प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस को राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उसकी पहली यात्रा पर रवाना किया. यह ट्रेन बनारस से दिल्ली के बीच चलेगी. यह सफर आठ घंटे में पूरा करेगी. 17 फरवरी से आम लोगों के लिए इसका नियमित संचालन शुरू होगा और यह सोमवार तथा गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में शेष पाँच दिन चलेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस: एक दृष्टि

  • वंदे भारत एक्सप्रेस नाम देने से पहले यह ‘ट्रेन-18’ नाम से जानी जाती थी.
  • यह देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड रेलगाड़ी है.
  • इसे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया गया है.
  • 100 करोड़ रुपये की लागत से महज़ 18 महीनों में तैयार किया गया है.
  • यह एक हाई-टेक, ऊर्जा-कुशल, खुद से चलने वाला या बिना इंजन के चलने वाला ट्रेन है.
  • यह स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है. इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं.
  • इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटे है.
  • यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर सेल्फ-प्रोपेल्ड मोड में चलती है.
  • ट्रेन में अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं और इसके सभी कल-पुर्ज़े विश्वस्तरीय हैं.

भारत ने पाक का सर्वाधिक वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस लेने का निर्णय लिया

भारत ने पाकिस्तान से सर्वाधिक वरीयता प्राप्त राष्ट्र (Most Favoured Nation- MFN) का दर्जा वापस लेने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 फरवरी को हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

भारत ने व‍िश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) के गठन के एक वर्ष बाद 1996 में पाकिस्तान को यह दर्जा दिया था. पाकिस्तान ने अभी तक भारत को MFN का दर्जा नहीं दिया है.

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद आतंवादी द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) काफिले पर किये गये हमले के परिपेक्ष्य में भारत ने यह निर्णय लिया है.

क्या है MFN का दर्जा?
WTO के नियमों के आधार पर व्यापार में MFN का दर्जा दिया जाता है. इसमें MFN राष्ट्र को भरोसा दिलाया जाता है कि उसके साथ भेदभाव रहित व्यापार किया जाएगा. जब किसी देश को यह दर्जा दिया जाता है तो उससे उम्मीद की जाती है कि वह शुल्कों में कटौती करेगा. अलावा उन दोनों देशों के बीच कई वस्तुओं का आयात और निर्यात भी बिना किसी शुल्क के होता है.

मिश्र की संसद ने राष्ट्रपति का कार्यकाल बढ़ाया

मिश्र की संसद ने राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के कार्यकाल की सीमा बढ़ाने के लिए संविधान संशोधन को मंजूरी दी है. इस संविधान संशोधन के बाद उन्हें 2034 तक अपने पद पर बने रहने की अनुमति मिल गई है. 14 फरवरी को 596 सदस्यीय संसद के 485 सदस्यों ने इस संशोधन का समर्थन किया.


नासा ने मंगल पर ऑपर्टूनटी रोवर मिशन की समाप्ति की घोषणा की

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने मंगल ग्रह पर अपने ऑपर्टूनटी रोवर मिशन की समाप्ति की घोषणा कर दी है. यह 15 साल तक मंगल पर रहा है. रोवर के साथ संचार संपर्क टूट जाने के बाद इस मिशन की समाप्ति की घोषणा की गई. रोवर ने पिछली बार 10 जून 2018 को पृथवी के साथ संचार किया था. इसके बाद ग्रह पर आए रेतीले तूफान के कारण सौर ऊर्जा संचालित रोवर से संपर्क टूट गया और करीब आठ महीने तक इससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. नासा ने जुलाई 2003 में ‘ऑपर्टूनटी रोवर’ मिशन को मंगल ग्रह पर भेजा था.


नासा ने 2023 में एक नए अंतरिक्ष दूरदर्शी को जारी करने की घोषणा की

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने वर्ष 2023 में एक नए अंतरिक्ष दूरदर्शी को जारी करने की 14 फरवरी को घोषणा की है. यह अंतरिक्ष दूरदर्शी ब्रह्माण्ड के इतिहास के सबसे शुरुआती क्षणों की झलक पेश करेगा और हमारे अंतरिक्ष के ग्रहों में जीवन के घटकों पर रोशनी डालेगा. यह दूरदर्शी ऐसे प्रकाश में भी आसमान में देखने में सक्षम होगा जिसमें मानव नेत्र नहीं देख सकते. नासा के अनुसार स्पेक्ट्रो-फोटोमीटर फॉर द हिस्ट्री ऑफ द यूनिवर्स, एपक ऑफ रिआयनाइजेशन एंड आइसेस एक्सप्लोरर मिशन 24.2 करोड़ डॉलर की लागत वाला दो साल का मिशन है.


प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना की शुरुआत

‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना’ की शुरुआत 15 फरवरी से हो गयी है. देश के असंगठित क्षेत्र के करीब 42 करोड़ कामगारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है. इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन सुनिश्चित की गई है. पेंशन प्राप्त कर रहे कामगार की मृत्यु के बाद पेंशन की आधी धन-राशि उनके पति या पत्नी को दी जाएगी.

अहर्ता: इस योजना में उन कामगारों को पेंशन दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 रुपये या इससे कम है और जो 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं.
अंशदान: यह योजना स्वैच्छिक और अंशदान पेंशन योजना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपनी आयु के अनुसार 55 रुपये से 100 रुपये मासिक अंशदान करना होगा. इसमें उतनी ही धन-राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाएगी.


FIH ने नीदरलैंड की इवा डि गोएडे और बेल्जियम के आर्थर वेन डोरेन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना

अंतरराष्टूीय हॉकी महासंघ (FIH) ने नीदरलैंड की इवा डि गोएडे और बेल्जियम के आर्थर वेन डोरेन को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. डि गोएडे को वर्ष की ‘सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ जबकि बेल्जियम के वेन डोरेन को लगातार दूसरे वर्ष साल का ‘सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी’ चुना गया. FIH ने इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को 1998 में शुरू किया था. अब तक कोई भी भारतीय हॉकी खिलाड़ी इसे हासिल नहीं कर पाया है.


चुनाव आयुक्त के रूप में सुशील चंद्र की नियुक्ति

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के पूर्व अधिकारी सुशील चंद्र को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. चंद्र को चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की घोषणा 14 फरवरी को की गई. वह IRS, 1980 बैच के अधिकारी रहे हैं. चंद्रा फिलहाल केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष हैं.

सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के बाद से तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद खाली था. चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं. चंद्रा के अलावा अशोक लवासा चुनाव आयुक्त हैं.


15 फरवरी: अन्तर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को बाल कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है. बच्चों में होने वाला सबसे ज्यादा कैंसर ब्लड कैंसर या ल्यूक्यूमिया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की भारत यात्रा: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री तीन दिवसीय यात्रा पर 17 फरवरी को भारत आ रहे हैं. उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है.

भारत ने पाकिस्तान स्थित उच्चायुक्त को दिल्ली बुलाया: भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ‘विचार-विमर्श’ के लिए नई दिल्ली बुलाया है. जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में CRPF काफिले पर हुए हमले में कई जवान शहीद हो गए थे.

भारत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद संधि के लिए दबाव बनाएगा: भारत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद संबंधी मसौदा संधि को जल्द अंगीकार करने के लिये दबाव बनायेगा. यह मसौदा 1986 के बाद से संयुक्त राष्ट्र में लंबित है. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यह बात बतायी.

विदेशमंत्री की बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की यात्रा: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की चार दिवसीय यात्रा पर 16 फरवरी को रवाना हो रही हैं. विदेश मंत्री 16 से 17 फरवरी तक बुल्गारिया, 17 से 18 फरवरी तक मोरक्को में रहेंगी. अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव में वे 18 से 19 फरवरी तक स्पेन की यात्रा पर जाएंगी. वह स्पेन के विदेश मंत्री जोसेफ बोरेल फोंटेलिस के निमन्त्रण पर वहां जा रही हैं. इस यात्रा के दौरान स्पेन सरकार उन्हें प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रास ऑफ द आर्डर ऑफ सिविल मेरिट’ सम्मान प्रदान करेगी.

क्यूबा ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी: क्यूबा ने मानवीय सहायता के बहाने वेनेजुएला में संभावित अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी और घातक परिदृश्य को टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया है.

ब्रिटेन संसद में ब्रेक्जिट प्रस्ताव के विरोध में मत: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे को ब्रेक्जिट (ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से अलग होना) मुद्दे पर हाउस ऑफ कॉमन्स में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. प्रस्ताव के विरोध में 303 और समर्थन में 258 वोट पड़े. विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बन ने सुश्री मे से मुलाकात की और बताया कि उनकी ब्रेक्जिट नीति नाकाम हो गई है.