राष्ट्रीय स्तर पर कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी 9,750 रुपये प्रति माह निर्धारित करने की सिफारिश

सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति ने राष्ट्रीय स्तर पर कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी (National Minimum Wage- NMW) 9,750 रुपये प्रति माह (375 रुपये प्रतिदिन) निर्धारित करने की सिफारिश की है. वर्तमान में NMW 4,576 रुपये है. समिति ने विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर स्थानीय स्थितियों के मुताबिक मजदूरी 8,892 रुपये से 11,622 रुपये प्रति माह (342 से 447 रुपये रोजाना) रखने का सुझाव दिया है. साथ ही शहरी इलाकों के मजदूरों के लिए प्रति माह 1,430 रुपये का आवास का किराया भी अतिरिक्त देने की सिफारिश की गई है.

अनूप सत्पथी के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति
सरकार ने 2018 में वीवी गिरि नैशनल लेबर इंस्टीट्यूट (VVGNLI) के फेलो अनूप सत्पथी के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी. समिति का काम राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए नया तरीका तय करना था, जिसकी रिपोर्ट को हाल ही में सार्वजनिक की गई है.

जर्मनी ने परमाणु समझौते से हटने की अमरीकी अपील नामंजूर की

जर्मनी ने ईरान परमाणु समझौते से हट जाने के अमरीकी अपील को नामंजूर कर दिया है. अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने युरोपीय देशों से ईरान परमाणु समझौते से हट जाने की अपील की थी.

जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने 2015 के ईरान परमाणु समझौते को उचित ठ‍हराया. इस समझौते के तहत ईरान पर प्रतिबंध समाप्त किए जाने की शर्त पर उसने अपने परमाणु कार्यक्रम से पूरी तरह पीछे हटने पर सहमति व्यक्त की थी.

अमरीकी में राष्ट्रीय आपात-काल की घोषणा

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने 15 फरवरी को देश में राष्ट्रीय आपात-काल की घोषणा की. मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन के आवंटन पर विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी से सहमति नहीं बन पाने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

ट्रंप संघीय सैन्य निर्माण और मैक्सिको से नशीले पदार्थों को आने से रोकने के लिए दीवार बनाने के वास्ते अरबों डॉलर जुटाने के लिए कार्यकारी शक्ति का इस्तेमाल करेंगे. डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटरों ने ट्रम्प के इस कदम को अदालत में चुनौती देने की बात कही है.


प्रधानमंत्री ने झांसी में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 फरवरी को उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी.

झांसी में रक्षा गलियारे की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने झांसी में रक्षा गलियारे (कॉरिडोर) की आधारशिला रखी. रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार देश में दो रक्षा कॉरिडोर स्थापित करने का फैसला किया है. एक तमिलनाडु में और दूसरा उत्तर प्रदेश में. झांसी उत्तर प्रदेश के रक्षा कॉरीडोर के केंद्रों में से एक है.

अन्य विकास परियोजनाएं: एक दृष्टि

  • प्रधानमंत्री ने 297 किलोमीटर लंबे झांसी-खैरार रेल सेक्‍शन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया.
  • पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई पश्चिमी-उत्‍तर अन्‍तर-क्षेत्रीय बिजली पारेषण लाइन राष्‍ट्र को समर्पित की.
  • पहाड़ी बांध आधुनिकीकरण परियोजना का भी उद्घाटन किया. यह बांध धसान नदी पर बनाया गया है.
  • बुंदेलखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पाइप लाइन के जरिए पानी की आपूर्ति योजना का शिलान्‍यास भी किया.
  • झांसी-माणिकपुर और भीमसैन-खैरार सेक्‍शन पर 425 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग के दोहरीकरण की परियोजना की आधारशिला रखी.

विदर्भ ईरानी कप खिताब का लगातार दूसरी बार विजेता बना

विदर्भ ने शेष भारत एकादश को हराकर ईरानी कप क्रिकेट 2019 खिताब का लगातार दूसरी बार जीत लिया है. नागपुर में 16 फरवरी को इस मैच के पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर खिताब अपने नाम किया. विदर्भ ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जनवरी में निर्यात में 3.74 फीसद वृद्धि: वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में देश का निर्यात 3.74 फीसद बढ़कर 26.36 अरब डालर रहा. इस महीने आयात 41 अरब डालर रहा. इससे व्यापार घाटा कम होकर 14.73 अरब डालर पर आ गया.

यरुशमल को इजरायल और फिलिस्तीन की संयुक्त राजधानी होना चाहिए: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यरुशमल को इजरायल और फिलिस्तीन की संयुक्त राजधानी होना चाहिए. श्री गुटेरेस ने वर्ष 1975 में गठित फिलिस्तीन के मौलिक अधिकारों की समिति को संबोधित करते हुए यह बात कही.

‘गारमेन्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2019’ का आयोजन: एशिया का सबसे बड़ा टेक्सटाईल एवं गारमेन्ट एक्सपो ‘गारमेन्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2019’ का आयोजन 22 से 25 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में किया जायेगा. इस एक्सपो में देश विदेश से 800 से अधिक कंपनियां लेदर, एम्ब्रोयडरी, टेक्सटाईल, लौंडरी फयुजिंग, प्रिंटीग, फैब्रिक्स, एसेसरीज, सॉफ्टवेयर सौल्यूशन से संबंधित 1200 से ज्यादा उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे.

फुटबॉल विश्व कप 2030 के मेजबानी की संयुक्त दावेदारी: अर्जेंटीना, चिली, पराग्वे और उरूग्वे फुटबॉल विश्व कप 2030 की मेजबानी की संयुक्त दावेदारी पेश करेंगे. अर्जेंटीना और उरूग्वे ने 2017 में ही दावेदारी पेश की थी लेकिन पराग्वे बाद में इससे जुड़ा. उरूग्वे ने 1930 में पहले विश्व कप की मेजबानी की थी जबकि चिली में 1962 और अर्जेंटीना ने 1978 में मेजबानी की थी.