधानी ब्‍यूनस आयरस में खेले जा रहे युवा ओलम्पिक खेलों में सूरज पवार ने पुरूषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स में भारत का खाता खोला. पवार ने दूसरे दौर में 20 मिनट 35.87 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया लेकिन सभी परिणामों को मिलाकर वह दूसरे स्थान पर रहे.

आईसीसी रैंकिंग: भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी ताजा विश्व रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं. जबकि पृथ्वी साव और ऋषभ पंत ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगायी है. साव 13 पायदान ऊपर 60वें स्थान पर पहुंच गये हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 23 स्थान की छलांग लगायी है और वह 62वें नंबर पर पहुंच गये हैं.

पाकिस्तान उपचुनाव: पाकिस्तान में हुए उपचुनावों में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘तहरीक ए इन्साफ’ को झटका लगा है, वहीं नेशनल असेंबली में अपनी सदस्य संख्या बढ़ाते हुए, अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन ने पांच और संसदीय सीटें अपने कब्जे में कर ली हैं.

भूटान में संसदीय चुनाव: भूटान में संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की 47 सीटों के लिए 18 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. भूटान के संविधान के अनुसार पहले दौर में सबसे अधिक वोट पाने वाले दो राजनीतिक दल अंतिम दौर के चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं. पहले दौर में पिछले महीने चुनाव हुए थे, जिसमें ड्रुक न्यामरूप शोगपा को सबसे अधिक मत मिले थे. ड्रुक फुन्सम शोगपा दूसरे स्थान पर रही थी. सत्तारूढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे स्थान पर थी.

भारत-चीन आंतरिक सुरक्षा पर समझौता करेंगे: भारत और चीन 22 अक्टूबर को आंतरिक सुरक्षा सहयोग समझौते पर दस्तखत करेंगे. पहली बार भारत और चीन के बीच ऐसा समझौता होगा. इससे दोनों देशों के बीच नए सिरे से एक दोपक्षीय संबंध की शुरुआत होगी. भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच दो महीने तक भारत-भूटान और चीन के तिहरे जंक्शन डोकलाम में चले गतिरोध के एक साल बाद यह कदम उठाया जा रहा है.