पुलित्जर पुरस्कार 2019 के विजेताओं के नाम की घोषणा

पुलित्जर पुरस्कार की प्रशासक डेना कैनेडी ने 16 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में वर्ष 2019 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए. इस वर्ष का पुलित्जर पुरस्कार समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिया गया है. पढ़ें पूरा आलेख…»

‘गिलर्मो केनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार’ क्याव सो ओ और वा लोन को दिया जायेगा

UNESCO का ‘गिलर्मो केनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2019’ म्यांमार के पत्रकार क्याव सो ओ, और वा लोन (Kyaw Soe Oo & Wa Lone) को दिया जायेगा. क्याव सो ओ, और वा लोन ने म्यांमार के राखाइन राज्य में सेना द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों की हत्याएं और उत्पीड़न की जानकारी थी. पढ़ें पूरा आलेख…»

भारत और डेनमार्क में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिये समझौते को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 अप्रैल को भारत और डेनमार्क के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते को मंजूरी दी. इस समझौते में अपतटीय पवन ऊर्जा पर जोर दिया गया है. इस समझौते पर नयी दिल्ली में मार्च 2019 में हस्ताक्षर किये गये थे. बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा डेनमार्क के ऊर्जा मंत्रालय (मिनिस्ट्री आफ एनर्जी, यूटिलिटीज एंड क्लाइमेट) के बीच हुए समझौते को मंजूरी दी.

समझौते के अनुसार भारत-डेनिश अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं, पवन, सौर और पनबिजली परियोजनाओं को एक जगह लगाने, भंडार प्रौद्योगिकी, परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास, कौशल विकास आदि पर जोर के साथ अक्षय ऊर्जा संसाधन आकलन पर काम करेगा.


चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका ‘मरीन र्लिजड’ बनाई

चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका ‘मरीन र्लिजड’ का सफल परीक्षण किया है. यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है. ‘मरीन र्लिजड’ का निर्माण चीन शिपबिलिं्डग इंडस्ट्री कॉपरेरेशन (CSIC) के तहत आने वाले वुचांग शिपबिलिं्डग इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा किया गया है. 1200 किलोमीटर की अधिकतम अभियान रेंज वाली मरीन र्लिजड को उपग्रहों के माध्यम से रिमोट कंट्रोल किया जा सकता है.


क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा

ICC क्रिकेट वनडे विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 15 अप्रैल को की गयी. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने इस टीम का चयन किया. पढ़ें पूरा आलेख…»


सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का समापन

सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का 14 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिँधू जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

मार्च में थोक महंगाई दर 3.18 फीसद: खाद्य उत्पादों एवं ईधन की कीमतें बढ़ने के कारण थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में तीन माह के उच्च स्तर 3.18 फीसद पर पहुंच गई. इससे पहले थोक मुद्रास्फीति फरवरी 2019 में 2.93 फीसद, जनवरी 2019 में 2.76 फीसद और दिसम्बर 2018 में 3.46 फीसद थी.

फ्रांस में ‘येलो वेस्ट’ अभियान के विरोध में घोषणाएँ: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पाँच महीने के राष्ट्रव्यापी ‘येलो वेस्ट’ अभियान के विरोध में प्रमुख नीतिगत घोषणाएँ करेंगे. उल्लेखनीय है कि फ्रांस सरकार द्वारा तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद पिछले वर्ष नवंबर से लोगों ने येलो वेस्ट आंदोलन किया था. सरकार ने हालांकि लोगों के विरोध-प्रदर्शन के चलते तेल की कीमतों में वृद्धि का फैसला रद्द कर दिया था और अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अन्य उपाय किये थे.

भारतीय थल सेना और तटरक्षक बल का संयुक्‍त अभ्‍यास कार्यक्रम: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सेना भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्‍त परिक्षण और अभ्‍यास कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है. जनरल रावत ने कहा कि वीरा पोत समुद्री सीमाओं की निगरानी प्रभावी ढ़ंग से करने में तटरक्षक के लिए मददगार होगा. 97 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा यह पोत हथियारों तथा अग्नि नियंत्रण प्रणाली से लैस है.