भारत ने सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किया

भारत ने 15 अप्रैल को सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से किया गया. पढ़ें पूरा आलेख…»

टाइगर वुड्स ने 15 अप्रैल को अपने करियर 5वां मास्टर्स खिताब जीता

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने 15 अप्रैल को अपने करियर 5वां मास्टर्स खिताब जीता. वुड्स ने आखिरी बार वर्ष 2008 में यूएस ओपन के रूप में कोई मेजर खिताब जीता था. पढ़ें पूरा आलेख…»

भारत के शेयर बाजार का प्रदर्शन कई बड़े पूंजी बाजारों से बेहतर

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन पिछले वित्त वर्ष कई बड़े पूंजी बाजारों से अच्छा रहा. मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने 17.3 प्रतिशत का रिटर्न, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी के 14.9 प्रतिशत के मुकाबले बेहतर है.

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, ब्राजील, जापान, दक्षिण कोरिया तथा हांगकांग के मुकाबले बेहतर है. बाजार से बढ़ी हुई मात्रा में कोष जुटाने के साथ भारत में पूंजी बाजार का आकार 2018-19 में बढ़ा. यह 6 प्रतिशत बढ़कर 151 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया. इसके अलावा, म्यूचुअल फंड की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 11.4 प्रतिशत बढ़कर 24 लाख करोड़ रुपये पहुंच गयी. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश बढ़कर 30 लाख करोड़ के करीब पहुंच गई.


अमेरिकी सीमा पर एक छोटी लड़की की रोने की तस्वीर ने ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो’ पुरस्कार जीता

अमेरिकी सीमा पर एक छोटी लड़की की रोने की तस्वीर ने प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो’ पुरस्कार जीता है. यह तस्वीर उस वक्त ली गई थी, जब बच्ची और उसकी मां को अमेरिकी अधिकारी हिरासत में लेकर उनकी जांच कर रहे थे.
पढ़ें पूरा आलेख…»


7 से 13 अप्रैल: विश्व एलर्जी सप्ताह

विश्व एलर्जी संगठन (World Allergy Organization) ने 7 से 13 अप्रैल तक विश्व एलर्जी सप्ताह का आयोजन किया. इस वर्ष यानी 2019 के विश्व एलर्जी सप्ताह की थीम ‘The Global Problem of Food Allergy’ है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किये कई महत्वपूर्ण फैसले: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और डेनमार्क के बीच सहयोग के समझौते को मंजूरी दे दी है. मंत्रिमंडल ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय में एक उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद के सृजन को भी मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जीएसएलवी उपग्रह प्रक्षेपण यान कार्यक्रम के चौथे चरण को जारी रखने की स्वीकृति दे दी है.

भूटान सरकार BBIN पहल के लिए विधेयक लायेगी: भूटान सरकार बंग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के बीच सड़क और रेल संपर्क बढ़ाने (BBIN पहल) के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए अपनी संसद के ऊपरी सदन में विधेयक लायेगी. भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोते शेरिंग की बंगलादेश यात्रा के अवसर पर बंगलादेश के विदेश सचिव शाहिदुल हक ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में सड़क और रेल संपर्क में सुधार के लिए चारों देशों की यह बहुत बड़ी पहल है.

फिनलैंड चुनाव में SDP की जीत: फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी (SDP) को जीत हासिल हुई है. एंटी रिनी के नेतृत्व वाली SDP को 200 सदस्यों वाली संसद में 40 सीटें हासिल हुई हैं जबकि दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें मिली हैं. नेशनल कॉलिशन पार्टी ने 38 सीटें जीती हैं जबकि सत्तारूढ़ सेंटर पार्टी को 31 सीटें मिली हैं. सोशल डेमोक्रैट्स 16 वर्षों में पहली बार सरकार का नेतृत्व करेंगे.

सूडान में असैन्य सरकार बनाने के लिए बातचीत करें: अमरीका, ब्रिटेन और नॉर्वे ने कहा है कि अब समय आ गया है जब सूडान के सैनिक शासकों को देश में असैन्य सरकार बनाने के लिए अन्य राजनीतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए. सूडान में पिछले तीस वर्षों से शासन कर रहे उमर अल बशीर को सेना ने पद से हटा दिया. बशीर पर भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था नष्ट करने का भी आरोप है.