राष्ट्रपति ने राज्यसभा में चार सदस्यों को मनोनीत किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 14 जुलाई को राज्यसभा के लिए चार जानी-मानी हस्तियों का मनोयन किया. केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति ने इन सदस्यों को मनोनीत किया है. मनोनीत किये गये नए सदस्य इस प्रकार हैं:

  1. राम सकल: उत्तर प्रदेश के राम सकल ने दलित समुदाय के कल्याण एवं बेहतरी के लिए काम किया है. एक किसान नेता के रूप में उन्होंने किसानों, श्रमिकों के कल्याण के लिए काम किया. वे तीन बार सांसद रहे और उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज का प्रतिनिधित्व किया.
  2. राकेश सिन्हा: राकेश सिन्हा दिल्ली स्थित विचार समूह ‘इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन’ के संस्थापक और मानद निदेशक हैं. वे दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सदस्य हैं.
  3. रघुनाथ महापात्र: रघुनाथ महापात्र का पारंपरिक स्थापत्य और धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी के सौंदर्यीकरण कार्य में हिस्सा लिया. उनके प्रसिद्ध कार्यों में छह फुट लंबे भगवान सूर्य की संसद के सेंट्रल हाल में स्थित प्रतिमा और पेरिस में बुद्ध मंदिर में लकड़ी से बने बुद्ध हैं.
  4. सोनल मानसिंह: सोनल मानसिंह प्रसिद्ध भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्यांगना हैं और छह दशकों से इस क्षेत्र में योगदान दिया है.

महत्वपूर्ण तथ्य: संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में इन चार लोगों को मनोनीत किया है. इस अनुच्छेद (अनुच्छेद 80) में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है. इनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं. राज्यसभा के सदस्यों की वर्तमान संख्या 245 है, जिनमें से 233 सदस्य राज्यों और संघ राज्यक्षेत्र दिल्ली तथा पुडुचेरी के प्रतिनिधि हैं और 12 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत हैं. राष्ट्रपति को साहित्य, विज्ञान, कला या समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले या कोई विशिष्ट योग्यता रखने वाले 12 लोगों को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है.

उत्तर प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14-15 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास: प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया. यह एक्‍सप्रेस-वे राजधानी लखनऊ को पूर्वांचल के गाजीपुर जिले से जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 340 किमी है. इसके बन जाने के बाद लखनऊ के चांद सराय से गाज़ीपुर के हैदरिया तक की दूरी में बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, मऊ की भी रफ़्तार बढ़ जाएगी.

वाराणसी में कई परियोजनाओं का शुभारंभ: प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने कचनार राजातालाब से क्षेत्र के लिए कुल 937 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने इस क्रम में वाराणसी नगर गैस वितरण परियोजना को राष्‍ट्र को समर्पित किया और वाराणसी-बलिया ईएमयू शुरू की. वेपंचकोसी परिक्रमा मार्ग और स्मार्ट सिटी मिशन तथा नमामि गंगे के अंतर्गत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखा.

बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित: प्रधानमंत्री ने मिर्ज़ापुर में बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया. इस परियोजना से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बेहतर बनेगी. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार का संयुक्त प्रयास है. यह नहर 171 किलोमीटर लंबी है। उन्होंने मिर्जापुर चिकित्सा कॉलेज की भी आधारशीला रखी और 100 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का उद्धघाटन किया.

दिल्ली सरकार लोक सेवाओं को लोगों के घरों पर उपलब्ध कराएगी

दिल्ली सरकार अगस्त 2018 से दिल्लीवासियों को जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड जैसी 100 लोक सेवाओं को लोगों के घरों पर उपलब्ध कराएगी. राज्य मंत्रिमंडल की हाल ही में हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी थी. इस सेवा के लिए नागरिकों से 50 रुपये, सुविधा शुल्क वसूलने के प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. दिल्ली सरकार ने एक एजेंसी को यह काम सौंपने के प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह कंपनी राष्ट्रीय राजधानी में परियोजना के क्रियान्वयन के लिए बिचौलिये का काम करेगी.


फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम तीसरे स्थान पर

फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 में तीसरे स्थान के लिए 14 जुलाई को खेले गये मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से पराजित कर दिया. बेल्जियम का विश्व कप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बेल्जियम ने इंग्लैंड को ग्रुप चरण में भी 1-0 से हराया था. ‘रेड डेविल्स’ के नाम से मशहूर बेल्जियम विश्व कप के इतिहास में ऐसी चौथी टीम बन गयी है जिसने छह मैच जीते लेकिन विश्व कप उसके हाथ नहीं लगा. पोलैंड (1974, तीसरा), इटली (1990, तीसरा) और हॉलैंड (2010, उपविजेता) के साथ भी पहले ऐसी स्थिति रही थी.

जानिए फीफा विश्वकप की पूरी जानकारी

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

कुलपतियों और निदेशकों की एक दिन की बैठक: उच्च शिक्षा के 19 केन्द्रीय संस्थानों के कुलपतियों, निदेशकों और प्रमुखों की एक दिन की बैठक 14 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया. यह बैठक केन्‍द्रीय विश्‍व‍ विद्यालयों तथा उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के प्रमुखों के साथ राष्‍ट्रपति श्री कोविंद की नियमित वार्ता का हिस्‍सा थी. राष्‍ट्रपति 146 केन्‍द्रीय विश्‍व‍ विद्यालयों तथा उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के विजिटर हैं.

रूस के साथ एस-400 ट्रम्‍फ वायु रक्षा मिसाइल सौदा: रक्षामंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा है कि रूस के साथ एस-400 ट्रम्‍फ वायु रक्षा मिसाइल सौदे पर बातचीत रूस पर अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद जारी रहेगी. रक्षामंत्री ने कहा कि रूस के साथ भारत के रक्षा संबंध दशकों पुराने हैं और सरकार ने हाल में भारत आए अमरीकी सांसदों के प्रतिनिधि मंडल को इस बारे में स्‍पष्‍ट कर दिया है.

भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 86 रन से पराजित कर दिया. इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पहला वनडे में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से पराजित किया था.

डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍लादिमीर पुतिन शिखर बैठक: अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच शिखर बैठक 16 जुलाई को फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में आयोजित की जाएगी.

जापान में बाढ़ का कहर: जापान में भारी बारिश व बाढ़ के कारण सैकडों लोगों की मौत हो गयी. यहाँ लापता लोगों को खोजने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इस बचाव अभियान के लिए 81 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है और लगभग 73,000 सैनिक, पुलिस व दमकलकर्मी इस अभियान में लगे हुए हैं.